Powered by myUpchar
Paresh Rawal Net Worth: इतने करोड़ के मालिक हैं 'बाबू भैया'..
Paresh Rawal Birthday, Age, Biography, Net Worth In Hindi: अपनी कॉमेडी से पेट में दर्द कराने वाले बाबू भैया हो या विलन के करैक्टर से दर्शको के जहन में डर पैदा करने वाला, इन सभी रोल में केवल एक ही एक्टर फिट बैठ सकता है, वो हैं Paresh Rawal जो हर एक रोल बखूबी निभाते हैं।

Paresh Rawal Birthday, Age, Biography, Net Worth In Hindi: अपनी कॉमेडी से पेट में दर्द कराने वाले बाबू भैया हो या विलन के करैक्टर से दर्शको के जहन में डर पैदा करने वाला, इन सभी रोल में केवल एक ही एक्टर फिट बैठ सकता है, वो हैं Paresh Rawal जो हर एक रोल बखूबी निभाते हैं।
Paresh Rawal Biography
परेश दिग्गज कलाकारों में से एक हैं तो आज भी अपने अभिनय से लोगो का दिल जीत रहे हैं। तो वहीं पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव रहे हैं। परेश रावल 30 मई को अपना 69वा जन्म दिन मना रहे हैं। इसी मौके पर आज हम परेश रावल की जिंदगी से जुडी कुछ ख़ास बातें आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।
Paresh Rawal Birth Place, Family Background, Education
परेश रावल का जन्म 30 मई, 1959 को हुआ था। वे एक गुजराती परिवार के ताल्लुख रखते हैं। परेश का जन्म देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में हुआ था। परेश बच्चपन से ही इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन इंजीनियरिंग की पढाई के बाद उन्हें जॉब ढूढ़ने की परेशानी आई जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर की तरफ रुख किया।
Paresh Rawal Acting Career
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परेश रावल की पहली फिल्म गुजराती 'नसीब नी बलिहारी' थी। इसके बाद 1985 में आई सनी देओल की फिल्म 'अर्जुन' के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। परेश रावल को सबसे ज्यादा फेम 'हेरा फेरी' (Hera Feri) में बाबू भैया के रोल से मिला। देश भर में वे बाबू भैया के नाम से फेमस हैं। परेश रावल ने 'ओ माई गॉड' (O My God) फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाय था, जिसके बाद उन्हें तगड़ा फेम मिला।
परेश के एक नहीं कई ऐसे कैरक्टर्स को जिया हैं जिनके चलते लोग उनके जबरा फैन हैं। जैसे चुप चुप के में उन्होंने एक मछवारे का रोल किया था। जिसके बारे में सोच के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। बाबू भैया परेश रावल की जितनी भी बात करलें कम है। वो है ही ऐसे.. परेश ने अपने एक्टिंग से अलग लेवल का हाइप क्रिएट कर रखा है। शायद ही किसी को उनकी एक्टिंग नहीं पसंद होगी। आइये तो अब हम परेश रवाल के अवार्ड्स और नेटवर्थ की बात कर लेते हैं.. जानते हैं की बाबू भैया ने कितना नाम और माल कमाया है।
Paresh Rawal Awards In Hindi
परेश रावल के अवार्ड्स की बात करें तो उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से नवाज़ा जा चूका है। परेश को 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। 1994 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार सहायक किरदार के लिए से सम्मानित किये जा चुके हैं। परेश को बेस्ट कॉमेडी एक्टर का फ़िल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।
Paresh Rawal Networth And Lifestyle
बॉलीवुड के बाबू भैया ने कम कमाई नहीं की है। उनका नेटवर्थ करीब 100 करोड़ बताया जाता है। परेश हर फिल्म के लिए करोडो रूपए चार्ज करते हैं। तो वहीं उनके पास कई कमर्शियल और रेसिडेंसियल प्रॉपर्टीज है और वे आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।