Amar Singh Chamkila Movie Story In Hindi :"अमर सिंह चमकीला" में वजन बढ़ाने को लेकर परिणीति हुईं ट्रोल
Parineeti Chopra Ne Movie Me Weight Gain Kiya Hai?
Parineeti Chopra Chamkila
Parineeti Chopra New Movie
Amar Singh Chamkila Cast
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में एक बार फिर से उन्हें दमदार अंदाज में देखा गया. और दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.... ऐसे में मूवी की शूटिंग से पहले के वाकये को परणीति फैंस के साथ शेयर किया है....
अमर सिंह चमकीला के लिए परिणीति को कितना वजन बढ़ाना पड़ा?
आज हम परिणीति चौपरा की फिल्म अमर सिंह चमकीला' के बारे में बात कर रहे हैं और साथ ही परिणीति ने फिल्म को लेकर जो बाते शेयर की, उसमे उन्होंने बताया की जब आप किसी खास वजह से अपना वजन कम करते हैं या ज्यादा करते हैं तो लोगों की कितनी बातें सुनने को मिलती हैं, जिसमे उन्होंने बताया की लोग उन्हें इस किरदार के लिए खूब मना कर रहे थे.. क्यूंकि "चमकीला" फिल्म करने से पहले डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म के लिए परिणीति से वजन बढ़ाने के लिए कहा था उन्होंने अमरजोत के किरदार में ढलने के लिए 16 किलो वजन बढ़ाया. पर उनके साथ काम कर रहे सह कलाकारों ने उन्हें आगाह किया था कि इस ट्रांसफॉर्मेशन का बुरा असर उनके करियर पर पडेगा.
लेकिन अब परिणीति चोपड़ा को अपनी नई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही है. परिणीति ने बताया कि उनके बहुत-से साथी कलाकार अमरजोत के रोल के खिलाफ थे. परिणीति ने बताया कि उनके को-स्टार्स ने उन्हें कहा था, 'ये फिल्म मत करो, तुम अपना करियर खत्म कर लोगी.' वहीँ एक्ट्रेस ने बताया कि इम्तियाज अली की फिल्म में काम करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था. लेकिन इसकी वजह से उन्होंने बहुत-से प्रोजेक्ट्स भी गंवाए थे. उन्होंने बताया , 'की मैं पिछले दो सालों से चमकीला पर काम कर रही थी. ऐसे में मैंने कई प्रोजेक्ट्स गंवाए हैं. मैं एकदम खराब लग रही थी और लोग शक कर रहे थे कि कहीं में प्रेग्नेंट हूं. मैंने बोटॉक्स करवाया है. हर तरह की अफवाहें मेरे बारे में बाहर चल रही थीं. मैं मुश्किल से किसी रेड कारपेट पर नजर आ रही थी.'
चमकीला नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है?
परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, 'मैं ज्यादा वक्त से बाहर नजर नहीं आ रही थी क्योंकि मैं ऐसी दिख रही थी. मैंने अभी भी वजन नहीं घटाया है. और में अभी भी अपने जैसी नहीं लग रही हूं. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. विद्या बालन जैसे लोग अपनी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' से मुझे प्रेरित करते हैं. हॉलीवुड में भी लोग सबकुछ भूलकर अपने आप को ट्रांसफॉर्म करते हैं. उसी तरह की एक्टर में भी हूं.' परिणीति ने ये भी बताया कि 'चमकीला' के लिए बढ़ाए वजन के साथ ही उन्होंने राघव चड्डा से शादी की थी.
उन्होंने कहा, 'मैंने जितना वजन बढ़ाया था उसी के साथ शादी भी की. तो जब भी मैं अपनी शादी की तस्वीरों को देखती हूं, मुझे चमकीला की याद आती है. फिल्म 'चमकीला' की बात करें ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इसमें परिणीति चोपड़ा के साथ एक्टर दिलजीत दोसांझ ने काम किया है. फिल्म की कहानीफेमस पंजाबी सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की जिंदगी, करियर और अचानक हुई मौत के इर्द-गिर्द घूमती है.