Bollywood Gossip News : राखी सावंत करने जा रही हैं तीसरी शादी

Bollywood Gossip News : बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अब 46 की उम्र में एक बार फिर शादी के लिए तैयार है? अब ये सवाल इसलिए क्योंकि भारत में दो unsuccessful शादी का दर्द झेलने के बाद अब एक्ट्रेस पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शादी का प्लान कर रही हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले राखी की शादी रितेश सिंह के साथ हुई थी. पहले कई दिनों तक राखी ने रितेश को छुपा कर रखा. फिर वो रितेश को लेकर बिग बॉस गईं. हालांकि, राखी और रितेश की ये शादी चली नहीं. और दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी. पर अब ये शादी टूट चुकी है.
पाकिस्तान से राखी के लिए आया रिश्ता
जिसके बाद राखी ने आदिल खान दुर्रानी पर कई आरोप भी लगाए थे और जेल भी भेजा था. वहीँ अब राखी ने बताया है की उन्हें पाकिस्तान से अच्छे प्रपोजल्स मिल रहे हैं. तो अब जमीनी हकीकत क्या है, चलिए जानते हैं. राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वो दो शादियां कर चुकी हैं. लेकिन उनकी दोनों शादियां टूट गई. अब राखी तीसरी शादी करना चाहती है. लेकिन इस बार वो भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में शादी करना चाहती हैं. राखी ने अपनी हालिया ट्रिप के दौरान मिली अच्छे अच्छे शादी के प्रपोजल्स के बारे में भी बात की. और उनकी बातों से तो आप बखूबी वाकिफ़ ही है.
राखी ने पाकिस्तान जाने का किया दावा
तो अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राखी सावंत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने कथित प्रेमी डोडी खान के बारे में बात की। और इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वो पाकिस्तान में शादी और इंडिया में रिसेप्शन करना चाहती हैं। राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि वो पाकिस्तान गई थीं। जिसमे उन्होंने कहा, “मेरे पास पाकिस्तान से रिश्ते आ रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई थी तब उन्होंने मेरी हालत देखी थी। उन्होंने देखा था कि मुझे मेरी पिछली शादियों में कितना परेशान किया गया।
और इसके बाद, राखी को भारत-पाक के रिश्तों के बारे में बताया गया। राखी ने दुबई और अमेरिका जैसी जगहों पर बसे भारतीयों और पाकिस्तानियों का उदाहरण दिए। इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि इस तरह के मिलन से दोनों देशों के बीच शांति बढ़ेगी। जी हाँ, आपको बता दें की टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान में शादी को लेकर बात की. राखी ने कहा, 'मुझे पाकिस्तान से बहुत प्रपोजल मिल रहे हैं. जब मैं पाकिस्तान गई तो उन्होंने देखा कि मेरी पिछली दो शादियों में मुझे कितना परेशान किया गया था. मैं निश्चित रूप से पाकिस्तान में शादी करने के बारे में सोचूंगी.'
पाकिस्तान की तारीफ में क्या बोलीं राखी
वहीँ राखी ने कहा कि कई पाकिस्तानी और इंडियन कपल शादी करके यूएस और दुबई सेटल हो गए हैं और अच्छे से जिंदगी गुजार रहे हैं. इस तरह की शादी दो देशों के बीच में शांति और समझ प्रमोट करती है. वहीँ आगे राखी ने कहा, 'इंडियंस और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना कुछ नहीं कर सकते. मुझे पाकिस्तानी लोग पसंद हैं और मेरे वहां फैंस भी हैं. राखी ने अपने कथित लवर डोडी खान के बारे में बताते हुए कहा कि वो एक एक्टर और पुलिस अधिकारी दोनों है. राखी ने कहा, 'शादी पाकिस्तान में होगी. रिसेप्शन इंडिया में होगा और हम हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड्स जाएंगे. हम दुबई में सेटल होंगे.'
डोडी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
और राखी के इस वीडियो के बाद डोडी ने बारात लाने के बारे में सवाल किया है, जिसमे हाल ही में डोडी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने राखी से पूछा है कि सबसे पहले आपको उमराह मुबारक, बस ये बताएं कि बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई, लव यू. इसके कुछ वक्त पहले ही राखी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक रील शेयर की जिसमें उनकी और डोडी खान की तस्वीर है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मैं बहुत खुश हूं. आखिर में मुझे अपने जिंदगी में सही शख्स मिल गया. तो भाई अब राखी और डोडी के स्टेटमेंट के बाद से लोगों में अलग ही हलचल मच गयी है की राखी क्या सच में अब तीसरी शादी करने वाली हैं.
दो शादियां कर चुकी हैं राखी
खैर, आपको बता दें कि इससे पहले राखी की शादी रितेश सिंह के साथ हुई थी. पहले कई दिनों तक राखी ने रितेश को छुपा कर रखा. फिर वो रितेश को लेकर बिग बॉस गईं. हालांकि, राखी और रितेश की ये शादी चली नहीं. दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी. अब ये शादी टूट चुकी है. और डोडी खान एक पॉपुलर एक्टर और मॉडल हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. डोडी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर राखी के लिए कई वीडियो पोस्ट किया है.
क्या है आपकी राय?
तो अब आप मुझे कमेंट करके बताइये, की आपको क्या लगता है की राखी और एक्टर डोडी की शादी हो सकती है या नहीं। और अगर ये शादी होती है तो राखी क्या पाकिस्तान चली जाएँगी, अपना जवाब हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा।