'Panchayat' Season 3 को लेकर बड़ा अपडेट, Release Date का हुआ ऑफिसियल अनाउंसमेंट

टीवीफ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत' अब तक के सबसे पसंदीदा वेब सीरीज से एक है। फुलेरा गांव पर आधारित इस वेब सीरीज के लोग कायल हैं। पंचायत के दोनों ही सीजन्स को तगड़ी व्यूवर्शिप मिली। यहां तक की यह हिंदी भाषा का सबसे देखे जाने वाली वेब सीरीज बन गई।
'Panchayat' Third Season Release Date
अब 'पंचायत' के तीसरे सीजन ('Panchayat' Third Season) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और क्यों न हो.. ये शो है ही ऐसा। यह शो आम नागरिको के डे टू डे लाइफ से कोरिलेट करता है। अब इसके तीसरे सीजन को लेकर लेटेस्ट अपडेट आई है। Amazon Prime Video ने सीरीज का अनाउंसमेंट टीजर जारी किया है। यह टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'Panchayat' Third Season Teaser हुआ जारी
'पंचायत' के पिछले दो सीजन सुपर हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन ('Panchayat' Third Season) आने वाला है। इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो गई है। मेकर्स ने प्राइम वीडियो के ऑफिसियल एक्स हैंडल से एक पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया था। इसके साथ कैप्शन दिया गया 'आपने लौकी हटाईं, हमने पुरस्कार में आपके लिए रिलीज डेट ('Panchayat' Third Season Release Date) का खुलासा कर दिया'। सीरीज 28 मई को रिलीज होगी।
'पंचायत' के तीसरे सीजन के टीजर में सीरीज के प्रहलाद पांडे (फैसल खान), विकास (चंदन रॉय) और भूषण (दुर्गेश कुमार) को दर्शाया गया है। अगर स्टार कास्ट (Panchayat Series Star Cast) की बात करें तो सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक जैसे फेमस एक्टर्स शामिल हैं। जिन्हे पिछले दो सीजन के हिट होने के चलते काफी लोकप्रियता मिली।