Ram Kapoor Staement on Rakhi Sawant : राम कपूर ने राखी सावंत के बारे में क्यों दिया ऐसा बयान

Ram Kapoor Staement on Rakhi Sawant : फेमस टीवी एक्टर राम कपूर इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके शानदार फिजिक को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन हाल फिलहाल में राम कपूर ने सोशल मीडिया क्वीन राखी सावंत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। राम कपूर ने राखी सावंत के बारे में कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। अब राम कपूर ने राखी सावंत को लेकर ऐसा क्या बोल दिया, जिसकी वजह से बॉलीवुड गलियारों में एक अलग बहस छिड़ी हुई है.
कैसी रही राखी की जिंदगी ?
तो राखी सावंत, जो इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में एक रही हैं. उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और खुद को एक मुकाम पर पहुंचाया. राखी सावंत एंटरटेंमेंट का हाई क्लास डोज़ समझी जाती हैं. मुद्दा चाहे कोई भी हो, लेकिन लोगों को एंटरटेन करना उन्हें अच्छी तरह आता है. यही वजह है कि उनकी एक लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका हर एक बयान सोशल मीडिया पर छाया रहता है. लेकिन बॉलीवुड में जो मुकाम राखी सावंत का आज है, उसे हासिल करने के लिए राखी को कई कुर्बानियां भी देनी पड़ीं हैं.
‘राखी का स्वयंवर’ से बनाई पहचान
और आज हर बड़ा स्टार उनके बारे में बात करना चाहता है, और इसी सिलसिले में एक्टर राम कपूर ने एक इंटरव्यू में राखी सावंत के बारे में कुछ बात की है. जिसमे उन्होंने बताया कि राखी सावंत ने बिना किसी गॉडफादर के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कैसे नाम कमाया है. वैसे आपको बता दें की राम और राखी ने पहली बार साथ में साल 2009 में काम किया था. राम ने राखी के सुपरहिट शो ‘राखी का स्वयंवर’ को होस्ट किया था. और ये सीजन 29 जून 2009 से 2 अगस्त 2009 तक टीवी पर ऑनएयर हुआ था. फिनाले के दौरान राखी और शो के विनर इलेश परुजानवाला ने सगाई कर ली थी, लेकिन कुछ महीनों बाद अलग हो गए.
राखी सावंत की तारीफ की
वहीँ हाल ही में राम कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो राखी सावंत की बातों से ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते, लेकिन इंडस्ट्री में किसी भी तरह का संबंध न होने के बावजूद खुद का नाम बनाने के लिए उनकी रिस्पेक्ट करते हैं. राम ने कहा, “आज पूरा देश राखी सावंत का नाम जानता है. वो मुंबई में एक 3 BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां मैं भी गया हूं, जो उनका अपना है. वहीँ राम कपूर ने आगे कहा, “की मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. की उन्होंने खुद हासिल किया है. मैं उनके सोच, पागलपन से सहमत नहीं हो सकता वो जो चीजें बोलती हैं , लेकिन वो जो भी है, जो भी करती है, सच तो ये है कि उन्होंने अपनी जिंदगी खुद बनाने में कामयाबी हासिल की है और मैंने ये देखा है.
इसके साथ ही एक्टर ने आगे कहा- आप इसका सम्मान कैसे नहीं कर सकते, कोई एक अच्छी, सेक्सी डांसर है जिसका इंडस्ट्री गलत इस्तेमाल करना चाहती है, बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस हैं उसके, कोई गॉडफादर नहीं, कुछ नहीं, ये सब मैंने 'राखी का स्वयंवर' की वजह से देखा है, इसलिए आप हर चीज से सीखते हैं।
स्ट्रगल्स से भरी रही एक्ट्रेस की लाइफ
और ये बिलकुल सच है की आज ऐशो आराम की ज़िंदगी जीने वालीं राखी सावंत के बारे में ये बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी लाइफ भारी स्ट्रगल्स से भरी रही है... एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने अपना नाम नीरू भेड़ा से बदलकर राखी सावंत रख लिया था. वहीँ राखी ने एक दफा एक्टर राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में अपनी ज़िंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बताया था.. राखी ने बताया था कि उनका एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक है... उनकी मां एक हॉस्पिटल में आया यानी nursemaid थीं और फादर साहब मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल थे.
राम कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान हैं लोग
और बड़ा परिवार होने की वजह से उनका गुज़ारा बहुत ही मुश्किलों से हो पाता था.. और कुल मिलाकर कहें तो राखी सावंत की ज़िंदगी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है, इसमें स्ट्रगल है, रोमांस है, सेपेरेशन है और बहुत सारा ट्विस्ट भी. खैर अगर हम राम कपूर पर वापस आएं तो इस बीच, राम कपूर अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। वो सिर्फ एक साल में 140 किलो से 85 किलो वजन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 55 किलो वजन कम कर लिया है। देवना गांधी के साथ एक पॉडकास्ट में अपनी इस वेट लॉस जर्नी के बारे में बोलते हुए, राम कपूर ने कहा, "पांच साल तक मैं वजन घटाने के रोलर कोस्टर पर 30 किलो वजन घटा रहा था और फिर इसे वापस बढ़ा रहा था.
क्या है आपकी राय?
बहरहाल, आप कोमेंट सेक्शन में बताइए कि राम कपूर ने राखी सावंत को लेकर जो कुछ कहा, उनकी बात से आप कितना सहमत हैं, और क्या सच में आपको भी लगता है बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफ़ादर के राखी ने जो मुकाम हासिल किया है, वो वाकई अपने आप में बहुत बड़ी बात है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा, और हाँ साथ में ये भी बताइयेगा की आपको राम कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन कैसा लगा.