Bollywood News Hindi : नताशा और हार्दिक के अलग होने वजह आई सामने

Natasha Like Post on Emotional Abuse Reddit
 

Natasha Like Post on Instagram

Bollywood Gossip Today

Hardik and Natasha Story

Bollywood News Hindi : जब भी किसी कपल का ब्रेकअप या डाइवोर्स होता है, तो हम बिना कुछ जाने हुए, बिना कुछ सोचे समझे सारी गलती लड़की पर थोप देते हैं. क्यूंकि लड़कियों पर गोल्ड डिगर, चीटर, सेल्फिश जैसे टैग जो लगे हुए हैं. पर कभी भी ये जानने की कोशिश नहीं करते हैं की सच में गलती लड़की की है भी या नहीं। और सेम ऐसा ही हुआ एक्ट्रेस नताशा और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के केस में. क्यूंकि जब से नताशा और हार्दिक का तलाक हुआ है, तब से लोग लगातार नताशा को ट्रोल कर रहे हैं, और वहीँ हार्दिक को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन उनके तलाक की वजह क्या है, ये किसी को नहीं पता, पर अभी हाल ही में नताशा ने कुछ ऐसा कर दिया की, जिससे नताशा की ट्रोलिंग, सिम्पथी में चेंज हो गयी.

हार्दिक पांड्या और नताशा का क्यों हुआ तलाक?

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा पांड्या का अब तलाक हो चुका है। और 18 जुलाई को उन्होंने अपने डाइवोर्स की अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद से ही नताशा और हार्दिक अलग रह रहे हैं। लेकिन  अभी उनके तलाक को एक भी महीना पूरा भी नहीं हुआ कि नताशा ने कुछ ऐसा कर दिया दिया। जिससे एक तरफ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग उनके फेवर में भी हैं. दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने नताशा को लेकर एक पोस्ट किया है। जिसमे उसने बताया है कि नताशा और हार्दिक के तलाक का रीज़न क्या है। यूजर ने रेडिट पर नतासा स्टेनकोविक द्वारा लाइक किए गए पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए।

hardik pandya and natasha wedding

और जितने भी पोस्ट नताशा ने लाइक किये थे, वो मोस्टली धोखाधड़ी और इमोशनल एब्यूज के बारे में थे। जिसके बाद यूजर ने इस पोस्ट का कैप्शन भी दिया की, “नतासा स्टेनकोविक ने धोखाधड़ी और इमोशनल एब्यूज के बारे में रील लाइक की।” साथ में सवाल भी पूछा कि क्या हार्दिक पांड्या ने उनके साथ चीटिंग की। अब इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोग नताशा के समर्थन में आ गए हैं। वहीं कुछ लोग तलाक के 1 महीने बाद ही ऐसी पोस्ट को लाइक करने को लेकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। पर यहां मैं आपको क्लियर कर दूँ की हम इस चीज़ को बिलकुल सपोर्ट नहीं कर रहे हैं की हार्दिक ने नताशा को धोखा दिया। बल्कि ये सारी बातें सोशल मीडिया पर हो रही हैं।

हार्दिक पर उठ रहे सवाल

लेकिन आपको ये भी बता दें की एक्ट्रेस नताशा ने इस पर अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन रेडिट की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। और इस पोस्ट के बाद लोगों में फिर से एक बार इनका रिलेशन लाइमलाइट में आ गया है. और फिर से यही सारे सवाल लोगों के जहन में हैं, की गलती किसकी है और किसकी वजह से ये रिश्ता टूटा। बहरहाल, आपको बता दें की नताशा इन दिनों अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने होमटाउन सर्बिया में अपनी छुट्टियों को एन्जॉय कर रही हैं। और वो वहां की अपडेट्स अपने सोशल मीडिया पर देती रहती हैं।

hardik and natasa divorce story

अभी हाल ही में 31 जुलाई को नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य के चौथे बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की थीं वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइये की आपको क्या लगता है की नताशा और हार्दिक के अलग होने की वजह कौन है. और नताशा के इन पोस्ट लाइक करने के बाद क्या आपको भी लगता है की नताशा के साथ गलत हुआ है?

Tags