अब Lawrence भी मांगेगा भाईजान से माफी

Days after ₹5 crore death threat to Salman Khan, sender apologises. Now it's Lawrence turn to apology?
hhh
भाईजान छोटे खिलाड़ी नहीं हैं, ये एक बार फिर प्रूव हो चुका है... अरे मैं बात कर रहीं हूं None other than Mega star Salman Khan की... लोगों को लगा था कि अब तो सलमान खान हैं ही एक Mafia in Making की डेड लिस्ट में, दे दो धमकी, क्या ही कर पाएगा... लेकिन वो शायद भूल गए कि उनके सामने कोई ऐरा गैरा छोटा मोटा आर्टिस्ट नहीं, बल्कि दबंग सलमान खान हैं... खैर, इसका अहसास उन्हें हो गया है, वो भी बहुत जल्दी... 

जी हां, आपको याद होगा कि 4 दिन पहले हमनें आपको एक खबर दिखाई थी जिसमें हमने बताया था कि सलमान खान को धमकी मिली है कि अगर उन्होंने 5 करोड रुपए नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी ज़्यादा बुरा होगा... मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज के ज़रिए दी गई इस धमकी में धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही मेंबर बताया था... इस धमकी के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को डबल कर दिया गया था... 

खैर, अब खबर आ रही है कि जिस शख्स ने सलमान खान से उनकी जान के बदले 5 करोड रुपए की डिमांड की थी, उसे अब अपनी हैसियत समझ आ चुकी है... जी हां, उसने माफी मांग ली है और कहां है कि उससे ऐसा मैसेज गलती से सेंड हो गया था... 

दरअसल, सलमान खान को जिस शख्स ने ये मैसेज भेजा था, उसकी लोकेशन झारखंड की बताई गई... झारखंड में बैठ कर वो मुंबई में सलमान खान को डराने की कोशिश कर रहा था... पुलिस के मुताबिक, उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी सहयोगी बताया था और दावा किया था कि वो सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दरमियान समझौता करा सकता है...

लेकिन उसे क्या मालूम था कि जिसे वो धमकी दे रहा है, वो पूरे बॉलीवुड को अपनी मुट्ठी में रखता है... सलमान खान ने जब अपनी पावर दिखाई तो उसे समझ आ गया कि भाईजान को हल्के में लेना उसके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है...‌ उसने सलमान खान से माफी मांगने में कोई देरी नहीं की... अब उसने बताया है कि वो धमकी भरा मैसेज उससे गलती से सेंड हो गया था... 

ये बात तो सरासर झूठ है कि मैसेज उससे गलती से सेंड हुआ है...‌ अब वो बचने के लिए ये बहाना कर रहा है... लेकिन पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं, इतना तो तय है... हालांकि, इन सब बातों से एक बात तो समझ आती है कि जिस तरह से सलमान खान को धमकाने वाले ने माफी मांग ली है, ठीक उसी तरह लॉरेंस बिश्नोई भी अपनी ख़ैरियत के लिए बहुत जल्द ही सलमान खान से माफी मांग लेगा...

लॉरेंस बिश्नोई को लग रहा है कि जिस तरह से बाबा सिद्दीकी को मारकर उनकी गैंग ने मुंबई में अपना वर्चस्व दिखाने की कोशिश की है, उसे देखकर सलमान खान डर जाएंगे... और ये शायद उनकी सबसे बड़ी भूल है... क्योंकि हम आप जितना सलमान खान के बारे में जानते हैं, वो डरने वालों में से नहीं बल्कि डराने वालों में से हैं...

उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है, बावजूद इसके वो अपने वर्क कमिटमेंट्स लगातार पूरे कर रहे हैं... अभी जल्दी ही, उन्होंने बिग बॉस सीजन 18 का वीकेंड का वार शूट किया है... उन्होंने इस दौरान कहा कि जो काम हैं, वो तो करने ही पड़ेंगे... जो कमिटमेंट्स है, उन्हें निभाना तो ज़रूरी है... मतलब एक तरह से उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज किया है कि वो बेखौफ होकर अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं... अगर बिश्नोई में वाकई दम है तो वो उनका कुछ भी बिगाड़ कर दिखाएं...

तो बस सलमान खान की इसी अदा पर उनके फैंस उन पर जान छिड़कते हैं... न तो सलमान खान किसी की मदद करने में पीछे हटते हैं और न ही अपने दुश्मनों को सबक सिखाने में... बॉलीवुड में सलमान खान की जर्नी काफी लंबी है, और इस जर्नी में लॉरेंस बिश्नोई जैसे न जाने कितने आए और कितने चले गए, लेकिन भाईजान का औरा कल भी हाई था, आज भी हाई है और आगे भी यकीनन हाई ही रहेगा...

Share this story