Rakhi Sawant comments on Samay Raina Saman : समन पर Rakhi का जवाब, बोलीं पहले Pending Rape Cases को Priority दो
Rakhi Sawant comments on Samay Raina Saman

समय रैना का controversial शो indias got latent इस वक़्त काफी चर्चा में है, parents को लेकर भद्दे comments के बाद रणवीर allahbadia इस केस में बुरी तरह से फंस चुके है, शुरुवात में तो बस मामला शो के main लोगो तक ही शामिल था, लेकिन फिर इसमें शामिल होने वाले सभी लोगो पर FIR हुई जो इस शो में as a guest बनकर गए थे , साथ ही कई लोगो को पूछताज के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भी भेजा है, अब इस केस से जुड़ा समन बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भी भेजा गया है, जिसके बाद राखी ने समन के जवाब में एक वीडियो पोस्ट किया है जो इस वक़्त social media पर जमकर वायरल हो रहा है, तो चलिए आपको बताते है की राखी को समन क्यों भेजा गया, और राखी ने वीडियो में ऐसा क्या कहा जो इस वक़्त तेजी से वायरल हो रहा है, वैसे तो अक्सर सोशल मीडिया users राखी को ट्रोल ही करते है, लेकिन इस वीडियो पर users ने काफी appreciate किया है,
समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के सवाल के बाद से ही बवाल मचा हुआ है, parents को लेकर उन्होंने भद्दा सवाल किया था, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी youtuber को फटकार लगाई है. वहीं दूसरी ओर इलाहाबादिया के बाद आशीष चंचलानी भी supreme court पहुंचे हैं, जहां उन पर सुनवाई होनी है. इसी बीच राखी सावंत भी मुश्किल में फंसती नजर आई, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है. उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है.
दरअसल राखी सावंत भी समय रैना के एक episode में पहुंची थीं. हालांकि, वो रणवीर इलाहाबादिया वाला episode नहीं था. लेकिन राखी सावंत जिस एपिसोड में पहुंची थी, उसके video भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. India’s Got Latent के जिस एपिसोड को 4 करोड़ लोगों ने देखा था , उसी एपिसोड में राखी सावंत पहुंची थीं.
अब वीडियो में राखी सावंत ने समन का जवाब दिया है,
समय रैना के controversial शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर controversy बढ़ती ही जा रहा है. अब शो के एक एपिसोड में पैनलिस्ट रहीं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को सवाल-जवाब के लिए पुलिस ने बुलाया है. राखी को महाराष्ट्र साइबर सेल ने अपना statement दर्ज कराने के लिए बुलाया है. वहीं समन मिलने के बाद राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर react किया है.
clip में, राखी सावंत ने महाराष्ट्र साइबर सेल से समन मिलने पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्होंने शो में किसी के साथ abuse नहीं किया. उन्होंने कहा की "मुझे समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों. आप मेरे को वीडियो कॉल करिए, मैं आपको सारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं. मैं एक कलाकार हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया था. मैंने इंटरव्यू दिया, किसी को गलियां नहीं दी. तो मुझे समन भेजने का मतलब क्या है ?
इसके बाद राखी ने देश में pending पड़े रेप के मामलों और Justice का इंतजार कर रहे पीड़ितों पर जोर दिया और officers से इसे priority देने के लिए कहा. राखी ने कहा, की "पहले, पेंडिंग रेप केसेस को सुलझाएं. मैं तो भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है. मैं दुबई में रहती हूं, मेरे पास काम नहीं है हर दिन लड़कियों के साथ rape हो रहा है, उनकी family के लिए कुछ करो. उनके criminals को पहले सजा दो. हमने तो कोई crime नहीं किया, हम तो व्हाइट कॉलर हैं.”
आपको बता दें, की राखी सावंत पिछले साल अक्टूबर में समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में नजर आई थीं. episode के दौरान, उनकी co-judge महीप सिंह के साथ तीखी बहस हो गई, जो तब और बढ़ गई जब उन्होंने मंच पर कुर्सी फेंक दी थी.एक दर्शक सदस्य द्वारा इंटरनेट पर फुटेज शेयर करने के बाद ये incident viral हो गया था.