Rahul Jagtap Story In Hindi : जानिए कौन है राहुल जगताप जो 45 साल के होकर भी 20 साल की लडकियों के साथ रील्स बनाते आते है नजर
राहुल 20 साल छोटी लड़कियों के साथ रोमांस करते हुए वीडियो में नजर आते हैं
सोशल मीडिया पर सिर्फ बेहद मशहूर हैं और इनकी पॉप्युलैरिटी का कारण इनकी फिटनेस और इनकी की विडियो है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं और अपना इनका यू ट्यूब चैनल भी है। जहाँ भी इनकी हजारों में सब्सक्राइबर हैं,इनकी विडियो कभी ना कभी तो देखी ही होगी। ये अक्सर अपने से 20 साल छोटी लड़कियों के साथ रोमांस करते हुए वीडियो में नजर आते हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। जो लोग इन्हें नहीं जानते वो इनको विडियो तरह तरह की नेगेटिव कमेंट्स करते हैं। कुछ लोग इन्हें ठहर की बुड्ढा भी कहते हैं तो वहीं दूसरी और जो लोग इन्हें सपोर्ट करते हैं और इनकी विडियो लाइक करते हैं। कुछ लोगों को इनकी उम्र और इनकी इस तरह की विडियो से कोई भी ऐतराज नहीं है।
शुरू में राहुल टिकटॉक पर अपने वीडियो अपलोड करते थे
राहुल की शादी हो चुकी है और इनकी एक प्यारी सी बेटी भी। आज के इस वीडियो में हम आपको राहुल के बारे में इंट्रेस्टिंग फ़ैक्ट्स बताने वाले हैं, जिससे उन्हें लेकर आपके मन में जो भी कन्फ्यूजन है वो दूर हो जाएगी। राहुल का पूरा नाम राहुल सुधीर जगताप है। इनकी डेट ऑफ बर्थ 24 जनवरी 1975 है। जैसे हिसाब से इनकी उम्र 48 साल की है। राहुल एक मॉडल, ऐक्टर, फिटनेस और सोशल मीडिया राहुल शादीशुदा हैं और इनकी पत्नी का नाम शिल्पा है। इनकी शादी 26 अक्टूबर 2011 में हुई थी। राहुल अपने परिवार के साथ पुणे, महाराष्ट्र में रहते हैं। इनका जन्म एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने मोडलिंग की, जहाँ इन्हें टीवी ऐडवर्टाइजमेंट देखा गया है। मगर बीच में इनका काम धीमा पड़ गया और बतौर मॉडल ये ज्यादा वक्त तक स्टेबल नहीं रह पाए। लोगों की तरह राहुल भी टिकटॉक पर अपने वीडियो अपलोड करने लगे। लेकिन यहाँ भी राहुल का लोग कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और इनके वीडियो पर उतने व्यू नहीं आते थे जितना कि वो चाहते थे।
राहुल ने अपना लुक चेंज किया
लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और एक नया तरीका ढूंढ निकाला और दोबारा से नए सिरे से टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया। दरअसल, इस बार राहुल ने अपना लुक चेंज किया। उन्होंने जिम करके बॉडी बनाई, फिटनेस पर ध्यान दिया। साथ ही उन्होंने लुक्स और पर्सनैलिटी पर भी काम किया। उन्होंने अपने बाल भी सफेद करा लिया। राहुल का पूरा स्टाइल चेंज हो चुका था फिर राहुल ने वीडियो बनाना शुरू किया तो लोगों को उनका स्टाइल काफी अलग लगा और लोगों को राहुल पसंद आने लगे और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ने लगी। मगर तभी कुछ समय बाद टिक टॉक भी बंद हो गया।
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने लगे और यहाँ पर भी फेमस हो गए
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने लगे और यहाँ पर भी फेमस हो गए। राहुल अक्सर अपनी फिटनेस से जुड़ी या फिर रोमैन्टिक वीडिओज़ और लिप्सिंग की वीडियो बनाकर अपलोड करते है और ऐसा करते करते ये सोशल मीडिया के स्टार बन चूके हैं। 2019 में राहुल मिस्टर एंड मिस नेक्स्ट टॉप मॉडल सीज़न टू फिनाले के जज एस में से एक थे। यानी राहुल मिस्टर एंड मिस नैक्सट मॉडल में बतौर जज नजर आ चूके हैं। दोस्तों 2021 में इन्होंने टैलेंट वेयर हाउस नाम की एक कंपनी शुरू की जो की एक्टिंग, कॉलिंग, फिटनेस और फैशन स्किल्स के लिए लोगों को ट्रेनिंग देती है। टैलेंट वेयर हाउस के मालिक होने के कारण भी इनकी पहचान हर जगह है।
राहुल को फोटोग्राफी का बेहद शौक है
आपको बता दें कि 2021 में एक टाइम्स माम् इस फाइरिंग अवॉर्ड भी मिला था। इन्हें खासतौर पर अपनी फिटनेस के कारण जाने जाते है। अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं। ये रोज़ जिम जाते हैं। राहुल उम्र में 25 के लगते हैं और आज भी इन्हें देखकर कई लड़कियां इन पर फिदा हो जाती है और आपको बता दें कि राहुल को फोटोग्राफी का बेहद शौक है। वो फोटोग्राफर भी बताए जाते हैं। इनकी पर्सनैलिटी भी काफी कमाल की है। ये बहुत से फैशन शो में रैंप बहुत कर चूके है। दोस्तों मोडलिंग, ब्रैंड प्रमोशन, एक्टिंग, यूट्यूब और अपनी कंपनी इन सबसे इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। वैसे तो इन्होंने अपनी इनकम कभी शेयर नहीं किया है मगर एक अंदाज के अनुसार इनकी नेटवर्क करोड़ों में बताई जाती है।
अपने से कम उम्र की लड़कियों के साथ रोमांस करते नजर आते हैं
राहुल अपनी video में अपने से कम उम्र की लड़कियों के साथ रोमांस करते नजर आते हैं और कभी कभी उनके इतने नजदीक आ जाते हैं जो लोगों को बिल्कुल ठीक नहीं लगता है। हालांकि ये कई बार अपनी वाइफ के साथ वीडियो बनाते नजर आए हैं मगर इनके बाद भी कुछ लोग शांत नहीं होते हैं। एक बार राहुल भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान के साथ नजर आए थे और राहुल ने उनके साथ भी रोमांटिक रील बनाई थी और सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी। हालांकि ये वीडियो ऑडियंस को बेहद पसंद आई और यह तेजी से वायरल भी हुई।
राहुल के साथ वीडियो रोशनी रील्स बनाते नजर आती है
आपने इनकी वीडियो में अक्सर इस लड़की को देखा होगा। राहुल ज्यादातर इन्हीं के साथ वीडियो शूट करते नजर आते हैं। मगर ये लड़की है कौन और इनका राहुल से क्या रिश्ता है, ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं दरअसल राहुल के साथ वीडियो में नजर आने वाली इस लड़की का नाम रोशनी है। रोशनी इनके परिवार और रिश्तेदार नहीं है मगर बताया जाता है की रोशनी राहुल के साथ उनके घर में ही रहती है। तो फिर रौशनी का राहुल से रिश्ता क्या है? तो दोस्तों रौशनी एक मॉडल है। वो मॉडल बनने के लिए ही यहाँ आई थी और राहुल से उनकी मुलाकात हुई। राहुल उन्हें एक बड़े और फेमस मॉडल बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वह उनकी मदद भी करते हैं। इसके साथ ही राहुल को रोशनी काफी पसंद है। राहुल रोशनी को अपना दोस्त बताते हैं