Who is marrying Rakhi Sawant in Pakistan : पाकिस्तान में तीसरी शादी करेंगी Rakhi, बोलीं Pakistan के लड़को क्या आप निकाह के लिए Ready हो ?

 
Who is marrying Rakhi Sawant in Pakistan

अपने बेबाक अंदाज और controversial statement के लिए लोगो के बीच छाई बॉलीवुड की ड्रामा queen राखी सावंत किसी ना किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, एक्ट्रेस पहले ही अपनी दो शादियों को लेकर काफी limelight में रह चुकी हैं. वही कुछ दिन से ऐसी भी खबरें तेज है की राखी तीसरी शादी करने वाली है, इस बात का खुलासा खुद राखी ने किया था, साथ ही ये भी बताया था की वो पाकिस्तान में रहने वाले डोडी  खान से शादी करेंगी हालाँकि इसके बाद उनकी शादी डोडी खान से हो तो नहीं पाती है, क्युकी डोडी शादी के लिए साफ़ इनकार कर देते है, वहीं अब राखी फिर तीसरी शादी के लिए तैयार हैं. हाल ही में राखी ने  डोडी खान से निकाह करने के लिए पाकिस्तान जाने की बात कही थी, लेकिन फिर डोडी ने राखी से शादी करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद फिर राखी पाकिस्तान में ही शादी करेंगी।

 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी से शादी करने का भेजा Proposal 
 

तीसरी शादी के चलते ड्रामा queen को 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी ने शादी करने का Proposal भेजा है , जिसके बाद राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान मुफ्ती से सीधे बात भी की है और शर्त रखी की अगर मुफ्ती उनका 6-7 करोड़ रुपए का कर्ज चुका देंगे तो वो  निकाह के लिए तैयार हैं, राखी की इस शर्त को मुफ्ती ने मान लिया था, वहीं इस वक़्त अब राखी की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें राखी दुल्हन की तरह सजती हुई नजर आ रही हैं और पाकिस्तानी लड़कों को निकाह के लिए तैयार रहने के लिए कहती नजर आ रही हैं. 

Red Colour के जोड़े में नज़र आई Rakhi 

वायरल हो रही video में राखी red colour  के दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और दो महिलाएं उन्हें तैयार करती हुई दिख रही हैं. वीडियो में राखी कहती हैं, की  दोस्तों मैं पाकिस्तान पहुंच चुकी हूं. ये देखिए मेरी बहनें मुझे तैयार कर रही हैं. चूड़ा पहना रही हैं. फाइनली मैं स्वयंवर के लिए रेडी हूं. पाकिस्तान के लड़कों क्या आप निकाह के लिए रेडी हैं. इसके बाद राखी cameraman  को अपने पास बुलाती हैं और कहती हैं मेरी चूड़ियां दिखाना, मेरा मेकअप दिखाना. फिर राखी  मेकअप कर रही लड़कियों से पूछती हैं की  मैं कैसी लग रही हूं, इसके बाद राखी अपनी चूड़ियां खनखनाती हुई गाना गाती हैं मेरी चूड़ियां तुझे पागल ना बना दें तो कहना और फिर वो कहती हैं डोडी खान मैं आ रही हूं कवी साहब मैं आ रही हूं.  

एक दूसरी  वीडियो में राखी दुल्हन की ड्रेस पहने हुए कैमरे की ओर चलती नजर आ रही हैं और कह रही हैं की मुफ्ती कवी साहब मैं इस्लामाबाद में हूं, डोडी खान मैं लाहौर आ रही हूं. इस खूबसूरत जोड़ा  और मेरे निकाह की तैयारी के लिए पाकिस्तान को thankyou. 

Rakhi की Video पर क्या कह रहे लोग ? 

वही एक बार फिर राखी के इस वीडियो ने फैंस को confuse  कर दिया है, क्योकि राखी ने वीडियो में डोडी खान और कवी दोनों का नाम लिया है, इसलिए फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि एक्ट्रेस किससे शादी करने पाकिस्तान पहुंची हैं. हालांकि वायरल वीडियो के बाद कई लोगों का मानना ​​है कि राखी की ये वीडियो publicity stunt हैं लेकिन उनके फैंस उनकी शादी को लेकर काफी excited  हैं. 

मुफ़्ती  ने राखी के लिए किया Honeymoon Plan 

इसके साथ ही आपको बतादे की  हालिया interaction में  मुफ़्ती ने राखी से शादी को लेकर क्या कहा, मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत संग अपनी आगे की planning  के बारे में बात करते हुए कहा की  मैंने राखी सावंत को marriage proposal भेजा है. मैंने इसमें कुछ भी गलत नहीं किया,  मैंने ये प्लान किया है कि मैं उन्हें हनीमून पर जापान लेकर जाऊंगा,  लेकिन अगर वो मेरा offer ठुकराती हैं तो मैं नफिल नमाज़ अदा करूंगा.  साथ ही उन्होंने ये भी कहा की राखी को इस proposal का जवाब 3 दिन में देना होगा। 

शादी के बाद करोड़ों की मालकिन बनेंगी Rakhi 

अगर  राखी सावंत मुफ्ती से शादी करती है तो उन्हें करोड़ो की जमीन भी मिलेगी, मुफ़्ती कवी ने कहा की , “राखी को जो ऑफर दिया गया है वो करोड़ों का है. जमीन करीब 38 करोड़ की है, राखी के लिए डायमंड और गोल्ड के item  हैं, इन सब के लिए मैं सरदार मुजफ्फर का शुक्रगुज़ार हूं. जैसे ही मेरे लिए राखी का शादी वाला proposal public  में गया, मुझे कई offer आने लगे, तीन ऑफर तो राखी के पाकिस्तान आने पर और शादी के बाद वलीमा को लेकर आए हैं.

तो जैसा की बहुत से लोग कह रहे है की राखी का ये वीडियो बस publicity stunt के लिए है, क्या आपको भी ऐसा ही लग रहा है, या कुछ और हमें अपने opinion comment बॉक्स में जरूर बताइगा. 

Tags