Neena Gupta Life Story in Hindi: नीना गुप्ता ने जब Movie में Kissing Scene के बाद किया था Dettol से कुल्ला
Neena Gupta Biography in Hindi
Neena Gupta Movies
Dark Secrets of Bollywood
Bollywood Gossip Today : नीना गुप्ता काफी बोल्डनेस के साथ अपने life के experience को बताया करती हैं। उन्होंने जब पहली बार शूट के टाइम किश की थी, उसका एक्सपीरियंस भी उन्होंने शेयर किया है , टैलेंटेड एक्ट्रेस सिर्फ मूवीज में ही नहीं बल्कि OTT पर काफी अच्छा काम कर रही है , 'पंचायत' के सारे सीज़न्स में उनके रोल को काफी अप्रिशिएट किया गया है ।
कैसी रही नीना गुप्ता की स्ट्रगल लाइफ?
इस बात में कोई शक नहीं की वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस है , लेकिन यहाँ तक पहुँचने में उनको काफी मेहमत करनी पड़ी, और हर एक्टर ,कई उतार चढ़ाओ देखने के बाद ही ये मुकाम हासिल कर पते है, एक टाइम ऐसा भी आया जब उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था , वो हमेशा अपनी चीज़ों पर openly बात करती है, चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफ़ेशनल।
नीना गुप्ता ने कहा की कई बार उनको पैसों के लिए वो काम भी करने पड़ते थे जिनके लिए वो ready भी नहीं होती थी ,क्या ही किया जाये मजबूरी जो न करा ले इंसान से, इसके साथ ही उन्होंने एक और भी किस्सा बताया जब पहली बार उनको ऑनस्क्रीन अपने को-एक्टर को किस किया था। नीना गुप्ता उस टाइम की बोल्ड एक्ट्रेस हुआ करती थी , लेकिन ये सब करना उनके लिए आसान नहीं होता था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार किसिंग सीन करने का experience उनका बहुत बुरा था। इससे वो इतना परेशान हो गई थीं कि वो पूरी रात सो भी नहीं पायी थी । इतना ही नहीं उन्होंने डेटॉल से कुल्ला तक किया था।
नीना गुप्ता ने बताई फर्स्ट किसिंग की बात
नीना ने एक टीवी सीरियल में भी काम किया जिसका नाम दिल्लगी' था उन्होंने उस सीरियल में दिलीप धवन के साथ काम किया था, इस शो में उनका एक किसिंग सीन भी था, जिसके बारे में नीना ने बताया सीन में उनको दिलीप धवन को किश करनी थी ये करना उनके लिए काफी मुश्किल था. क्योंकि वो इसके लिए तैयार नहीं थीं। नीना ने कहा," मैं पूरी रात सो नहीं पाई थी। वो उनके दोस्त भी नहीं थे ,लेकिन फिर भी किश करना उस टाइम पर कहा ही नार्मल था , हम साथ काम करने वाले artist थे, फिजिकली और मेंटली में बिलकुल भी तैयार नहीं थी। में बहुत नर्वस थी, लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया।"
इतना ही नहीं बल्कि नीना ने बताया की उस सीन ने उनको काफी परेशानी में डाल दिया , उन्हें खुद में बहुत अजीब लग रहा था। जब वो शूट से लौटी थीं तो उन्होंने डेटॉल से अपने मुंह को धोया था। लेकिन उस सीन को डिलीट करना पड़ा था इसके बारे में नीना ने बताया कि उस जनरेशन में ऐसे सीन नहीं होते थे, क्योंकि लोग अपने family के साथ टीवी देखते थे। मेकर्स को लगा था कि इससे शो का प्रमोशन होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ सीन को हटाना पड़ा तो इससे आप खुद ही जान सकते है की एक्ट्रेस की लाइफ इतनी भी आसान नहीं होती जितनी आप को दिखाई देती है क्युकी मजबूरियां ऐसे भी काम करा लेती है जिनके लिए वो तईयार भी नहीं होतीं है काफी उतर चढ़ाओ देखने के बाद इंडस्ट्री में अपना नाम बना पति है.