परिवारवाद से अश्लीलवाद!

.. एकता कपूर के साथ भी यही बिल्कुल सेम सीन है... एकता और उनकी मां शोभा कपूर दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है... दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के गंदी बात सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिक लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं... हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब एकता कपूर पर अश्लीलता फैलाने के इल्जाम लगे हों... साल 2020 में एकता कपूर की ट्रिपल एक्स रिलीज हुई थी... इसे लेकर भी खूब बवाल हुआ था... इसमें सैनिकों की पत्नियों के आपत्तिजनक सींस दिखाए गए हैं... उनकी एक फिल्म रागिनी एमएमएस 2 पर भी खूब अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे... आलम ये था कि फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब से बैन कर दिया गया था... इसके अलावा ग्रैंड मस्ती की रीलीज के दौरान भी एकता कपूर को खूब निशाने पर लिया गया था... बताया गया था इस फिल्म में आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए आपत्तिजनक डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है... एकता कपूर की एक और फिल्म द डर्टी पिक्चर के एडल्ट कंटेंट पर भी खूब बवाल मचा था... इस फिल्म को लेकर तो ये कहा गया था कि ये टीवी पर टेलीकास्ट करने के लायक ही नहीं है... ये लिस्ट और भी लंबी है...
तो सवाल ये आता है कि क्या इसी तरह की अश्लील फिल्में बनाकर ही एकता कपूर ने अपने करियर में इतनी ज़्यादा कामयाबी हासिल की है... तो इसका जवाब है नहीं...
जी हां, बालाजी टेलीफिल्म्स की हेड एकता कपूर ने छोटे पर्दे का रुख उस समय किया था, जब लोग टीवी पर काम करना कमतर समझते थे... बालाजी टेलिफिल्म्स के ज़रिए एकता कपूर ने इंडियन हाउसहोल्ड पर बेस्ड ऐसे सीरियल्स बनाएं जिसने टेलीविजन की दुनिया का नक्शा ही बदल दिया... एकता के प्रोडक्शन हाउस ने ना सिर्फ टीवी कंटेंट को बदला बल्कि नए कलाकारों को अपना टैलेंट प्रूव करने का मौका भी दिया... एकता ने टीवी कंटेंट को इतना इंस्पायरिंग बनाया कि उनके ड्रामा सीरियल्स डाइनिंग टेबल पर डिस्कस किए जाने लगे... ये एकता कपूर ही थीं, जिन्होंने टीवी के pattern को ऐसा बदला कि बड़े-बड़े कलाकार भी टीवी की दुनिया में आने में प्राउड महसूस करने लगे...
वैसे एकता कपूर के शुरुआती प्रोजेक्ट्स कामयाब नहीं हो पाए थे... लेकिन कॉमेडी शो 'हम पांच' ने उन्हें कामयाबी का स्वाद चखाया... एकता को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' से न केवल बड़ी कामयाबी मिली बल्कि ये दो ऐसे शो थे जिन्होंने हिंदी टेलीविजन की दिशा बदलकर रख दी... 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' बालाजी टेलीफिल्म्स के सुपरहिट शो बन गए... इसके बाद तो एकता ने फिर कभी अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कई सालों तक एक से बढ़कर एक कामयाब ड्रामा सीरियल्स से लोगों का एंटरटेनमेंट किया...
खैर, टीवी शो पर मजबूत पकड़ बनाने के बाद एकता ने फिल्म की दुनिया में भी कदम रखा... गोविंदा के साथ 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' फिल्म के साथ उन्होंने बड़े पर्दे पर दस्तक दी... इसके बाद हॉरर फिल्म 'कुछ तो है' और 'कृष्णा कॉटेज' बनाई... खास बात है कि इन फिल्मों से उन्होंने टेलीविजन के एक्टर्स को आगे लाने का काम किया... इसके अलावा भी एकता ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्में बनाईं... हालांकि उन्हें अचानक ना जाने क्या हुआ कि उन्होंने 18 प्लस कंटेंट से फिल्में बनाने का फैसला लिया... रागिनी एमएमएस, क्या कूल हैं हम, love, sex aur Dhokha और भी बहुत सी बॉलीवुड मूवीज़ बनाई...
और एक दिन अचानक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना ओल्ट बालाजी लेकर आ गईं... उसके बाद तो 18 प्लस मूवीज़ और वेब सीरीज की बाढ़ ही आ गई... और अब यही बाढ़ एकता कपूर को डूबाती भी दिख रही है...
तो बहरहाल, एकता कपूर ने जिस तरह से अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया, वो किसी को भी पसंद नहीं आया... और इसी ट्रांसफॉर्मेशन का एकता कपूर को बेहद बुरा खामियाजा भूगतना पड़ेगा