Rakhi Sawant Dodi Khan wedding : राखी सावंत क्यों नहीं बनी पकिस्तान की बहू, डोडी खान ने बताई वजह

Rakhi Sawant Wedding Latest News in Hindi
 
Rakhi Sawant Wedding Latest News in Hindi

Rakhi Sawant recent news

Rakhi Sawant new boyfriend

 Rakhi Sawant Dodi Khan wedding : Rakhi Sawant की love life के चर्चे तो बेशुमार रहते है कभी Rakesh कभी Adil तो कभी Dodi जी हां Rakhi sawant को पकिस्तान से Dodi का proposal  आया था जिससे बाद राखी उनसे शादी करने के लिए राज़ी भी हो गयी थी जिससे वो काफी खुश भी नज़र आ रही थी लेकिन काफी दुःख की बात है अब Dodi मुकर चुके है ,आप को बता दे Rakhi sawant तीसरी शादी के पूल बांधने लगी थी लेकिन अफ़सोस उनका सपना सपना ही रह गया दरअसल Dodi के मुकरने की खबर सोशल मीडिया पर तब शुरू होने लगी जब एक वीडियो सामने आया पोस्ट देखने के बाद इसकी वजह भीसामने आयी है।

राखी से शादी पर क्या बोले डोडी?

 राखी सावंत अपनी तीसरी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था। इतना ही नहीं, राखी ने भी इस बात को clear किया था  कि वो  डोडी खान से शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी पाकिस्तान में होगी और रिसेप्शन इंडिया में होगा। हालांकि, अब डोडी ने राखी को फ्रेंड जोन कर दिया है।

 Rakhi Sawant Dodi Khan wedding

पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डोडी खान ने कहा, "सलाम वालेकुम हिंदुस्तान पाकिस्तान, में डोडी खान।डोडी ने कहा, कुछ दिन आपने सोशल मीडिया पर मेरी एक वीडियो देखी, जिसमें मैं राखी सावंत को प्रपोज कर रहा हूं. उन्हें प्रपोज करने की वजह ये थी, कि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं और उन्हें जाना पहचाना तो उनके अंदर एक मोहब्बत करने वाला इंसान नजर आया है. उन्होंने लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव देखे और उन्होंने अपने पेरेंट्स खो दिए और उनकी बीमारी में भी उनके साथ रही, जो कि आजकल के दौर में मुमकिन नहीं है.

राखी से क्यों शादी करना चाहते थे डोडी?

फिर उनकी जिंदगी में एक शख्स आया, अब सबको पता है कि उसने क्या किया. बहुत बड़े ट्रॉमा से वो निकलीं, इस्लाम कबूल किया, उमराह किया और अपना नाम फातिमा रखा,जो कि बहुत बड़ी बात है. मुझे अच्छा लगा मैंने प्रपोज किया. लेकिन मेरा ख्याल है कि लोग इसे समझ नहीं पाए, मुझे इतने मैसेज और वीडियो मिले और लोगों ने क्रिटिसाइज किया. आप डोडी खान की अच्छी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी, लेकिन आप मेरी दुल्हन तो नहीं बन पाईं. हां आप पाकिस्तान की बहू जरूर बनेंगी और मैं आपकी शादी जरूर करवाऊंगा,

 Rakhi Sawant Dodi Khan wedding

अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा"लेकिन मेरा ख्याल ये है कि लोगों को हमारा रिश्ता Accept नहीं क्योंकि जितने मुझे मैसेज और वीडियोज आए हैं उतना तो में बर्दाश्त नहीं कर सकता।Dodi की इस post पर Rakhi ने दिल टूटने वाला और रोने वाला इमोजी बनाया है।अब भई दुखी तो होंगी ही आखिर कार उन्होंने ये जो सोच लिया था की वो शादी करने वाली है , लेकिन अब देखना ये होगा की अब राखी किसी और पाकिस्तानी से शादी करेंगी की नहीं. वैसे आप को क्या लगता है ,क्या सच डोडी ने जो reason  दिया है वो सही है या सीएफ इन्होने राखी के आड़ में फेम पाने के लिए ये सब ड्रामा रचा ,अगर सच में डोडी राखी से प्यार करते थे और हर चीज़ उनके बारे में जन्नते थे तो फिर किस बात का डर था वो क्यों मुकर गए अपनी बात से आप को क्या लगता है अपनी राय आप हमे कम्मेन्ट्स में ज़रूर बताएं.

Tags