Shaktiman Movie New Update: अगले Shaktiman बनेंगे Kartik Aryan

Mukesh Khanna Statement on Shaktiman Character of Ranveer Singh
 
mukesh khanna statement on shaktiman character of ranveer singh

Mukesh Khanna Latest News

Who is Next Shaktimaan 

Shaktiman Movie New Update:  क्या आपको पता है की, दो साल पहले Mukesh Khanna ने Shaktimaan फिल्म अनाउंस की थी. जिसे सोनी पिक्चर्स प्रोड्यूस करने वाली थी. फिर खबर आती है कि इस मूवी में Ranveer Singh को बतौर 'शक्तिमान' कास्ट किया जाएगा. फिर मुकेश ने रणवीर को लेकर कई तरह के स्टेटमेंट दे दिए. उन्होंने कहा कि रणवीर, शक्तिमान के रोल करने के लायक नहीं है. उसके बाद ख़बरें आई की टाइगर श्रॉफ को शायद शक्तिमान के लिए कास्ट किया जा सकता है. जिसपर भी मुकेश खन्ना satisfied नहीं हुए और टाइगर श्रॉफ को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ कहा, लेकिन अब फाइनली बताया जा रहा है कि 'शक्तिमान' के रोल में रणवीर या टाइगर नहीं बल्कि Kartik Aaryan को कास्ट किया जा सकता है. अब इसके पीछे की आखिर क्या वजह हो सकती है, चलिए जानते हैं. 

शक्तिमान पर मुकेश ने क्या क्या बयान दिए 

तो भाई मुकेश कई दिनों से 'शक्तिमान' को लेकर तरह-तरह के बयान देते आए हैं. कभी वो इसके बजट को लेकर बात करते हैं तो कभी इसकी कास्टिंग को लेकर. ख़बरें थी कि इस फिल्म में Ranveer Singh 'शक्तिमान' बनने वाले हैं. और काफी टाइम पहले फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र भी आया था. लेकिन उसके बाद महीनों तक इस पिक्चर को लेकर कोई अपडेट नहीं आया. मुकेश बस ये कहते रहे कि फिल्म बड़े बजट की है इसलिए टाइम लग रहा है. फिर कहा कि रणवीर सिंह इस रोल के लायक नहीं है. तमाम तरह के बयान दिए. लेकिन 'शक्तिमान' फिल्म के डेवलपमेंट पर कोई खबरें नहीं आईं.

shaktiman movie new update

वहीँ मुकेश ने पहले रणवीर सिंह और उनके वायरल फोटोशूट को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, कि उनकी इमेज शक्तिमान वाली नहीं रही. कभी कहते हैं कि रणवीर 'शक्तिमान' के रोल में फिट नहीं होंगे. फिर हाल ही में वो टाइगर श्रॉफ को लेकर भी बयान देते रहे. उन्होंने एक इंटव्यू में कहा कि बच्चों की नज़र में टाइगर श्रॉफ अभी खुद बच्चें हैं तो उनको इस रोल में कोई सीरियस भी नहीं लेगा. ख़ैर, जानकारी थी की सोनी पिक्चर्स फिल्म को लेकर काफी सीरियस था. तभी तो उस वक्त खबर आई कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए बासिल जॉसफ को चुना गया है. जिन्होंने 'मिन्नल मुरली' नाम की मलयालम सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट की थी. वहीँ 2022 में सोनी पिक्चर्स इंडिया ने फिल्म की अनाउंसमेंट भी की थी. 

क्या अगले शक्तिमान होंगे कार्तिक 

कहा गया कि हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म को 200-300 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जाएगी. लेकिन दो साल से फिल्म को लेकर कोई solid information नहीं आई. दरअसल, अभी रेडिट पर एक थ्रेड वायरल हो रही है. जिसमें बताया गया है कि कार्तिक आर्यन को 'शक्तिमान' के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन कार्तिक अभी अपने दूसरे कमिटमेंट्स में बिज़ी हैं. इसलिए वो अभी 'शक्तिमान' के ऑफर पर सोच रहे हैं. उन्होंने फाइनल कुछ भी नहीं किया है. हालांकि इस खबर को लेकर कहीं कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं है. और किसी भी तरह से इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

will kartik aryan become the next shaktiman

लोगों का कहना है कि कार्तिक आज के जनरेशन के बच्चों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. वहीँ उनकी पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी थिएटर्स में बहुत चली. यही वजह है कि मेकर्स ने कार्तिक को इस रोल के लिए अप्रोच किया होगा. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं कि जो कह रहे हैं कि कार्तिक को ये रोल नहीं लेना चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो उनका करियर खत्म हो सकता है. वहीँ बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो रणवीर सिंह को ही 'शक्तिमान' के लिए सही कास्ट बता रहे हैं. उनका कहना है कि कार्तिक आर्यन गंगाधर के रोल में तो अच्छे लगेंगे लेकिन उनके ऊपर 'शक्तिमान' का किरदार सूट नहीं करेगा. फिलहाल जब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. 

क्या शक्तिमान नए युथ को आएगी पसंद 

ख़ैर, ये तो तय है कि 'शक्तिमान' फिल्म अगर आज के समय के हिसाब से नहीं बनी तो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आएगी. इसलिए ये ज़रूरी है कि मेकर्स इसकी कहानी के साथ-साथ इसके स्पेशल इफेक्ट्स और पोस्ट प्रोडक्शन पर ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान दें. क्यूंकि शक्तिमान से लोगों का नोस्टेलजिया जुड़ा हुआ है लेकिन फिर भी शक्तिमान फिल्म को पुराने पैटर्न पर ना बनाया जाए. मुकेश खन्ना की बात करें तो वो बीते कई दिनों से कई तरह के बयान दे रहे हैं. कभी रणवीर के विवादित फोटो शूट को लेकर तो कभी टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग को लेकर. 

अपने ही बयानों पर सफाई दे रहे मुकेश 

और उनके इन बयानों पर उन्हें इतना ज़्यादा ट्रोल किया जा रहा है कि इसके लिए उन्हें बीते दिनों सफाई तक देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वो खुद को किसी से बेहतर नहीं बताना चाहते. उन्होंने कहा कि अगला शक्तिमान वही बनेगा जो उस जैसा होगा. और उसकी लेगेसी को आगे ले जाएगा. तो इस वक्त ये कहना बहुत मुश्किल है, की आज की युथ को शक्तिमान के रूप में कोई सुपरहीरो मिलेगा या नहीं। और मुकेश खन्ना भी किसी एक्टर  को शक्तिमान के लिए कास्ट करने में satisfied होते है या नहीं। ये तो वक्त ही बताएगा। वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइये की आप किस एक्टर को शक्तिमान के रूप में देखना पसंद करेंगे।
 

Share this story