Payal malik and kritika malik relation: पायल ने कहा हर आदमी चाहता है दूसरी शादी करना

payal malik and kritika malik relation 

 
payal malik and kritika malik relation

Payal Malik and Kritika Malik Relation :Youtubers का जब नाम आता है तो अरमान मालिक का नाम भी  याद किया जाता है ,और जब अरमान मलिक का नाम आता है तो दो पत्नियों को भी याद किया जाता है अरमान मालिक अपनी दोनों बीवियों को लेकर काफी चर्चा में रहते है इन्हे लेकर तरह तरह की खबरे सामने आया करती है कभी divorce कभी तीसरी शादी कभी पांचवा बच्चा तो कभी कुछ लेकिन ये सारी  खबरे भले ही सच न हो लेकिन मालिक family limelight में ज़रूर आ जाती है 

Armaan Malik YouTuber

जब से ये तिगड़ी Bigg Boss का हिस्सा बनी तबसे तो इनकी चर्चा और भी ज़्यादा होने लगी जो नहीं भी जानते थे वो भी जानने लगे फिर bigg boss से kritika और armaan का एक intimate video भी वायरल हुआ जो की फेक बतया क्या लेकिन इसकी वजह से खूब troll हई मालिक family .हालही में खबर ये भी आयी थी की दोनों दोस्तों की तरह रहने वाली पायल और कृतिका के बीच कुछ सही नहीं चल रहा जिसकी वजह से दोनों को अलग कर दिया गया जिसमे सारा business कृतिका सम्हालेंगी और बच्चों को पायल जिसके बाद कृतिका को users ने खूब troll  किया। 

दोस्ती, परिवार, समाज... हम में से कई लोग इन रिश्तों में बंधे होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि समाज के पारंपरिक ढांचे में कहीं न कहीं कुछ बातें छिपी रहती हैं? हाल ही में, एक वीडियो में पायल ने जो कहा, उसने कई लोगों को चौंका दिया। क्या सच में हर आदमी दो शादी करना चाहता है? आइए इस पर explain करते हैं।"

Payal ने दो बीवियों का जायज़ बताया  

हालही में एक video  viral हो रही जिसमे पायल ये बोलती नज़र आ रही है की हर आदमी दो शादी करना चाहता है जो की खूब viral हो रहा है दरअसल आप को बता दे किस कृतिका मालिककोर पायल मालिक दोनों ही dance  floure पर होती है और  और माइक में कहती है की दुनिया में हर आदमी चाहता है की उसकी दो बीविया हो ,पर आदमी में नहीं औरतों में डैम होना चाहिए के उनको ये पता होना चाहिए की वो एक मयार में दो तलवार कैसे घुसती है वो यहाँ देख सकते हो , क्युकी ये हमारा प्यार है , हम भी अलग हुए थे ,एक साल के लिए हम दोनों अलग हो गए थे मरने तक का नौबत आ गयी थी पूरी दुनिया को पता है , लेकिन आज हम खुश है और हमारे चार बच्चे है तो सिर्फ मेरे और गोलू की वजह से| 

Payal Malik and Kritika Malik Relation

Payal Malik के बयान पर भड़के लोग 

ये बात सुने के बात कई users ने इसपर feedback दिया है ,किसी  ने लिखा कितनी overacting करती है ,किसी ने लिखा की दुनिया का तो पता नहीं पर तेरे वाले को बहुत सारी बीविया चाहिए, किसी ने लिखा तो तुम दोनों भी एक एक पति रख लेना चाहिए ,किसी ने लिखा इतनी famous नहीं हो तुम जो तुम्हे सारी दुनिया जाने फालतू की video upload  करते हो जिसका कोई लॉजिक नहीं होता तो किसी ने लिखा तुम हमारी भी ज़िन्दगी बर्बाद करोगी हमको नहीं बर्दाश होगी तुम अपने घर में कुछ भी करो social media पर बताना ज़रूरी नहीं है जब बच्चे होंगे तो उनको क्या बोलोगी गन्दी औरत 

Payal Malik and Kritika Malik Relation

ऐसे comment करके users  खूब Troll कर रहेतो अब सवाल ये  है कि क्या सच में हर आदमी दो शादियाँ करना चाहता है? पायल के बयान में कितना सच है? क्या ये सिर्फ एक बयान है या फिर इसमें कहीं गहरी सच्चाई छिपी हुई है?""हर समाज और संस्कृति में शादी का मतलब अलग-अलग होता है। शायद कुछ आदमियों की चा ये हो, लेकिन हर एक आदमी का perspective अलग होता है। last में, ये हर इंसान के personal thoughts और उस society की सोच पर depend  करता है जिसमें वो  रहता है।" "आखिरकार, ये सब आप पर depend करता है कि आप अपने रिश्तों को किस तरह से समझते हैं और उन्हें कैसे जीते हैं। क्या आपके लिए एक शादी ही सही है, या फिर दो शादियाँ आपके लिए Suitable हैं?""आपकी क्या राय है? क्या वाकई में दो शादियाँ एक ख्वाब हैं? हमे अपनी राय comments में ज़रूर बातये

Tags