Big Boss OTT Season 3 Controversy : Payal Malik ने की Armaan और Kritika को घर से निकालने की मांग

पायल मालिक ने social media पर troll karne वाले लोगो को खरी खोटी सुनती हुईं
तो कभी social media पर troll karne वाले लोगो को खरी खोटी सुनती हुईं. Payal इस वक़्त किसी की भी पोल खोलने से पीछे नहीं हट रही है, अपनी continuity को बरकरार रखते हुए payal ने एक और नया vlog social media पर share किया है जिसमे वो किसी और को नहीं बल्कि armaan और kritika को ही show से बाहर निकालने की बात कर रही है
अब पायल ने अपना एक और नया व्लॉग social media पर share किया है। उन्होंने बताया कि वो ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर जो उनके और उनके परिवार को लेकर negative comments आ रहे हैं, उससे परेशान हैं। उन्हें इतना बुरा लग रहा है कि वो ये तक बोल रही हैं कि क्या चारों बच्चों को लेकर मर जाऊं। वो ये भी बोलती हैं कि अरमान और कृतिका को शो से बाहर निकाल दो.
अरमान को बाहर निकालना चाहिए
वो आगे कहती हैं, 'मैं सोच रही हूं कि अब बच्चों के साथ time spend करूं। ना मैं बिग बॉस देख रही हूं ना मैं इंस्टाग्राम देख रही क्योंकि लोग कमेंट कर रहे हैं कि मैंने गलत किया और अरमान को बाहर निकालना चाहिए। अरे तो निकाल दो न मैं कब मना कर रही हूं। निकाल दो, बाहर आकर बच्चा संभालेंगे। मैं अकेले परेशान हो गई हूं । अरमान को क्या गोलू को भी निकाल दो क्योंकि हमारे परिवार को इतना hate मिल रहा है। लोग ऐसा कर रहे हैं जैसे सब गलत हमने किया है।
पायल ने कहा अरमान मालिक को वोट मत करो
पायल ने कहा, 'उन्हें बाहर करना है तो वोट मत करो आ जाएंगे बाहर। हमसे ही दुनिया को नफरत है। हमने ही दुनिया के सारे गलत काम किए हैं। हमारे चारों बच्चों को मारना चाहिए, ऐसा-ऐसा लोग बोल रहे हैं। हमें कई धमकी मिल रही है तो जान से मार दो न अरमान को। सबको खत्म कर दो। गलत तो हमें बोल ही रहे हो। बस इतना बता दो कि क्या हम ही 3 लोग साथ रह रहे हैं। इंडस्ट्री के कई लोगों ने 2 शादी की है। पहले लोग इतनी नफरत नहीं देते थे। पहले सब प्यार करते थे।'आखिर में पायल कहती हैं कि विशाल और अरमान अच्छे से बात कर रहे हैं। शायद आगे जाकर दोनों के बीच तनाव सही हो जाएगा और क्या पता अच्छे दोस्त बन जाएं आगे |