Orry and Urvashi viral video : सचिन से शादी करके खुश नहीं है सीमा हैदर, वीडियो में जताई नाराज़गी

 Orry and Urvashi viral video
 
 Orry and Urvashi viral video

बॉलीवुड में एक दूसरे की कॉपी करना कोई नयी बात नहीं है फिर चाहे वो किसी का ड्रेसिंग सेंस हो, डायलाग हो या फिर कोई activity, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक किसिंग वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसपर लोगो के फीडबैक भी आये थे, कुछ लोगो ने negative comments किये थे तो कुछ ने positive भी, वीडियो किसी नार्मल शख्स का नहीं बल्कि इंडिया के काफी फेमस सिंगर उदित नारायण का था, सिंगर को वायरल वीडियो पर काफी ट्रोल भी किया गया था, जिसके बाद उदित ने बोला था की fans मुझसे  प्यार करते है और मैं उनसे भी ज्यादा, इसके बाद उदित का एक और वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो पर भी लोगो ने उदित को काफी ट्रोल किया था. इंडिया में चीज़ो को फॉलो करना भी common है, कुछ ऐसा ही हुआ अब उर्वशी रौतेला और औरी के साथ, जिनके एक कमेंट के बाद शादी तक की अफ़वाए आ गयी, वही अब उर्वशी और औरी इंडिया और पाकिस्तान के मैच  में एक साथ दिखें, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें औरी  उर्वशी को किश करते नज़र आ रहे है, 

Urvashi Rautela  और ओरी का एक video  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि actress  india पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखने दुबई international  के स्टेडियम पहुंची हुई हैं। उनके साथ ओरी भी हैं। दोनों stadium में जीत का जश्न मना रहे होते हैं कि तभी ओरी एक्ट्रेस को गले लगाते हुए अचानक से किस कर लेते  हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ओरी के इस तरह से गले लगने और जबरदस्ती किए गए किस से खुश नहीं लग रही हैं। इस वक़्त ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स उसपे अपने फीडबैक देने लगते है, अब  ओरी के इस बर्ताव को लोग उदित नारायण के controversial वीडियो से जोड़ रहे हैं।

उर्वशी रौतेला india और pakistan  के बीच हुए मैच को देखने दुबई पहुंची थीं। उनके साथ ओरी भी थे। मैच जीतने की ख़ुशी  में ओरी डूब गए और एक्ट्रेस को किस कर बैठे जो सोशल मीडिया यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। एक user ने लिखा की औरी ने तो उर्वशी के साथ मज़ा ले लिया, वही दूसरे यूजर ने कमेंट किया है की न पैसा लगता  है न खर्चा लगता है राम राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता है, एक और यूजर ने लिखा है की ये आदमी तो सब पर अपना हाथ साफ़ करता है. 

 इसके साथ आपको बता दें, की हाल में ओरी और उर्वशी की शादी की खबरें भी उड़ी थीं। दरअसल, आदर जैन और आलेखा अडवाणी ने अपनी शादी की photos  शेयर की थीं। दोनों को शादी की बधाई देते हुए उर्वशी ने कमेंट किया था कि शादी में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकती,  ओरी ने इसी comment  के जवाब में reply  किया कि 'हमारी शादी। इसके बाद से दोनों की शादी की अफवा तेज हो गई। हालांकि, कहा जा रहा है की ये एक तरह का मज़ाक ही था. 

इस dance video  को पोस्ट कर ओरी ने उर्वशी रौतेला का मजाक भी उड़ाया है। उर्वशी अक्सर event में कहती हैं कि वो वहां पहुंचने वाली पहली women हैं। इसी बात को लिखते हुए ओरी ने ये पोस्ट की है।  इस वीडियो में ओरी और उर्वशी साथ में stadium  में भारत-पाक मैच के बीच stand  पर नाचते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पोस्ट पर ओरी ने लिखा- की पहली महिला जिसने इंडो-पाकिस्तान मैच में भाग लिया। 

इससे पहले भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था दोनों का दुबई में एक पार्टी से ओरी और उर्वशी का crazy  डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों सितारे उर्वशी के दाबिड़ी-दीबिड़ी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ओरी और उर्वशी की energy  देखते  बन रही है। उर्वशी ने इस वीडियो में silver कलर की मिरर वर्क वाली dress  पहनी है। 

उर्वशी की वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को हाल में फिल्म डाकू महाराज में देखा गया था। इस फिल्म में उनका गाना dabidi dabidi खूब वायरल हुआ था,  अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी आ चुकी  है। फिल्म के OTT पोस्टर से एक्ट्रेस को हटाए जाने की वजह से भी इन दिनों खबरों में बनी रही हैं। 

तो आपको क्या लगता है की उर्वशी और औरी सच में शादी करने वाले है हमें comment box में जरूर बताइगा, 

Tags