Rekha and Amitabh love story : Rekha किस Actor के प्यार में थी दीवानी, मांग में किसके नाम का लगाती है सिन्दूर

Why Rekha Didn't marry Amitabh

 
Rekha and Amitabh love story

बॉलीवुड में हमेशा ही आप किसी न किसी स्टार की लव स्टोरी का जिक्र सुनते रहते है, फिर चाहे वो आज के समय के स्टार्स हो या पुराने समय के एवरग्रीन सुपरस्टार्स, और जब बात आती है पुराने कलाकारों की तो हम रेखा को तो बिलकुल ही नहीं भूल सकते है, आपने लव स्टोरी तो बहुत सी सुनी होगी लेकिन, एक ऐसी लव स्टोरी जो की  कभी पूरी नहीं हुई और न ही कभी एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध पाई, वैसे तो रेखा की पहली शादी मुकेश अग्रवाल से हुई थी लेकिन मुकेश ने शादी के 6 महीने  बाद ही suicide कर लिया था, जिसके बाद रेखा की दूसरी शादी की अफवा विनोद मेहरा के साथ थी, हालाँकि रेखा ने इस रिश्ते से हमेशा ही इंकार किया है, और इसके बाद रेखा ने किसी से शादी नहीं की, लेकिन बावजूद इसके रेखा के प्यार के चर्चे आज भी चारो तरफ है, एक्ट्रेस का नाम कई दिग्गज एक्टर्स के साथ जोड़ा जाता है, वही एक्ट्रेस एक समय पर अमिताभ बच्चन की दीवानी हुआ करती थी.. और उनके साथ कई लव स्टोरीज भी फेमस है. 

Rekha और Amitabh की Love Story 
 

बॉलीवुड के इतिहास में अगर किसी कलाकार की love story को हमेशा याद रखा जाएगा तो वो एवरग्रीन रेखा हैं. दिग्गज एक्ट्रेस कभी अमिताभ बच्चन के इश्क में दीवानी हुआ करती थीं.रेखा और अमिताभ बच्चन की love story  किसी से छुपी नहीं है,  यहां तक कि कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन की बीवी जया बच्चन को भी इस बात की खबर हो गई थी,  हर एक्टर की तरह  रेखा और अमिताभ की love story  तो अधूरी रह गई, लेकिन इसकी चर्चा आज भी पूरी है.. अमिताभ बच्चन की शादी के बाद भी रेखा का नाम कई बार एक्टर से जुड़ता रहा,  खुद रेखा  ने भी कई बार  इशारों-इशारों में अपने इश्क का जिक्र करती रहीं. हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी रेखा के साथ affair  की अफवाओं  पर चुप्पी नहीं तोड़ी। 

कहा जाता है कि रेखा चाहती थीं कि अमिताभ बच्चन उनके और अपने relation  को दुनिया के सामने लेकर आएं, हालांकि ऐसा तो  कभी नहीं हुआ और फिर जो हुआ उसे देखकर सभी shocked हो गए. अमिताभ बच्चन के इश्क में दीवानी रेखा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आने लगी  कि एक्ट्रेस और बिग बी ने चोरी छुपे शादी कर ली है. हालांकि सच क्या था ये तो सिर्फ रेखा  और अमिताभ बच्चन ही बता सकते है. 

मांग में किसके नाम का सिन्दूर लगाती है Rekha 

दरअसल 22 जनवरी 1980 वो दिन था जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हो रही थी,  इस दिन सबका ध्यान दूल्हा- दुल्हन की तरफ होता है , लेकिन उनसे ज्यादा  लाइमलाइट में  रेखा रही.. रेखा ऋषि कपूर की शादी में जिस outfit के साथ पहुंचीं. हर किसी की नजर उनकी तरफ ही मुड़ गई और उन्हीं को सब देखते रहे , ऐसा इसीलिए था क्योंकि रेखा  किसी शादीशुदा महिला की तरह अपनी मांग में सिंदूर भरकर function  में पहुंची थीं. रेखा की मांग में लगा सिंदूर देखकर तरह तरह की  बातें होने लगीं और सवाल उठने लगे कि क्या रेखा और अमिताभ ने शादी कर ली है ? उस रात की रेखा की इस लुक की तस्वीरें कई मैगजीन में भी छपी,  लेकिन शादी हुई थी या नहीं, ये बात तो किसी को नहीं पता नहीं चली 

हालांकि बाद में रेखा से जब मांग में सिंदूर लगाने की वजह पूछी गई, तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो  सिंदूर fashion  के तौर पर लगाती हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि वो किसी इंसान  के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं लगातीं है.. 

रेखा की ऐसी और भी कई लव stories है जो अक्सर ही चर्चा में रहती है,  अगर आप भी रेखा की किसी ऐसी ही लव स्टोरी के बारें में जानते है तो हमें comment बॉक्स में जरूर बताईएगा. 

Tags