Poonam Pandey viral video : खुली सड़क पर Poonam को Kiss करता दिखा शख्स, Social Media पर मचा तहलका

Poonma Pandey misbehaved video by man 

 
Poonam Pandey viral video

आज के वीडियो में हम बात करेंगे एक ऐसी incident  के बारे में, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये incident है बॉलीवुड की काफी बोल्ड एक्ट्रेसेस का, जी  हां, हम बात कर रहे हैं पूनम पांडे की, जो की चलती सड़क पर जबरदस्ती किसिंग का शिकार हुई। ये घटना आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। आइये जानते हैं क्या हुआ और कैसे  incident ने सबका ध्यान अपनी ओर  खींचा,

celebrity  के साथ उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए आतुर रहते हैं। अगर ये मुमकिन भी हो जाए तो कई बार वो उस बात का नाजायज फायदा भी उठा लेते हैं। जैसा इस बार पूनम पांडे के साथ हुआ। उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां उनके साथ एक आदमी ने सेल्फी के बहाने बदतमीजी करने की कोशिश की। जिसके बाद एक्ट्रेस भी काफी uncomfortable हो गईं।  

पूनम पांडे, जो कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, अपने controversial statements और सोशल मीडिया post  के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन हाल ही में, उनके साथ एक ऐसा incident हुआ  जिसने सबको चौंका दिया। एक अजनबी शख्स ने public form से पूनम पांडे को सड़क पर जबरदस्ती किस कर लिया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए और इसके बाद इस पर तरह-तरह के feedback भी आने लगे।  

दरअसल पूनम पांडे पैप्स के सामने पोज देकर फोटो क्लिक करा रही थीं, तभी अचानक से एक शख्स उनके पास आकर सेल्फी लेने के बहाने उनके साथ अजीब सी हरकत करता है, जिससे पूनम पांडे सहम जाती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

internet  पर वायरल इस वीडियो में red colour  के गाउन और डेनिम जैकेट में पूनम  पैपराजी को पोज दे रही थीं. वो लोगों से हंसते हुए बातें भी कर रही थीं. इसी दौरान एक शख्स उनके पास आता है और उनके side  में खड़ा होता है और पूनम से selfie  लेने की बात कहता दिख रहा है.  

इसके बाद अचानक से वो पूनम पांडे की तरफ  बढ़ता है और किस करने की कोशिश करता है. हालांकि, उसकी इस हरकत से सहमी हुईं पूनम पांडे वहां से हट जाती हैं, इसके बाद वहां मौजूद लोग उस शख्स को डांटते हुए भी दिख रहे हैं. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजंस कमेंट कर रहे हैं.

 एक यूजर ने लिखा है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और पब्लिक को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गई है. तो वहीं दूसरे यूजर ने भी कहा है कि- रिलैक्स गाइज, स्क्रिप्टेड है. 

तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स बी ग्रेड फिल्मों का एक्टर है. अब सच क्या है ये तो पता नहीं, लेकिन वीडियो पूनम पांडे का है तो नेटिजंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो का सच तो  वक्त आने पर ही पता चल पाएगा. 

दोस्तों, इस तरह के incidents न केवल महिलाओं के लिए, बल्कि समाज के लिए भी शर्मनाक होती हैं। हमें ये समझना जरूरी है कि public places पर महिलाओं को उनके honor और dignity के साथ जीने का right  है। हम सभी को मिलकर ये  ensure करना चाहिए कि इस तरह की घटनाओं का सामना किसी को न करना पड़े।

Tags