Rakhi Sawant : बड़े रंगीन मिजाज़ मुफ्ती से शादी करने जा रहीं राखी

हम यहां बात सना खान की नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत के बारे में बात करने आए हैं, जिन्होंने सना खान की राह पकड़ ली है जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता? वो बात अलग है कि बॉलीवुड में उनकी जर्नी कोई खास अच्छी नहीं रही, बावजूद इसके वो अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुईं जिसके चलते ही आज दुनिया भर में उनका नाम है किसी को राखी सावंत बेहद इरिटेटिंग लगती हैं तो किसी को बेहद इंटरेस्टिंग भी लगती हैं वैसे राखी अपने फनी अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं. वो सीरियस सिचुएशन में भी अपने फनी ह्यूमर से पूरे एटमॉस्फेयर को बदलना खूब जानती हैं, यही वजह है कि लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं
खैर, कुछ वक्त पहले राखी सावंत पाकिस्तान के टूर के लिए गई हुईं थीं और तभी से लगातार चर्चा में भी बनीं हुईं हैं राखी ने पाकिस्तान से अपने वीडियो में अपनी शादी का ऐलान किया था... राखी ने बताया था कि वो पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर और एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं वहीं, राखी ने ये भी बताया था कि डोडी खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था डोडी खान के मैरिज प्रपोज़ल के बाद राखी सावंत ने नई जिंदगी के सपने भी बुनने शुरू कर दिये थे कि राखी की ज़िंदगी में एक बार फिर भूचाल आ गया... दरअसल, डोडी खान ने राखी सावंत से शादी करने से मना कर दिया
खुद डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो राखी सावंत से शादी ना करने की बात कर रहे हैं... आप खुद सुनें कि वीडियो में डोडी खान ने क्या कुछ कहा.तो डोडी खान ने भले ही राखी से शादी के लिए मना कर दिया हो, लेकिन आपने ग़ौर किया होगा की डोडी खान ने ये ज़रूर कहा कि वो राखी सावंत को पाकिस्तान की बहू बनाकर रहेंगे और वो खुद उनके लिए एक पाकिस्तानी रिश्ता ढूंढेंगे.
ऐसा लगता है कि डोडी खान की राखी सावंत की पाकिस्तान में शादी कराने की नियत कुबूल होने वाली है, और तो और उन्हें राखी के लिए रिश्ता ढूंढना भी नहीं पड़ेगा क्योंकि रिश्ता खुद चलकर राखी के पास आया है. और सबसे हैरानी की बात तो ये भी कि रिश्ता किसी आम पाकिस्तान के वहां से नहीं आया है, बल्कि एक ऐसे पाकिस्तानी मुफ्ती ने राखी सावंत से शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की है जो पाकिस्तान में बेहद पॉप्युलर हैं... बात हो रही है मुफ्ती अब्दुल कवि की.
मुफ्ती कवी हाल ही में मुनीजे मोईन के पोडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने राखी से शादी के बारे में बात की... जब उन्हें बताया गया कि राखी सावंत पाकिस्तान में किसी से शादी करना चाहती हैं तो मुफ्ती साहब ने फौरन शादी के लिए हामी भर दी और कहा कि मैं यहां हूं और तैयार हूं, लेकिन एक शर्त के साथ... मैं इसके लिए पहले अपनी मां से इजाजत लूंगा... अगर वो मुझे इजाज़त देंगी, तभी मैं करूंगा, क्योंकि उनके ये ऑर्डर हैं कि तुम शादी करने से पहले मुझसे पूछोगे.वैसे आपको बता दें कि इस्लाम के मुताबिक, किसी मुस्लिम का गैर मुस्लिम से शादी करना हराम समझा जाता है, लेकिन मुफ्ती कवि साहब ने राखी सावंत से शादी करने के लिए जो दलील दी, उसे भी आपको एक बार ज़रूर सुनना चाहिए