अब रणवीर को मार कर दिखाओ थप्पड़

Now show me how to slap Ranveer
अब रणवीर को मार कर दिखाओ थप्पड़
Ranveer Shorey Kissed Kritika Malik At The Finale Of Big Boss OTT 3 : अगर आप टीवी रियलिटी शो बिग बॉस देखने के शौकीन हैं तो आपको वो दिन ज़रूर याद होगा जब अरमान मलिक ने छोटी सी बात पर विशाल पांडे को ऑन स्क्रीन थप्पड़ रसीद कर दिया था..विशाल का कुसूर सिर्फ इतना सा था कि उन्होंने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की ख़ूबसूरती की तारीफ कर दी थी.

अरमान मलिक किसी और के मुंह से अपनी पत्नी की तारीफ बर्दाश्त नहीं कर पाए

 बस अरमान मलिक किसी और के मुंह से अपनी पत्नी की तारीफ बर्दाश्त नहीं कर पाए और हाथापाई पर उतर आए.अब अरमान मलिक के सामने एक अग्नि परीक्षा है. दरअसल मामला ये है कि रणवीर शौरी और कृतिका मलिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर, अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं..

रणवीर को शो जीतने के लिए बेस्ट विशेज देती हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले का ये वीडियो उस दौरान का है जब शो के होस्ट अनिल कपूर ने कृतिका को घरवालों से विदा लेकर बाहर आने को कहा था..इसके बाद कृतिका उठती हैं और वो रणवीर को शो जीतने के लिए बेस्ट विशेज देती हैं और कहती हैं कि वो ही इस शो को जीतेंगे..हालांकि, ऐसा होता नहीं है..वहीं, कृतिका की बात को सुनने के बाद वो उनके पास जाते हैं और उन्हें गले लगाकर गाल पर किस कर लेते हैं..स्टेज पर बैठे अरमान मलिक और पायल इस नज़ारे को देखते ही रह जाते हैं. उनके चेहरे की हंसी गायब हो जाती है.

अरमान मलिक पर सवालों की बौछार भी कर रहे

अब रणवीर और कृतिका के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. लोग अब अरमान मलिक पर सवालों की बौछार भी कर रहे हैं..वो उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वो अब रणवीर को थप्पड़ नहीं मारेंगे? विशाल पांडे उनके सामने कमज़ोर थे, तो थप्पड़ बरसा दिये..लेकिन रणवीर शौरी जैसे सीनियर एक्टर को थप्पड़ मारना अरमान मलिक के लिए दूर की कौड़ी है, एक तरह से नामुमकिन है..क्योंकि अरमान ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि अगर उन्होंने इस तरह की कोई भी हरकत की तो उनका कैरियर तो जाएगा ही, इसके साथ ही उनका हषर क्या होगा, ये भी देखने लायक होगा.

अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक का रिएक्शन देखने लायक था

खैर, ऐसा भी नहीं है कि अरमान इसका कोई जवाब नहीं देंगे, पब्लिसिटी में बने रहने के लिए ही सही, लेकिन कोई ना कोई रिएक्शन उनकी तरफ से इस मामले पर देर सवेर ही सही लेकिन ज़रूर सामने आएगा.अब रिएक्शन आता कैसा है ये देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है. जब रणवीर ने कृतिका को गले लगा कर किस किया था, उस वक्त अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक का रिएक्शन देखने लायक था..अरमान को देखकर साफ लग रहा था कि वो गुस्से से लाल पीले हो रहे हैं, लेकिन पायल मलिक को देखकर ऐसा लग रहा था वो कहीं ना कहीं रणवीर और कृतिका की केमिस्ट्री देखकर खुश हो रही थीं, क्योंकि उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी... अब ये सिर्फ मेरा ही इमेजिनेशन है या फिर आप भी इस पर एग्री करते हैं

Share this story