Pankaj Kapoor Birthday, Biography, Love Life: पहले 16 साल की नीलिमा और फिर सुप्रिया पाठक पर आया था पंकज कपूर का दिल

Pankaj Kapoor Birthday, Age, Love Story, Biography, Wife, Net Worth: बॉलीवुड में कई पिता पुत्र की जोड़ी काफी फेमस है। उनमे से एक है शाहिद कपूर और पंकज कपूर की।  शाहिद कपूर और दिग्गज कलाकार पंकज कपूर 29 मई को अपना 70वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आज हम इसने जुडी कुछ बातें आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।  बता दें की रोजा से अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको का दिल जीतने वाले पंकज कपूर, छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके है। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में पंकज कपूर को धारावाहिक करमचंद से एक नई पहचान मिली।

Pankaj Kapoor Age, Birthday

Pankaj Kapoor Birthday, Age, Love Story, Biography, Wife, Net Worth: बॉलीवुड में कई पिता पुत्र की जोड़ी काफी फेमस है। उनमे से एक है शाहिद कपूर और पंकज कपूर की।  शाहिद कपूर और दिग्गज कलाकार पंकज कपूर 29 मई को अपना 70वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आज हम इसने जुडी कुछ बातें आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।  बता दें की रोजा से अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको का दिल जीतने वाले पंकज कपूर, छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके है। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में पंकज कपूर को धारावाहिक करमचंद से एक नई पहचान मिली।

Pankaj Kapoor Biography, Education In Hindi

दिग्गज कपूर का जन्म लुधियाना में 29 मई 1954  एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पंकज ने लुधियाना के एक  स्कूल से अपनी स्कूलिंग कम्पलीट की तो वहीं उन्होंने लुधियाना के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग कम्पलीट की। हालांकि उनका इस लाइन में दिल नहीं लगा और ग्रेजुशन पूरा करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। 

Pankaj Kapoor Acting Career

विकिपीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार पंकज कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म आरोहण (Aarohan) से की थी। पंकज से कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। पंकज को उनके जेन्यून एक्टिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। इसके साथ वो अपने करियर में गांधी, रोजा, मकबूल और हल्ला बोल जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके है। फिल्मों के साथ पंकज कपूर ने करमचंद और आफिस आफिस जैसे कई धारावाहिकों में भी काम किया है। पंकज कपूर 74 प्ले डायरेक्ट कर चुके हैं तो वहीं 54 फिल्मो में नजर आ चुके हैं। 

Pankaj Kapoor Wife And Love Story

पंकज कपूर ने अपनी लव लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरीं। अभिनेता ने पहली शादी टूटने के बाद सुप्रिया पाठक का हाथ थामा था। पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम हैं।  दोनों की शादी महज नौ साल ही चल पाई थी और फिर नीलिमा अपने बेटे शाहिद के साथ दिल्ली रहने लगीं। जिसके बाद उन्होंने सुप्रिया पाठक से शादी रचाई। पंकज और सुप्रिया की दो संतान हैं बेटी सना और बीटा रूहान कपूर। 

Pankaj Kapoor Awards 

बता दें की पंकज कपूर का भले ही फिल्मों में छोटा रोल हो मगर वो अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। पंकज को बेहतरीन एक्टिंग के लिए साल 1989 में राख फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। आमिर खान स्टारर इस फिल्म में पंकज ने इंस्पेक्टर पीके का रोल निभाया था। दूसरा नेशनल अवॉर्ड उन्हें 1990 की बेहतरीन फिल्म एक डॉक्टर की मौत के लिए मिला था। इसी के साथ ही उन्हें कई अन्य अवार्ड्स से नवाज़ा जा चुका है। 

 Pankaj Kapor Networth 

बेटे शाहिद कपूर की तरह पंकज कपूर भी काफी रईस हैं। और लग्जरी लाइफस्टाइल जीतें हैं । पंकज कपूर मुंबई के यारी रोड स्थित आलीशान घर में रहते हैं। ,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज कपूर महीने में तीन लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं। पंकज कपूर लगभग 132 करोड़ रुपये के कुल संपत्ति ( Pankaj Kapor Networth) के मालिक हैं। पंकज कपूर की मैन इनकम सोर्स फिल्में हैं।

Share this story