Ravi Kishan Full Name and Struggle days  : Ravi Kishan को अपने नाम के आगे से क्यों हटाना पड़ा Shukla ? 

Ravi Kishan Shukla revealed that he dropped his surname  | Ravi Kishan Full Name and Struggle days  
Ravi Kishan Full Name and Struggle days  : Ravi Kishan को अपने नाम के आगे से क्यों हटाना पड़ा Shukla ? 
Ravi Kishan Full Name and Struggle days : भोजपुरी इंडस्ट्री के superstar  रवि किशन personally और professionaly दोनों जगह ही अपनी लाइफ के good face में  है,  इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल 15 साल से भी ज्यादा रहा, लेकिन आज वो इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, रवि किशन ने कई बार अपने middle class situation को लेकर भी बात की है   इससे पहले भी उन्होंने गरीबी देखी थी। एक podcast  में एक्टर ने बताया कि कैसे अब तक उनके अंदर से middle class रवि किशन नहीं निकला। और साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उन्हें अपने नाम के आगे से शुक्ला क्यों हटाना पड़ा।

रवि किशन entertainment industry  में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं, साथ ही वो politician भी हैं। एक famous podcast  के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के गरीबी के दिनों को याद किया, हालात इतने खराब थे की उस वक्त उन्हें खिचड़ी में भी पानी मिलाकर गुजारा करना पड़ता था। रवि किशन ने बताया कि अब उनके पास कोई कमी नहीं फिर भी बड़े होटल में महंगा खाना नहीं order कर पाते। और साथ ही उन्होंने बातचीत के दौरान ये भी बताया की उन्हें अपने नाम के आगे से शुक्ला क्यों हटाना पड़ा. 

famous podcaster शुभंकर मिश्रा से बातचीत में भोजपुरी एक्टर रविकिशन ने अपने struggle days को याद करते हुए बताया की  'मैं मिट्टी की झोपड़ी में रहता था। हमारे ऊपर responsibilities  थीं, हमारा खेत गिरवीं रखा था। मैंने बहुत गरीबी देखी है। इतनी कि खिचड़ी को 12 लोगों में बांटना होता था वो भी पानी डालकर। 

रवि किशन ने आगे अपने मुंबई में आने के दिनों को  याद करते हुए बताया कि चाय और वड़ा पाव में गुजारा करते थे , और 15 साल तक industrty  में उन्हें ठीक से पैसे भी नहीं मिले। रवि बताते हैं, की मैंने बहुत अपमान झेला है। लोगों को एक-दो बार बेइज्जत होना पड़ता है, लेकिन  मैंने हजारों बार ये झेला है। इन सबसे ही रवि किशन वो बना जो आज है।  

इसके आगे उन्होंने अपने नाम के आगे से शुक्ला क्यों हटाया इसकी वजह भी बताई, रवि किशन का सरनेम शुक्ला है, जब उनसे पूछा गया कि इसे क्यों हटाया तो इस पर बोले, क्योंकि शुक्ला सरनेम से मुझे काम नहीं मिल रहा था, उन्होंने  बताया कि उस वक्त पैसे कमाना सबसे बड़ी जरूरत थी इसलिए सरनेम की चिंता नहीं की, रवि किशन बोले की उनका नाम रवि किशन शुक्ला था। अब तो सौरभ शुक्ला, त्रिपाठी और बाजपेई  सब हैं लेकिन तब ऐसा नहीं था।  

रवि किशन ने आगे बताया कि आज भी जब वो 7 स्टार होटल में जाते हैं तो महंगा खाना ऑर्डर नहीं कर पाते, भले ही इसके लिए कोई भी pay कर रहा हो। बोले, 'मैं आज भी खिचड़ी ऑर्डर करता हूं। मैं आज भी कपड़े laundary  में देने में झिझकता हूं। मुझे लगता है कि घर पर ही धो  सकता हूं। वो गरीबी आज भी मेरा हिस्सा है, उस middle class  रवि किशन ने आज भी मुझे नहीं छोड़ा है. 

रवि किशन ने आगे बताया कि वो अपने परिवार वालों का मनोबल बढ़ाते हैं कि खुद पर पैसे खर्च करें और वो जो भी luxury item खरीदते हैं उसके लिए पैसे देकर उन्हें खुशी होती है। लेकिन खुद पर पैसे नहीं खर्च कर पाते। उन्होंने ये भी बताया की उनके परिवार के लोग उनके लिए महंगे सामान खरीदते हैं।  

Share this story