Madhuri vs Hania : पाकिस्तानी ब्यूटी हनिया आमिर को माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने पर डांस करने के लिए ट्रोल किया गया

'हम आपके हैं कौन' के लिए उन्हें सलमान खान से भी ज़्यादा फीस दी गई थी
लोगों के दरमियान उनकी दीवानगी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक वक्त उनको सलमान खान से भी ज़्यादा फीस मिलती थी. जी हां, फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए उन्हें सलमान खान से भी ज़्यादा फीस दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी को राजश्री प्रोडक्शंस की इस फिल्म के लिए तकरीबन 2.75 करोड़ बतौर फीस मिली थी जो उस दौर में किसी भी हीरोइन को मिलने वाली सबसे ज़्यादा फीस थी. उस वक्त माधुरी के अलावा किसी और को इतनी फीस मिली भी नहीं.
मैं यहां माधुरी दीक्षित की फीस वगैरह डिस्कस करने नहीं आई हूं... मैं तो आपसे ये बताने आई हूं कि माधुरी दीक्षित की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं है, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खूब है... शायद ही पाकिस्तान में कोई ऐसी शादी या कोई फंक्शन होता हो जिसमें माधुरी दीक्षित के गानों पर डांस ना होता हो... और सिर्फ वहां की लोकल ऑडियंस के बीच ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी शोबिज़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स भी माधुरी दीक्षित को बेहद पसंद करते हैं... ये हमें उस वक्त पता चला जब एक मशहूर तरीन पाकिस्तानी अदाकारा को हमने माधुरी के गाने पर थिरकते हुए देखा... और वो मशहूर तरीन पाकिस्तानी अदाकारा कोई और नहीं बल्कि हानिया आमिर हैं जिनकी शायद पाकिस्तान से ज़्यादा इंडिया में फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है... ये वीडियो पाकिस्तान की टॉप हिरोइन और अपने मुल्क की आलिया भट्ट कहीं जाना वाली हानिया आमिर का है, जिन्होंने अपनी दोस्त की शादी में माधुरी के गानों पर अपनी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी... आपको मालूम है कि हानिया टीवी और फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा हैं और उनका डांस भी लोगों को बहुत पसंद आता है... कुछ वक्त पहले हानिया अपनी एक दोस्त की शादी में शामिल हुईं... वहां उन्होंने माधुरी के फेमस गाने 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' पर खूब ज़ोरदार डांस कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा... वीडियो में हानिया ब्लू रंग के लहंगे में अपनी एक फ्रेंड के साथ ये डांस करती नज़र आ रही हैं... उनके डांस को देख वहां मौजूद लोग भी ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए... हानिया के डांस स्टेप्स देखकर लोग उन्हें प्रोफेशनल डांसर बता रहे हैं... उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको उनके फैन पेज ने शेयर किया है... हानिया के इस डांस पर लोग खूब अपना प्यार लुटा रहे हैं.
हानिया आमिर सिर्फ माधुरी के गानों पर ही नहीं पंजाबी गानों पर भी जमकर डांस कर रही
वैसे हानिया आमिर सिर्फ माधुरी के गानों पर ही नहीं, बल्कि पंजाबी गानों पर भी जमकर डांस कर रही हैं... Jazzy B के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक जीने मेरा दिल लुटिया पर हानिया आमिर की जो एनर्जी देखी जा रही है, वो बिल्कुल unmatchable है... सीधी साधी मासूम से दिखने वालीं हानिया आमिर का ये अवतार देखकर लोग उन्हें फायर बता रहे हैं.
जहां कुछ लोग हानिया आमिर के डांसिंग टैलेंट की तारीफ करते थकते नहीं बन रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो हानिया को ट्रोल करने पर लगे हुए हैं... बस सिर्फ उनकी नेशनेलिटी को लेकर... बात दरअसल ये है कि हानिया आमिर जितने गानों पर डांस कर रही हैं वो सारे गाने इंडियन हैं, तो बस हमारी तरफ के कुछ लोग हैं जो हानिया को ट्रोल करने के लिए बोल रहे हैं कि इंडियन सॉन्ग्स के बिना इनका कोई सेलिब्रेशन नहीं हो पाता..कुछ कुछ तो ऐसे भी हैं जो बोल रहे हैं कि गाने भी इंडियन और हानिया की ड्रेसिंग स्टाइल भी इंडियन... आप इस वीडियो के कोमेंट सेक्शन में चले जाइए, आपको इसी तरह के सैकड़ो कोमेंट्स मिल जाएंगे.
कोक स्टूडियो ही देख लीजिए
चलिए माना कि इस पाकिस्तानी वेडिंग में इंडियन सॉन्ग्स चल रहे हैं, तो ये तो अच्छी बात हुई ना कि हमारे गानें इतने वर्ल्ड क्लास होते हैं कि लोग उन्हें अपने सेलिब्रेशंस में इस्तेमाल करते हैं.इसमें नेगेटिविटी फैलाने जैसा तो कुछ है ही नहीं..भई, मैं भी एक प्राउड इंडियन हूं लेकिन मैं बोलता हूं कि पाकिस्तान में भी एक से एक सिंगर्स हैं जिनके गाए हुए गानों को हम सब बहुत पसंद करते हैं..उनका कोक स्टूडियो ही देख लीजिए... मुझे तो लगता है कि पाकिस्तान से ज़्यादा कोक स्टूडियो के इंडियन फैंस होंगे..
बहरहाल, मेरे इतना बोलने का कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि मैं जानती हूं कि जिन्हें नेगेटिविटी फैलाना है, वो फैला कर ही रहेंगे, आप चाहे उन्हें रोकने की लाख कोशिशें क्यों न कर लें... खैर, ये सब तो चलता ही रहेगा, इस वीडियो को जो लोग देख रहे हैं, उनसे मैं बस इतना पूछना चाहती हूं कि आपको हानिया आमिर का डांस कैसा लगा? क्या आपको उनका डांस देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के सॉन्ग के साथ फुल जस्टिस किया है?