Bold Movies In Bollywood : बॉलीवुड की ये Best Romantic Movie देखना न भूलें

Popular Intimate Scene Movies List Bollywood
 
 

Popular Intimate Scene Movies List

Best Romantic Movie Of All Time  

Bold Movies In Bollywood : अगर आप  मूवीज के शौखीन  है, और वही पुरानी movies  देख bore  हो चुके है, और अब आप Adult   MOVIES  या SREIES  देखना चाहते है, और आप को मिल नहीं रही है  ,तो हम आप के लिए कुछ ऐसे ही movies और सीरीज लेके आये है,  जिसे ढूंढ़ने में आप को ज़्यादा मेहनत  न करना  पड़े , . अगर हम आप से कहे की पहले के टाइम  में भी ऐसी intimate मूवीज बनी थी, तो क्या आप यकीन करेंगे, अगर नहीं, तो कर लीजिये, क्युकी हम आप को कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में बताने जा रहे है जिसे अगर आपने घर में किसी के सामने बैठ के देखि तो आप की वाट  लगनी तो पक्की है , चलिए बताते है आप को उन movies के बारे में. 

बॉलीवुड की Best Romantic Movie 

आप अकेले में कुछ वेब सीरीज ढूंढ रहे हैं और वही पुरानी सीरीज देखकर बोर हो गए हैं. तो कुछ ऐसी सीरीज भी हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए जो ott पर आप को आसानी से मिल सकती है . अक्सर लोग जब घर पर अकेले होते हैं या फिर रात का time  होता है तो अलग-अलग तरह की चीजें ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं. कोई रोमांटिक फिल्में देखता है, तो कोई horrer , या फिर कोई  एडल्ट सीन वाली फिल्में या सीरीज देखना  पसंद होती हैं. कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में हैं जो आप को अकेले देखने में मज़ा आएगी वरना तो आप को घर में बाते  सुन्नी पड़  सकती है 

popular intimate scene movies list

ott पर तो भर भर कर आप को इंटिमेट सीन्स  वाली series  मिल जाएँगी क्योकि  अब तो लोग ऐसे content  को देखना ज़्यादा पसंद करते है क्युकी अब तो लोगो की thinking काफी चेंज हो गयी है और लोग इस बारे में बात करने से शरमाते भी नहीं है | ये ऐसी 4   films और सीरीज है जिन्हे आप को देखने के बाद काफी मज़ा आने वाला है . इन सीरीज को बिना हेडफोन तो बिलकुल मत देखे . जिनके बारे में हम आप को बताने जा रहे उनमे 3  फिल्म्स है और 1 series अय्यिये बताते है उनके बारे में 

1 -'parchard  

इस  फिल्म का  Direction  लीना यादव ने किया था. ये फिल्म 2015 में आयी थी  और ये film  टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा चुकी है. फिल्म में गांव में रहने वाली औरतों  की लाइफ को बताती है जिसमें उनके साथ क्या-क्या होता है ये दिखाया जाएगा. इस फिल्म में Radhika  aapte , सुरवीन चावला, आदिल हुसैन जैसे artist  नजर आएंगे. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

2 -'बीए पास' (2013)

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म बीए पास का Direction  अजय बहल ने किया था. इसमें शिल्पा शुक्ला, शादाब कमाल, divendu bhattacharya , राजेश शर्मा और गीता अग्रवाल lead roll  में नजर आए है . ये फिल्म youtube  पर फ्री में देखने को मिल जाएगी  है और इसे देखने के बाद आप सोचेंगे कि ये फिल्म कैसे मिस कर दी.

3 -'द वेडिंग गेस्ट' (2018)

साल 2018 में आई फिल्म द वेडिंग गेस्ट का Direction  माइकल विंटरबॉटम ने किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी   जिसमें देव पटेल, राधिका आप्टे, जिम सर्ब और सिधु मनप्रीत lead roll  में नजर आए. इस फिल्म में आपको एडल्ट सीन के साथ suspense  एक्शन भी देखने को मिलेगा.

4 -'Sacred Games' (2018-2019)

साल 2018 में 'Sacred Games' का पहला सीजन और साल 2019 में इसका दूसरा सीजन आया. नेटफ्लिक्स की इस जबरदस्त वेब सीरीज है का Director  अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घायवान ने मिलकर किया. सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राधिका आप्टे और पकंज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में भर-भरकर एडल्ट सीन फिल्माए गए हैं.

Tags