बलरामपुर की रागिनी सोनी बनी मिसेज उत्तर प्रदेश
फिर बीते वर्ष मेरी शादी हो गई और इस कॉन्टेस्ट के बारे में मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मिस इंडिया की तर्ज पर आप मिसेज उत्तर प्रदेश बन सकती हैं और अपने सपनो को सच कर सकतु हैं। फिर मैंने डा. आकांक्षा गोगना द्वारा आयोजित मिसेज उत्तर प्रदेश क्वींस आफ एक्सीलेंस 2024 सीजन -2 कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और कई महीनो की मेहनत के बाद मुझे इसमें सफलता मिली।

इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद मैं रुकने वाली नही, अब मैं मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट और मिसेज वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में हिस्सा लूंगी और अपने जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश व देश का नाम रौशन करूंगी ।इसके साथ मैं सभी महिलाओं को ये संदेश देना चाहती हूं, आपको अपने जीवन में कभी रुकना नही चाहिए अपने पंखों को उड़ान देना चाहिए । इस तरह के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेके आपका आत्मविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ता है, और आप समाज अपनी खुद की एक नई पहचान बना सकती हैं । कभी ये नही सोचना चाहिए कि आप जीतेंगे या हारेंगे, हमे बस अपना शत प्रतिशत देना है और नया कुछ सीखना ।

ऐसे प्लेटफार्म को पाने के बाद आप या तो जीतते या सीखते हैं ।और अंत में मैं डा. आकांक्षा गोगना और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूंगी की उन्होंने ऐसा मंच बनाया जहा महिलाएं शादी के बाद भी ब्यूटी पेजेंट का इस्तेमाल कर विजेता बन सकती हैं और समाज में अपना नाम रौशन कर सकती हैं । रागिनी पेशे से अध्यापिका हैं। विदित हो कि रागिनी के पिता जयगोपाल सोनी तुलसीपुर तहसील के ग्राम काशीराम मनकौरा के निवासी हैं। जयगोपाल वरिष्ठ सपा नेता भी हैं और वर्तमान समय में लखनऊ में रहते हैं।
