Mukesh Khanna Controversial Statement : मुकेश खन्ना को साउथ सुपरस्टार में क्यों दिखा शक्तिमान

Mukesh Khanna Statement on South Superstar For Shaktiman
 
mukesh khanna controversial statement

Supriya singh 

Mukesh Khanna Controversial Statement : मुकेश खन्ना, जिनका मानना है कि उनसे बेहतर शक्तिमान का रोल कोई भी दूसरा एक्टर नहीं निभा सकता. और अपने ऐसी सोंच की वजह से वो ऐसे अजीबोगरीब स्टेटमेंट देते रहते हैं, जिसके चलते उन्होंने कई ऐसे एक्टर्स का नाम लिया जिनके बारे में उनका मानना है कि वो शक्तिमान के लिए फिट नहीं है. वहीँ कई बार मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स को शक्तिमान के रोल के लिए फिट नहीं बताया है. और इसी कंट्रोवर्सी के चलते वो अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहते हैं. क्यूंकि मुकेश खन्ना को लगता है कि ‘शक्तिमान’ के लिए बॉलीवुड का कोई एक्टर परफेक्ट नहीं है, लेकिन अब उन्हें साउथ के हीरो में वो बात नजर आ गई है। जो शक्तिमान के कॅरक्टर में जान डाल सकता है.

शक्तिमान पर आया मुकेश का बयान 

तो 90 के दशक में जब पूरी दुनिया में सुपरमैन, बैटमैन, स्पाइडरमैन जैसे सुपहीरो का डंका बज रहा था, तब इंडिया में शक्तिमान सबका favourite था. और लोगों के प्यार की वजह से आज भी शक्तिमान बहुत ज्यादा पॉपुलर है जिसकी वजह से लोग अब इसे दोबारा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ टाइम पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि शक्तिमान के ऊपर एक फिल्म बनेगी जिसे 'सोनी' की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी. उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक टीजर भी रिलीज किया था. और माना जा रहा था कि  फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन इस बात की कोई confirmation नहीं हुई थी.

मुकेश खन्ना ने कब बनाई पहचान 

वैसे हम सब जानते हैं कि मुकेश खन्ना का शक्तिमान कॅरक्टर भारतीय टेलीविजन का एक आइकॉनिक हिस्सा बन चुका है। 90 के दशक में "शक्तिमान" शो ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का दिल जीता। मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के रूप में सुपरहीरो का एक नया मानक स्थापित किया। उनके एक्शन, Dialogue, और शक्तिमान की image ने उन्हें लाखों दिलों में जगह दिलाई। अब, जब हम शक्तिमान की बात करते हैं, तो मुकेश खन्ना का चेहरा हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है।

mukesh khanna controversial statement

लेकिन प्रॉब्लम ये है की मुकेश खन्ना नहीं चाहते की बॉलीवुड से कोई दूसरा शक्तिमान बने, जिसकी वजह है की उन्हें उस रोल के लिए कोई परफेक्ट नहीं लगता। लेकिन अगर हम अभी मौजूदा दौर की बात करें तो, इस हफ्ते हर कोई ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चा कर रहा है, तो अब मुकेश खन्ना ने भी इस मूवी के हीरो की तारीफ की है। जिसके बाद लोगों को उम्मीद हो गई है की मुकेश खन्ना को दूसरा शक्तिमान मिल गया. क्यूंकि मुकेश खन्ना ने कहा है कि अल्लू अर्जुन में शक्तिमान के किरदार को निभाने वाला टैलेंट है।

पुष्पा टू पर दिया रिव्यू

दरअसल, मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर फिल्म के बारे में बात की है। उन्होंने अपने वीडियो के टाइटल में लिखा , “पुष्पा टू मेरा रिव्यू। और इसमें उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, फिल्म सिर्फ पैसे से नहीं बनती, इसके लिए प्लानिंग की जरूरत होती। और ‘पुष्पा 2’ पर लगा एक-एक पैसा स्क्रीन पर दिख रहा है।

मुकेश ने की ओपनिंग सीन की तारीफ 

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने फिल्म के ओपनिंग सीन की तारीफ की है। अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए मुकेश ने उन्हें 10 में से 8-9 रेटिंग दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला पार्ट उन्होंने नहीं देखा है। इसलिए उन्होंने कहा की “मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी चाहिए, इसके अलावा, मैं ये कहना चाहता हूं कि उसके अंदर शक्तिमान बनने की क्षमता है। मैं ये नहीं कह रहा कि वो  ऐसा करने वाला है। मैं बस ये सुझाव दे रहा हूं कि ये उस पर अच्छा लगेगा। क्यूंकि उसकी पर्सनालिटी ऐसी है।

बॉलीवुड पर किया कटाक्ष

लेकिन मुकेश खन्ना सिर्फ अल्लू अर्जुन की तारीफ तक ही नहीं रुके, बल्कि इसके साथ साथ मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड पर भी कटाक्ष किया। मुकेश ने हिंदी फिल्ममेकर्स को सलाह दी कि वो साउथ सिनेमा से कुछ सीखें। वैसे फिल्म के बारे में मुकेश ने कुछ नेगेटिव नहीं कहा। उन्होंने कहा, “चाहे किसी सीरियल की टीआरपी हो या किसी फिल्म का बॉक्स-ऑफिस नंबर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर इस कमाई का जरिया सही नहीं है। आपने पहचान और पैसा कैसे कमाया, ये मायने रखता है। मुकेश ने आगे कहा, “उस सीन को देखें जहां कॅरक्टर अपनी प्रार्थना करने के लिए एक विदेशी आइलैंड पर एक शिवलिंग बनाते हैं। वे धर्म का सम्मान करते हैं। लेकिन आज का बॉलीवुड कंटेंट से नहीं बल्कि विवादों से पैसा कमाना चाहता है।

क्या है आपकी राय?

तो कहीं न कहीं मुकेश खन्ना ने अपनी बातों में ये क्लियर कर दिया कि उनका टारगेट सिर्फ शक्तिमान के कॅरक्टर को फिर से पर्दे पर लाना नहीं है, बल्कि वो चाहते हैं कि इस किरदार के जरिए बच्चों और युथ को good values का message मिले। वो चाहते हैं कि शक्तिमान का रोल एक मिसाल बने, जैसा कि उनकी पिछली पीढ़ी के बच्चों के लिए शक्तिमान था। तो अब सवाल आपसे है, की क्या आप भी मुकेश खन्ना के ideas से एग्री हैं? क्या अल्लू अर्जुन ही वो एक्टर हैं, जो शक्तिमान के किरदार को सही ढंग से पर्दे पर निभा सकते हैं? या फिर आपको लगता है कि इस रोल के लिए कोई और एक्टर हो सकता है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
 

Tags