Powered by myUpchar
OTT पर भी होता है Casting Couch

वह कास्टिंग काउच की शिकार रही हैं। जी हाँ, यह ग्लैमर की चकाचौंध से भरे बॉलीवुड का काला सच है। जिसमें एक्ट्रेसेज को इस तरीके के घटिया काम मजबूरी में करने पड़ते हैं, जिनके लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं होती। और किसी कास्टिंग काउच के शिकार की सच्चाई तब सामने आती है जब विक्टिम खुद इसका खुलासा करते हैं।
पंचायत 3 के सचिव जी और प्रधान जी की खूब चर्चा हो रही
हाल के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के हादसों को हाइलाइट किया है और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. ऐसी ही एक अदाकारा हैं आंचल तिवारी। जिन्होंने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है. अब ये आँचल तिवारी का नाम कहाँ से आया, चलिए बताते हैं... दरअसल पंचायत 3' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जहां एक तरफ 'पंचायत 3' के सचिव जी और प्रधान जी की खूब चर्चा हो रही है. वहीं सीरीज में रिंकी की दोस्त रवीना यानि (आंचल तिवारी) की एक्टिंग की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं...
आंचल तिवारी भी हुई है कास्टिंग काउच का शिकार
एक इंटरव्यू में आंचल तिवारी ने बताया कि वे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें टीवी सीरियल का ऑफर मिला था लेकिन बदले में उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. आंचल तिवारी ने कहा- 'मुझे कॉम्प्रोमाइज के लिए बोला गया था. उस वक्त मैं नई-नई मुंबई आई थी. और शुरू में मुझे तब कॉम्प्रोमाइज का मीनिंग भी नहीं पता था. तो मैंने अपनी दोस्त से पूछा कि क्या है ये. तो उसने मुझे सब बताया. उसके बाद मैंने मना कर दिया।
पंचायत 2 से मिली आंचल तिवारी को असल पहचान
आपको बता दें की आंचल तिवारी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वे एक जॉइंट फैमिली से थीं और उनके घर में सिर्फ पढ़ाई को अहमियत दी जाती थी. लेकिन एक्ट्रेस ने किसी तरह साल 2014 में थिएटर के लिए ऑडिशन दिया और घरवालों को मना लिया. आंचल ने उसके बाद कई प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन में काम किया लेकिन उन्हें असल पहचान साल 2022 में आई 'पंचायत 2' से मिली.आंचल ने ये भी बताया कि 'पंचायत' में काम करने के बाद अब उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं. उन्हें टीवी सीरियल और वेब सीरीज से लेकर विज्ञापनों के ऑफर आ रहे हैं..