Ranbir Kapoor Upcoming Movies : रणबीर कपूर की बॉक्स ऑफिस में छा जाएँगी आने वाली ये 6 फिल्में 

Ranbir Kapoor New Movie
ranbir kapoor new movie

Brahmastra Part 2 Release Date

Ranbir Kapoor Dhoom 4 Look

Love and War Release Date

Ranbir Kapoor Upcoming Movies : एनिमल मूवी जबसे ब्लॉकबस्टर हिट और सक्सेस हुई है, उसके बाद से तो  रणबीर कपूर के करियर ने जैसे एक नई उड़ान भर ली है। रणबीर के हाथों एक के बाद एक कई बड़े और अच्छे पप्रोजेक्ट हाथ लग रहे हैं. वहीँ अभी हालही में संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ उनकी अपकमिंग मूवी 'लव एंड वार' अनाउंस की है। लेकिन मैं आपको बता दूँ की रणबीर के बकेट लिस्ट में लव एंड वार ही नहीं और भी कई फिल्में शामिल हैं, वैसे उनकी पिछली कुछ मूवीज ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं और आने वाली फिल्मों का फैंस भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और इन फिल्मों में कुछ तो एक्शन मूवीज हैं तो वहीं कुछ लव स्टोरी मूवीज भी हैं।

एनिमल ने रणबीर कपूर को बनाया सुपरस्टार 

तो भाई, Animal ने Ranbir Kapoor को ए लिस्टर एक्टर की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया है. और इस फिल्म से रणबीर को ना सिर्फ पॉपुलैरिटी मिली बल्कि उनकी झोली में कई फिल्में भी आ गईं हैं. आने वाले कुछ सालों में रणबीर का शेड्यूल बहुत टाइट है. दो-चार सालों में रणबीर की ऐसी-ऐसी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जो उनको स्टार से सुपरस्टार बना सकती हैं. तो चलिए अब ज्यादा देरी नकरते हुए आपको रणबीर के कुछ आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हैं

1. रामायण पार्ट वन

इस लिस्ट में पहला नाम है रामायण पार्ट वन का, अभी कुछ दिनों पहले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने 'रामायण' की रिलीज़ डेट अनाउंस की थी. दो पार्ट्स में बनने वाली इस फिल्म को उनके करियर में बूस्ट देने वाला कहा जा रहा है. 'रामायण' पर आधारित इस फिल्म के लिए रणबीर ने कई तरह की ट्रेनिंग भी ली है. बता दें की भगवान राम का रोल पर्दे पर निभाने के लिए रणबीर को खासकर डिक्शन ट्रेनिंग दी गई है. मूवी का बजट 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें प्रोडक्शन के साथ इसके पोस्ट प्रोडक्शन और वीएफएक्स पर सबसे ज़्यादा पैसा खर्चा होगा. और ये रणबीर के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में रणबीर के साथ साई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे एक्टर्स होंगे.

ranbir kapoor dhoom 4 look

2. लव एंड वॉर

वहीँ दूसरी फिल्म है लव एंड वॉर, जय से रणबीर 'रामायण' की शूटिंग से फ्री होते हैं उसके बाद वो संजय लीला भंसाली की फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट और विकी कौशल भी होंगे. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ये एक रोमांटिक फिल्म है. वहीँ 2025 की गर्मी तक रणबीर अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे. फिर साल 2026 तक इसे बड़ी स्क्रीन पर लाने की तैयारी हो रही है. वैसे भंसाली के साथ रणबीर का ये दूसरा प्रोजेक्ट है. क्यूंकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सांवरिया' संजय के साथ ही की थी.

ranbir kapoor dhoom 4 look

3. 'धूम 4'

