अब Aryan Khan का दिखा Pakistani Connection
दरअसल शाहरुख खान कभी-कभार कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो कुछ लोगों को रास नहीं आता... जैसे कि एक दफा इंडियन और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौजूदगी में हो रहे एक शो में शाहरुख ने बोल दिया था कि जब टीम इंडिया मैच जीतती है तो उन्हें लगता है कि उनकी मां की साइड जीत गई... वहीं जब पाकिस्तानी टीम जीतती है, तो उन्हें लगता है कि उनके फादर की साइड जीत गई... इसके अलावा बहुत से पाकिस्तान सेलिब्रिटीज़ के साथ उनके घरेलू ताल्लुक़ातों को देखते हुए भी लोग उन पर प्रो पाकिस्तानी होने का इल्ज़ाम लगाते हैं... कहा तो ये भी जाता है कि कुछ साल पहले पाकिस्तान में एक बड़ा धमाका हुआ था जिसमें करीबन 200 लोगों की जान चली गई थी, उस वक्त शाहरुख खान ने पाकिस्तान के लोगों की मदद के लिए 45 करोड रुपए की एक मोटी रकम दान में दी थी... वो बात अलग है कि इसका कोई सबूत नहीं मिला था... लेकिन कहने वाले तो कहेंगे ही, वो कहां चूकेंगे... बस इन्हीं सब बातों से कुछ extremist लोग शाहरुख खान को पाकिस्तानी लवर बताते हैं...
खैर, अभी तक तो शाहरुख खान को ही पाकिस्तान का सगा बताया जाता है... लेकिन अब उनके बेटे आर्यन खान को भी एक Pro Pakistani की नज़र से देखा जाने लगा है... जी हां, लोगों को लगता है कि अपने फादर की तरह आर्यन खान भी पाकिस्तानियों के साथ खुश रहते हैं...
दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्ट्रीट वियर ब्रांड D’YAVOL लॉन्च हुआ है, ये इवेंट दुबई में ऑर्गेनाइज किया गया था... इस इवेंट में गौरी खान और सुहाना खान के साथ-साथ शाहरुख के करीबी दोस्त संजय कपूर भी शामिल हुए थे... इवेंट को लेकर शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी... इस दौरान शाहरुख ने ‘पठान’ के टाइटल ट्रैक पर डांस भी किया...
हैरानी की बात ये है कि इसी इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख के लाल आर्यन का पाकिस्तानी प्रेम उजागर हो गया... वो कैसे, चलिए बताते हैं... दरअसल इस इवेंट में दुनिया भर के अलग-अलग देशों के सेलिब्रिटीज़ ने शिरकत की थी... अब इवेंट दुबई में था तो ज़ाहिर सी बात है कि की सारे पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ भी यहां पहुंचे हुए थे...
और इनमें सबसे बड़ा नाम था पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान... इवेंट के दौरान आमिर खान और आर्यन खान एक दूसरे से ऐसे मिले जैसे बहुत सालों बाद दो बिछड़े यार मिले... दोनों एक दूसरे से गले में, दोनों ने एक दूसरे से परफेक्ट हैंडशेक किया, और दोनों ने साथ में तस्वीरें भी बनवाईं... इसके अलावा पाकिस्तानी यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर फरियाल मखदूम भी इस इवेंट में मौजूद रहीं और उन्होंने भी आर्यन खान के साथ एक अच्छा टाइम स्पेंड किया... इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तैर रही हैं...
बस आर्यन खान का पाकिस्तान सेलिब्रिटीज़ के साथ मिलना ही इस पूरी कंट्रोवर्सी की जड़ है... सोशल मीडिया पर आर्यन खान की ऐसी पाकिस्तानी बॉन्डिंग देखकर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं... एक शख्स ने लिखा कि उन्होंने पहली बार आर्यन खान को मुस्कुराते हुए देखा... और उनके मुस्कुराने की सिर्फ एक ही वजह है कि वो एक ब्रिटिश पाकिस्तानी बॉक्सर से मिल रहे हैं... आर्यन खान को कभी इंडिया में इतना कंफर्टेबल नहीं देखा... तो वहीं एक और शख्स ने लिखा कि एसआरके की तरह आर्यन खान भी पाकिस्तानियों से मोहब्बत करते हैं... इन्होंने तो ये तक लिखा कि शाहरुख खान के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ रिलेशन की जांच होनी चाहिए...
बताइये, अभी तक शाहरुख खान की देश भक्ति को शक की नज़रों से देखा जाता था, और अब ऐसी ही नज़रों से उनके बेटे आर्यन खान को भी देखा जा रहा है... लोगों ने खुद से ही assumptions बना लिए हैं... लेकिन जो भी आर्यन खान का पाकिस्तानियों के साथ इतना फ्री होना बहुतों को पसंद नहीं आ रहा है