Politicians Celebrities : Bollywood में सिक्का जमाने के बाद इन स्टार्स को Politics में मिली अपार सफलता 

What is an example of a celebrity in politics?
 
bollywood actors in congress party

Bollywood Actors in Politics

Politicians Celebrities Bollywood 

What actor became a politician?

Politicians Celebrities :  कहते हैं की बॉलीवुड और राजनीति का गहरा नाता रहा है और दोनों एक दूसरे से हमेशा से जुड़े हुए रहे हैं. तो ऐसे में इस राजनीति के गलियारे में कई सारे सुपरहिट स्टार ने अपने पैर जमाने की कोशिश की. जिसमे से कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने पॉलिटिक्स को बतौर दूसरे करियर के रूप में शुरू किया और उन्हें सक्सेस भी मिली, लेकिन बहुत से ऐसे भी स्टार्स हैं, जिन्हें राजनीति रास ही नहीं आई और वो लौटकर बॉलीवुड में वापस आ गए.

 ये सितारे Bollywood के साथ Politics में रहे एक्टिव 

तो आज की इस स्टोरी में हम उन सारे सुपरस्टार की बात करेंगे, जिन्होंने पॉलिटिक्स में अपने हाथ आजमाएं हैं. आपने कई बार देखा होगा कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक्टर से पॉलिटिशियन बन जाते हैं, जिसमे से कुछ की जर्नी सक्सेस रही और कुछ की नहीं। 

1. अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट की हम शुरुआत करेंगे सदी के महानक अमिताभ बच्चन से.  क्यूंकि शायद बहुत लोगों को नहीं पता होगा की बॉलीवुड के शहंशाह भी राजनीति में अपनी किस्मत आज़मा चुके हैं. जी हाँ, दरअसल, साल 1984 में अपने दोस्त राजीव गांधी को सपोर्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ने राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लेकर प्रयागराज सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा  और भारी मतों से जीते भी. लेकिन बिग बी को राजनीति रास नहीं आई और वो 3 साल बाद ही पॉलिटिक्स छोड़कर मुंबई वापस आ गए.

politicians celebrities bollywood

2. शत्रुघन सिन्हा

वहीँ साल 1992 में शत्रुघन सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की. और उनका पहला इलेक्शन अपने दोस्त और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के अपोजिट था. जहाँ शत्रुघ्न सिन्हा राजेश खन्ना से 25 हज़ार वोटों से हार गए थे, लेकिन उसके बाद से दोनों के रिलेशन भी ख़राब हो गए.  फिर साल 2009 में उन्होंने बिहार के पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव लड़ा और वहां से जीते. और उसके बाद 2014 में भी वो वहां से फिर विजयी हुए. अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी सरकार में उन्हें  कैबिनेट मंत्री का पद मिला. साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के साथ शिपिंग विभाग भी दिया गया. हालांकि 2019 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली.

politicians celebrities bollywood

3. हेमा मालिनी

इसके बाद हैं बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी। उन्होंने भी एक्टिंग के साथ साथ पॉलिटिक्स में एंट्री ली. और 2004 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की. और बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देनेवाली हेमा मालिनी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मथुरा से चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभ सांसद बन गयीं. उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मथुरा की जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया.

politicians celebrities bollywood

4. जया बच्चन

इसके बाद हैं अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन। जिन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की. साल 2004 में राजनीति से जुड़ने के बाद वो 2004 से लेकर 2006 तक सपा की उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुनी गयीं. आपको बता दें की वो अब चौथी बार राज्यसभा सदस्य बनी हैं. 

politicians celebrities bollywood

5. रवि किशन

फिर हैं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन। जिन्होंने साल 2019 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा। बता दें की पहले ये सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ थी लेकिन 2017 में उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था। अब गोरखपुर से रवि किशन सांसद हैं और साथ ही फिल्मों में भी एक्टिव हैं। इसके अलावा अब एक्टर OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना भौकाल दिखा रहे हैं।

politicians celebrities bollywood

6. कंगना रनौत

वहीँ इस लिस्ट में लास्ट नेम है कंगना रनौत का. अक्सर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. और इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद कंगना ने अब अपना राजनीतिक सफर शुरू किया हैं. उन्हें बीजेपी ने मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा , जिसपर उन्हें भारी सफलता मिली। और अब वो अपने राजनीतिक करियर में बिजी हैं. 

politicians celebrities bollywood

बहरहाल, ये वो सेलेब्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा सिक्का जमाने के बाद राजनीति में कदम रखा. और वहां भी उन्हें अपार सफलता मिली। अगर आप भी किसी ऐसे सेलेब को जानते हैं, जो बॉलीवुड और पॉलिटिक्स दोनों में एक्टिव हो तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा..

Share this story