Powered by myUpchar

Reason behind yuzvendra chahal divorce :क्यों हुआ धनश्री और चहल का तलाक? ये वजह आई सामने

Reason behind yuzvendra chahal divorce

 

What is the story of Dhanashree and Yuzi? 

 आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी खबर की, जिसने क्रिकेट और बॉलीवुड के फैंस को हैरान कर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की। ये जोड़ी, जो कभी सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट केमिस्ट्री के लिए जानी जाती थी, अब अलग हो चुकी है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इनकी शादी महज चार साल में टूट गई? आज हम इसकी असल वजह आपके सामने लेकर आए हैं। तो चलिए, बिना देर किए शुरू करते हैं!""सबसे पहले, थोड़ा पीछे चलते हैं और देखते हैं कि इनकी कहानी शुरू कैसे हुई। युजवेंद्र चहल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर, और धनश्री वर्मा, एक टैलेंटेड डांसर और कोरियोग्राफर, की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। उस वक्त क्रिकेट मैच बंद थे, और युजवेंद्र ने समय बिताने के लिए धनश्री से डांस क्लास लेना शुरू किया। धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र ने उनसे डांस सीखने के बहाने बात शुरू की, और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

What is the story of Dhanashree and Yuzi?

लॉकडाउन के बीच ही अगस्त 2020 में दोनों ने सगाई कर ली, और फिर 11 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली। उस वक्त इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, और फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद करने लगे थे। लेकिन किसे पता था कि ये खूबसूरत कहानी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी?""अब आते हैं उस मोड़ पर, जहां से इनके रिश्ते में दरार की खबरें शुरू हुईं। 2022 में, शादी के सिर्फ 19 महीने बाद, पहली बार अफवाहें उड़ीं कि इनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है। जून 2022 के आसपास दोनों अलग-अलग रहने लगे। उस वक्त धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से 'चहल' सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

फिर 2025 की शुरुआत में, यानी जनवरी में, खबरें और तेज हुईं जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। युजवेंद्र ने तो धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दीं। हालांकि, धनश्री ने अपनी प्रोफाइल पर कुछ तस्वीरें बरकरार रखीं। इन हरकतों ने फैंस के मन में सवाल खड़े कर दिए कि क्या वाकई इनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है?"फिर आया वो दिन, जब इनके तलाक की खबर सिर्फ अफवाह नहीं रही। 20 मार्च 2025 को, मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को मंजूरी दे दी। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर की थी, और कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया। खास बात ये थी कि दोनों ने 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड से छूट की मांग की थी, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों ने जज को बताया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। यानी जून 2022 से ही इनका रिश्ता टूट चुका था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस दौरान कई बार दोनों को साथ में देखा गया था, जिसने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया था। लेकिन अब तलाक पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है।"अब सवाल ये है कि आखिर इनके तलाक की असल वजह क्या थी? कोर्ट में दोनों ने इसे 'कम्पैटिबिलिटी इश्यूज' यानी आपसी तालमेल की कमी बताया। लेकिन क्या ये पूरी सच्चाई है? कई मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए गए। कुछ का कहना था कि धनश्री का करियर और उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी इनके रिश्ते में तनाव का कारण बनी। धनश्री ने पिछले कुछ सालों में रियलिटी शोज और म्यूजिक वीडियोज में काम शुरू किया था, जिसके चलते उनकी लाइफस्टाइल में बदलाव आया।

 Reason behind yuzvendra chahal divorce

वहीं, एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि दोनों के बीच रहने की जगह को लेकर मतभेद थे। युजवेंद्र क्रिकेट की वजह से ज्यादातर बाहर रहते थे, और धनश्री अपने करियर के लिए मुंबई में फोकस्ड थीं। इन सबके बीच कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स ने भी आग में घी डाला। मिसाल के तौर पर, युजवेंद्र ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'साइलेंस एक गहन राग है,' और धनश्री ने लिखा, 'सच्चाई को सफाई की जरूरत नहीं।' इन पोस्ट्स से अटकलें और बढ़ गईं।अब बात करते हैं उस ट्विस्ट की, जिसने इस तलाक को और सनसनीखेज बना दिया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धनश्री के कोरियोग्राफर दोस्त प्रतीक उटेकर के साथ उनकी नजदीकियां इस तलाक की वजह बनीं। पिछले साल धनश्री और प्रतीक की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। कुछ लोगों ने धनश्री को ट्रोल करते हुए 'गोल्ड डिगर' तक कह दिया।

हालांकि, प्रतीक ने साफ किया कि वो और धनश्री सिर्फ दोस्त हैं, और इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। धनश्री ने भी अपने एक पोस्ट में इन ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा था कि वो अपनी मेहनत से आगे बढ़ी हैं। लेकिन इन सबके बावजूद, ये सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या वाकई कोई तीसरा शख्स इनके रिश्ते के टूटने की वजह बना?""तलाक के बाद एक और बड़ा मुद्दा सामने आया—गुजारा भत्ता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेंद्र चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने थे, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। कुछ खबरों में 60 करोड़ की बात भी हुई थी, लेकिन धनश्री के परिवार ने इसे अफवाह बताया।

इसके साथ ही, तलाक के बाद धनश्री को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि ऐसे मामलों में हमेशा महिलाओं को ही टारगेट किया जाता है। धनश्री ने उर्फी को थैंक्यू भी कहा था।"तो  युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की ये कहानी, जो प्यार से शुरू हुई थी, अब खत्म हो चुकी है। असल वजह चाहे कम्पैटिबिलिटी हो, करियर हो, या कुछ और, ये दोनों ही जानते हैं। लेकिन एक बात साफ है कि रिश्ते में तालमेल और भरोसा कितना जरूरी है।

Tags