Rakhi sawant Dodi khan on virat kohli :Rakhi Sawant ने बताया भारत की बेटी और पकिस्तान की बहु |

Rakhi Sawant Latest News 

 
Rakhi sawant Dodi khan on virat kohli

Rakhi sawant Dodi khan on virat kohli

राखी सावंत करने जा रही है Dodi से शादी :  कुछ दिन पहले ही राखी सावंत का एक वीडियो viral  हुआ था जिसमे राखी सावंत दुल्हन के getup में plane पर चढ़ी थी और कह रही थी की वो पकिस्तान जा रही है वही दूसरी तरफ hania amir का  video भी खूब viral हो रहा था जिसमे वो rakhi sawant का airport पर wait कर रही थी  welcome करने का ये video खूब वायरल भी हुई और लोगो ने अपने अपने feedback भी दिए 

Rakhi sawant Dodi khan on virat kohli
टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले सभी को तब चौंका दिया था, जब उन्होंने announce  किया कि वो पाकिस्तान की बहू बनने जा रही हैं। खबर आई कि वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं। इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी करने के बाद वो india में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगी। राखी ने ये भी कहा था कि वो डोडी खान से प्यार करती हैं। इस बीच अब राखी का खुद को 'पाकिस्तान की बहू' कहने का वीडियो वायरल हो रहा है। india ने saturday को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेला और राखी दोनों टीमों को सपोर्ट करती नजर आईं।

Dodi ने Kholi को क्या कहा? : Rakhi Sawant ने t shirt भी ऐसी पहनी थी, जो आधी india  की और आधी पाकिस्तान की थी। उनका वीडिोय खूब वायरल भी हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं, 'मैं दोनों टीम को सपोर्ट कर रही हूं, क्योंकि मैं इंडिया की बेटी और पाकिस्तान की बहू हूं, बनने वाली हूं।'राखी ने डोडी खान के साथ मैच देखा और उनकी chemistry  काफी मजेदार थी। विराट कोहली खेल रहे थे, राखी ने डोडी से कहा, 'कोहली मार रहा है तुम लोगों को गोली'। इस पर डोडी ने जवाब दिया, 'अभी वही गोली हम उसको देंगे। आउट होगा वो।'

rakhi sawant dodi latest news

india  की जीत के बाद राखी ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें डोडी परेशान थे। उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, 'कोहली ने धोया है। आप परेशान हो।' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'बहुत अच्छा खेली है इंडिया। हम खुश हैं। क्रिकेट पर proud है। कोहली जी, सलाम है आपको।इससे पहले एक इंटरव्यू में राखी ने डोडी के बारे में बात करते हुए कहा था, 'वो मेरा प्यार है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वो पाकिस्तान से हैं। मैं india  से हूं। इसलिए हम लव मैरिज करेंगे।' मालूम हो कि राखी ने इससे पहले आदिल खान से शादी की थी और आदिल से पहले उन्होंने रितेश को अपना पति बताया था।

Tags