Powered by myUpchar

Neha kakkar reply on controversy : Neha Kakkar ने कॉन्सर्ट Controversy पर निकाला गुस्सा

Neha kakkar reply on controversy 

 

Neha kakkar reply on controversy 

आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ की, जो हाल ही में अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में आईं। लेकिन इस बार वजह उनकी आवाज़ नहीं, बल्कि एक कॉन्ट्रोवर्सी है। नेहा का एक क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा- 'आपको पछतावा होगा!' आखिर क्या है इसकी वजह? चलिए जानते हैं!"नेहा कक्कड़ ने अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे की देरी के बाद हुए विवाद और ट्रोलिंग के जवाब में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करि  27 मार्च 2025 को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, "सच का इंतज़ार करो, आपको मुझे इतनी जल्दी जज करने का पछतावा होगा।" इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक सैड इमोजी भी जोड़ा, जिससे हिंट  मिलता है कि वो इस incident से  emotionaly affacted हैं।

neha kakkar started crying stage show

हालांकि, नेहा ने देरी की वजह के बारे में कोई क्लियर information नहीं दी, लेकिन उनके इस बयान से लगता है कि वो  जल्द ही अपनी बात रख सकती हैं। इससे पहले, उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए उनकी हिमायत की थी, जिसमें उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट की खामियों की ओर इशारा किया था। नेहा का ये जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का टॉपिक बना हुआ है, और फैंस अब उनके पक्ष की पूरी कहानी जानने के लिए excited  हैं।हुआ यूँ कि नेहा अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट के लिए स्टेज पर पूरे 3 घंटे लेट पहुंचीं। फैंस इंतज़ार करते-करते थक गए और गुस्से में चिल्लाने लगे- 'वापस जाओ!' कुछ ने तो उनकी माफी को भी ड्रामा करार दिया। नेहा स्टेज पर रो पड़ीं और बोलीं, 'मैंने कभी किसी को वेट नहीं करवाया, मुझे माफ कर दो।' लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। लोग बोले- 'ये इंडियन आइडल नहीं है, नेहा!'

Tony kakkar cryptic reply on controversy

फिर आया ट्विस्ट! नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा था मान लीजिए कि मैं आपको किसी इवेंट के लिए अपने शहर में invite  करता हूँ और सभी arrangements की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ - आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट बुक करना। अब, imagine कीजिए कि आप पहुँचते हैं और पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल Reservation  नहीं और कोई टिकट नहीं। ऐसी Situation में,किसको blame देना है?तो ये तो था  टोनी कक्कर का cryptic पोस्ट जिसने सभी को सोच में डाल दिया है और अब नेहा ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'सच का इंतज़ार करो, आपको मुझे इतनी जल्दी जज करने का पछतावा होगा।' तो क्या सच उनकी देरी के पीछे है कोई गहरी वजह क्या टोनी का भी पोस्ट इसी कॉन्सर्ट  को लेकर ही वो गुस्सा था और अगर सच में ऐसा था तो ये तो ये  तो काफी शर्म की बात है किसी मेहमान को आपन अपने देश में बुला रहे है और उसके ना ही कोई रहने का इंतज़ाम और नहीं किसी चीज़ का  खैर अभी तक इस बारे में कोई क्लियर खुलासा हुआ नहीं है , अब ये तो तब ही पता चलेगा जब नेहा कक्कर खुद इस बात का ज़िक्र करेंगी 

Tags