Manu Punjabi की हरकत पर लोगों ने सुनाई खरी खोटी
Oct 11, 2024, 11:56 IST
bigg boss 10 के फइनलिस्ट रह चुके मनु पंजाबी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होते दिख रहे है दरअसल, मनु पंजाबी ने 'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट एपिसोड पर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में जब भी वो 'बिग बॉस 18' की contestant चुम दरांग का नाम ले रहे हैं उससे पहले वो किस देते नजर आ रहे हैं। यही वजह है की social media platform x पर खूब खरीखोटी सुना रहे है
लोग एक यूजर ने X पर मनु पंजाबी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जिसकी बड़ी फैनडम हो उसको सपोर्ट करने तक तो ठीक था, लेकिन आप इस हद तक गिर सकते हैं? यकीन नहीं हो रहा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कल से देख रही हूं। मनु पंजाबी हर बार चुम दरांग का नाम लेने से पहले, उनके रिव्यू में किस का इशारा कर रहे हैं। मुझे ये इशारा जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। मनु में आपके रिव्यू की बहुत बड़ी फैन हूं। आपसे निवेदन है कि कृपया ऐसा न करें। आप शायद ये मजाक में कर रहे हों, लेकिन ये अपमानजनक लग रहा है।'