वहीँ कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें घूम रही हैं कि रणबीर YRF की अगली फिल्म 'धूम 4' का भी हिस्सा बनने वाले हैं. वो 'धूम' फ्रेंचाइज़ की चौथी फिल्म में भी दिखाई देंगे. फिलहाल अपडेट ये है कि 'धूम 4' अभी राइटिंग स्टेज पर है. और आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते कि वो इन फिल्मों में किसी भी किस्म की कमी छोड़े. इसलिए पुरे रिसर्च वर्क के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. मेकर्स पूरी प्लानिंग कर रहे हैं कि धूम की पिछली तीन फिल्मों की लेगेसी को चौथे पार्ट से मेंटेन किया जा सके. इसलिए एक नए डायरेक्टर की भी तलाश जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के लास्ट तक रणबीर इसकी शूटिंग चालू करेंगे. फिर 2027 तक इसे पर्दे पर लाया जा सकता है.

ranbir kapoor dhoom 4 look

4. रामायण पार्ट 2

इसके बाद है रामायण पार्ट 2, रणबीर कपूर की नितेश तिवारी वाली फिल्म 'रामायण' से लोगों को काफी सारी उम्मीदें हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं. हालांकि ये इसके फर्स्ट पार्ट की तस्वीरें थीं. लेकिन इसका दूसरा पार्ट उससे भी बड़ा होने वाला है. वजह हैं यश और सनी देओल. जानकारी के मुताबिक रावण बने को-प्रोड्यूसर यश का रोल दूसरे पार्ट में और भी ज़्यादा देखने को मिलेगा. खबर ये भी है कि सनी देओल भी हनुमान के रोल में दूसरे पार्ट में ज़्यादा देर के लिए नज़र आएंगे. और इसी वजह से इसके दूसरे पार्ट पर ज़्यादा बारीकी से काम होगा और इसे 2027 दिवाली तक रिलीज़ किया जा सकता है.

ranbir kapoor dhoom 4 look

5. एनिमल पार्क

वहीँ संदीप रेड्डी वांगा की जिस फिल्म से रणबीर को सफलता मिली उसके दूसरे पार्ट पर भी रणबीर पूरे मन से काम करेंगे. 'एनिमल' के लास्ट में ही एनिमल पार्क का फर्स्ट लुक दिखाई दिया था. जिसमें रणबीर को बहुत पसंद किया गया था. इसलिए इसके दूसरे पार्ट यानी 'एनिमल पार्क' का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. जिसकी शूटिंग रणबीर 2025-26 के बाद ही करेंगे. और इस फिल्म पर भी खूब पैसा लगाया जाएगा. बाकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का फिलहाल इंतज़ार है. और इसे 2029 तक रिलीज़ किया जा सकता है.

animal park release date

6. ब्रह्मास्त्र 2

और इस लिस्ट में लास्ट नेम है ब्रह्मास्त्र 2 का, अयान मुखर्जी के 'ब्रह्मास्त्र' यूनिवर्स की अगली पिक्चर पर भी काम हो रहा है. हालांकि बताया जा रहा था कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगे. लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है. लेकिन ये तय है कि रणबीर इसके पार्ट टू में होंगे. मगर इस फिल्म पर काम कब शुरू होगा, इसकी शूटिंग कब शुरू होगी, इसे लेकर कुछ भी फ़ाइनल नहीं है. इसलिए इसकी रिलीज़ डेट को लेकर भी अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

animal park release date

अब रणबीर कपूर के पास बहुत सारी फिल्में भले हों लेकिन उनके पास कई सारी फिल्मों के ऑफर ऑलरेडी हैं. जैसे की राजकुमार हीरानी समेत कई बड़े डायरेक्टर्स रणबीर के साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन रणबीर ने इसके आगे अभी किसी भी फिल्म को हां नहीं कहा है. वो अभी मीटिंग्स वगैरह कर रहे हैं. लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.  तो ये था रणबीर के आने वाले समय का लंबा चौड़ा शेड्यूल. वैसे आप इनमे से किस मूवी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं कमेंट करके जरूर बताइयेगा

Share this story