Hera Pheri 3 Release Date : नहीं रहे!!!! बाबू राव 😨

Paresh Rawal QUITS Hera Pheri 3

 
On January 2025, director Priyadarshan confirmed that the work on the film  Hera Pheri 3 has started. The muhurat shot was also done, the teaser shooting was also completed. The excitement of the fans was at its peak. But suddenly the news came that Paresh Rawal left the film! What happened? Let's understand the reasons one by one.On May 16, 2025, Bollywood Hungama published an exclusive report in which Paresh Rawal himself confirmed that he will not be a part of 'Hera Pheri 3'. Quoting him, the report said, "Yes, this is true. I will not work in Hera Pheri 3 anymore." But when asked the reason, he did not give much details.

Paresh Rawal On Hera Pheri 3


अगर आप 'हेरा फेरी' के फैन हैं, तो आपके लिए एक sad  खबर है। बाबू भैया यानी परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से खुद को बाहर कर लिया है! जी हां, आपने सही सुना। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्या है इसके पीछे की असली वजह? Creative Differences, Fees dispute, या कुछ और? आज हम इस वीडियो में आप को detail में बताएंगे चलिए शुरू करते हैं!


हेरा फेरी' वो फिल्म है जिसने बॉलीवुड में कॉमेडी का एक नया बेंचमार्क सेट किया। साल 2000 में रिलीज हुई पहली 'हेरा फेरी' और 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी' ने audience को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। अक्षय कुमार का राजू, सुनील शेट्टी का श्याम, और परेश रावल का बाबू राव - इन तीनों की तिकड़ी ने हर दिल में जगह बनाई। बाबू भैया के डायलॉग्स जैसे "ये बाबू राव का स्टाइल है" आज भी मीम्स की दुनिया में छाए रहते हैं।  लेकिन 'हेरा फेरी 3' का इंतजार फैंस को सालों से है। 2022 में इस फिल्म की announcement  हुई थी, और खबर थी कि अक्षय, सुनील, और परेश फिर से साथ आएंगे। जनवरी 2025 में डायरेक्टर 


प्रियदर्शन ने कन्फर्म किया कि फिल्म का काम शुरू हो चुका है। मुहूर्त शॉट भी हो गया, टीजर की शूटिंग भी पूरी हो गई। फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी। लेकिन अचानक ये खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी! आखिर क्या हुआ? चलिए, इसकी वजहों को एक-एक करके समझते हैं।
16 मई 2025 को बॉलीवुड हंगामा ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पब्लिश की, जिसमें परेश रावल ने खुद कन्फर्म किया कि वो 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी बातों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया, "हां, ये सच है। मैं अब हेरा फेरी 3 में काम नहीं करूंगा।" लेकिन जब उनसे वजह पूछी गई, तो उन्होंने ज्यादा डिटेल्स नहीं दीं।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल और मेकर्स के बीच क्रिएटटिव डिफरेंसेज  इसका Main reasons हैं। इसका मतलब है कि परेश को शायद स्क्रिप्ट, उनके किरदार, या फिल्म के विजन से कुछ दिक्कत थी। बॉलीवुड में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले अक्षय कुमार भी क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए थे, लेकिन बाद में वो वापस आए। तो क्या परेश भी वापस आएंगे? या बात इससे कहीं ज्यादा गहरी है? अब बात करते हैं कुछ ऐसी वजहों की, जो शायद क्रिएटिव डिफरेंसेज से परे हैं।  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स,  का दावा है कि परेश रावल ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मेकर्स ने ठुकरा दिया। कहा जा रहा है कि ये भी उनके बाहर होने की एक वजह हो सकती है। हालांकि, इस बात की कोई official confirmation नहीं हुई है, और परेश रावल जैसे सीनियर एक्टर के लिए फीस का विवाद थोड़ा कम believable  लगता है। लेकिन बॉलीवुड में पैसे को लेकर मतभेद कोई नई बात नहीं हैं।  


परेश रावल ने पहले कई इंटरव्यूज में कहा है कि बाबू राव का किरदार उनके लिए "गले का फंदा" बन गया है। द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वो इस character की image से बाहर निकलना चाहते हैं। उन्होंने डायरेक्टर्स विशाल भारद्वाज और R Balki से भी अलग तरह के रोल्स की गुजारिश की थी, लेकिन उन्हें बाबू राव जैसे किरदार ही मिलते रहे। तो क्या परेश ने 'हेरा फेरी 3' को छोड़कर इस इमेज से मुक्ति पाने की कोशिश की है?  
'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं। डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के पास कोई ठोस कहानी नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने फिल्म डायरेक्ट करने से मना कर दिया। परेश रावल भी पहले 'फिर हेरा फेरी' की स्क्रिप्ट से नाखुश थे। सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उस फिल्म में जरूरत से ज्यादा सीन डाले गए थे, जिससे कहानी की सादगी खो गई। तो हो सकता है कि 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट में भी उन्हें कुछ ऐसा लगा हो, जो उनके विजन से मेल नहीं खाता


अब बड़ा सवाल ये है कि अगर परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में नहीं होंगे, तो बाबू राव का किरदार कौन निभाएगा? या फिर मेकर्स बाबू राव के किरदार को ही हटा देंगे? बॉलीवुड में रिप्लेसमेंट की बात करें तो पहले कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार की जगह लाने की खबरें थीं, लेकिन फैंस के विरोध के बाद वो प्लान ड्रॉप हो गया।  कुछ लोग मानते हैं कि जॉनी लीवर, राजपाल यादव, या फिर कोई नया चेहरा बाबू राव का रोल कर सकता है। लेकिन फैंस की नजर में बाबू राव सिर्फ परेश रावल ही हो सकते हैं। अगर मेकर्स ने किसी और को कास्ट किया, तो क्या फैंस इसे except करेंगे ? या फिर फिल्म का बॉयकॉट होगा? तो  अब तक की information  को देखें तो परेश रावल के बाहर होने की मुख्य वजह क्रिएटिव डिफरेंसेज लगती है।

'हेरा फेरी 3' की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली है, और फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है। लेकिन बिना बाबू भैया के क्या ये फिल्म वही मजा दे पाएगी? ये तो वक्त ही बताएगा।  आप क्या सोचते हैं? क्या परेश रावल को वापस आना चाहिए? या कोई नया एक्टर बाबू राव का रोल कर सकता है? 

Tags