Powered by myUpchar
Ranveer Allahabadia viral video let's talk : रणवीर ने दो महीने बाद मांगी माफ़ी बोले, नई Journey के साथ comeback करना चाहते है Ranveer

ये बात बिल्कुल सही है की हमें कुछ भी बोलने से पहले एक बार जरूर सोच लेना चाहिए क्यूकि कभी कभी हमारा मज़ाक सामने वाले इंसान को बुरा लग सकता है या यूँ कहे की मज़ाक में बोली गई हर बात normal ही नहीं होती, बोलने को लेकर ही कुछ दिन पहले ऐसा बवाल मचा जो आज भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स की, जिसका नाम पिछले कुछ महीनों से हर तरफ गूंज रहा है - कभी तारीफों के लिए, कभी विवादों के लिए। जी हां, हम बात कर रहे है रणवीर अलाहाबादिया की - जिन्हें आप और हम BeerBiceps के नाम से जानते हैं। दो महीने पहले एक कॉन्ट्रोवर्सी ने उनकी जिंदगी को हिला दिया था, लेकिन अब वो वापस आए हैं - एक वीडियो के साथ, हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए। तो क्या है ये पूरा मामला ? क्या कहा रणवीर ने अपने नए वीडियो में ? और क्या वाकई लोग उन्हें माफ करेंगे ? चलिए, इस कहानी को शुरू से समझते हैं।
रणवीर अलाहाबादिया - एक नाम जो लाखों-करोड़ों लोगों के लिए Inspiration का दूसरा नाम रहा है। 1 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, 45 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, और 'The Ranveer Show' जैसे पॉडकास्ट के जरिए उन्होंने देश-विदेश के बड़े-बड़े लोगों से बात की। लेकिन फरवरी 2025 में सब कुछ बदल गया। एक कॉमेडी शो - 'India’s Got Latent' - में उनके एक कमेंट ने ऐसा बवाल मचाया कि उनकी पूरी इमेज पर सवाल उठने लगे।
"ये था वो सवाल, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। लोगों ने इसे अश्लील, असंवेदनशील और Indian Culture के खिलाफ बताया। ट्विटर पर #boycott_ranveerallahbadia ट्रेंड करने लगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर नेशनल कमीशन फॉर वुमन तक ने इसकी निंदा की। कई जगह FIR दर्ज हुईं, और रणवीर को सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा। उनके फॉलोअर्स घटने लगे - इंस्टाग्राम पर 72,000 और यूट्यूब पर 70,000 सब्सक्राइबर्स की गिरावट। ब्रांड्स ने दूरी बनानी शुरू कर दी। ये वो दौर था जब रणवीर की जिंदगी में तूफान आ गया था।
10 फरवरी को रणवीर ने पहली बार माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'मेरा कमेंट न सिर्फ Inappropriate था, बल्कि मजेदार भी नहीं था। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है। मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए यहाँ हूँ।' लेकिन उस वक्त लोगों का गुस्सा इतना था कि माफी भी उनके लिए काफी नहीं थी। शो के होस्ट समाय रैना ने सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए, और रणवीर कुछ समय के लिए गायब हो गए.
"दो महीने तक रणवीर की कोई आवाज नहीं सुनी गई। लोग सवाल पूछते रहे - क्या रणवीर की वापसी होगी ? क्या उनका करियर खत्म हो गया ? लेकिन फिर, 30 मार्च 2025 को, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया - टाइटल था 'Let’s Talk'।"
"इस वीडियो में रणवीर एक बदले हुए इंसान की तरह नजर आए। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, 'नमस्ते दोस्तों, सबसे पहले मैं अपने सभी सपोर्टर्स और शुभचिंतकों को धन्यवाद कहना चाहता हूँ। आपके पॉजिटिव मैसेजेस ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत मदद की। ये फेज मेरे लिए बहुत मुश्किल था।' वो emotional हो गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके परिवार, दोस्तों और कुछ बड़े लोगों ने उनका साथ दिया।
रणवीर ने कहा, 'इस फुल स्टॉप के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप सब, मेरी पूरी टीम, इस नए फेज में मेरा साथ दें। अगर मुमकिन हो, तो अपने दिल में मेरे लिए थोड़ी सी जगह बनाएं। मुझे एक और मौका दें।' उन्होंने वादा किया कि वो अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अब बेहतर तरीके से करेंगे।
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि रणवीर को समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के दौरान ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें उन्होंने एक contestant से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे - या आप एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे ? यही सवाल रणवीर के लिए परेशानी का सबक बन गया। मामला इतना बिगड़ा कि शो के होस्ट समय रैन को इस शो के सारे episodes तक डिलीट करने पड़े।
"तो दोस्तों, ये थी रणवीर की वापसी की कहानी। लेकिन सवाल ये है की क्या लोग उन्हें माफ करेंगे ? सोशल मीडिया पर अभी भी mixed reactions हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि गलती इंसान से ही होती है, और रणवीर ने अपनी गलती मान ली। वहीं कुछ का कहना है कि इतना बड़ा प्लेटफॉर्म होने के बाद ऐसी गलती माफ करने लायक नहीं।
इसपर आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको क्या लगता है। क्या रणवीर को दूसरा मौका मिलना चाहिए ? या फिर उनकी गलती इतनी बड़ी थी कि उन्हें माफ नहीं किया जा सकता ?