Rekha Farzana live-in Relationship : क्या लेस्बियन हैं रेखा
एक ऐसी तल्ख़ हकीकत है जिसे हम सदियों से झुठलाते आ रहे हैं
सुनने में ज़रा ये अटपटा ज़रूर लग सकता है लेकिन ये एक ऐसी तल्ख़ हकीकत है जिसे हम सदियों से झुठलाते आ रहे हैं. ये सच है और पूरी तरह से साइंटिफिक भी कि सेम सेक्स में प्यार मुमकिन है. अब आप कहेंगे कि ऐसा नहीं है, ये बस फिल्मों में ही होता है.तो हम आपको बता दें कि ऐसा आम लोगों में भी होता है, फिल्मी दुनिया में भी होता है, और फिल्मी दुनिया के लोगों के दरमियान भी होता है.
अगर नहीं यकीन आता तो चलिए आपको पुराने दौर की मशहूर अदाकारा रेखा का एक अनसुना किस्सा सुना देते हैं.अगर आप रेखा के डाई हार्ड फैन होंगे, तो आप फरज़ाना को भी यकीनन जानते ही होंगे. क्योंकि फरजाना पूरे 30 सालों तक रेखा के साथ उनके साए की तरह साथ में रहीं हैं. कहने को फरज़ाना रेखा की सेक्रेटरी थीं, लेकिन रेखा की जेठानी ने रेखा और फरज़ाना के रिश्ते को लेकर जो आरोप लगाए थे, वो कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.
फरजाना की रेखा की जिंदगी में बहुत मायने रखती हैं
फरजाना पहले हेयर स्टाइलिश थीं. रेखा और फरजाना ने कई सालों साथ काम किया. ऐसे में दोनों के बीच की दोस्ती गहरी हो गई और रेखा ने उनको अपनी सेक्रेटरी बना लिया. बहुत कम लोग जानते हैं कि फरजाना की रेखा की जिंदगी में बहुत मायने रखती हैं. इस बात का सबूत ये है कि अगर किसी को एक्ट्रेस से मीटिंग करनी होती या मिलना होता है तो वो पहले फरजाना की परमिशन लेता है.
लेकिन दोनों के रिश्ते में हैरान कर देने वाला मोड़ तब आया, जब रेखा की जेठानी यानि मुकेश अग्रवाल के बड़े भाई की पत्नी ने फरजाना पर आरोप लगाया कि उनका और रेखा का पति-पत्नी जैसा रिश्ता है और यही वजह है कि वो दोनों लिव इन में रहती हैं.इस बात का खुलासा रेखा की यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई एक्ट्रेस की जीवनी से हुआ था. जिसमें ये साफ लिखा हुआ था कि दोनों सालों से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि रेखा और फरजाना ने इस मामले पर कभी कोई बात नहीं की.
रेखा को फरजाना में बिग बी की झलक दिखाई देती हैं
और सबसे दिलचस्प बात पता है क्या है कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि रेखा को फरजाना में बिग बी की झलक दिखाई देती हैं. क्योंकि वो हमेशा बिग बी जैसा हेयरस्टाइल बनाकर ही रहती हैं. गौरतलब है कि रेखा का अमिताभ बच्चन के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है... ऐसे में फरज़ाना की तरफ रेखा का यूं अट्रैक्ट होना वो भी सिर्फ इसलिए कि उनकी हेयर स्टाइल अमिताभ बच्चन से मैच खाती है, भई बड़े-बड़े गेम हैं इस इंडस्ट्री में., हम अपनी तरफ से साफ कर दें कि हम रेखा और उनकी सेक्रेटरी फरजाना के रिश्ते पर कोई सवालिया निशान नहीं खड़ा कर रहे हैं... हम तो बस लोगों की सुनी सुनाई बातों के बारे में आपके साथ जिक्र करें. अब इसमें कितनी हकीकत है, ये बात आप हमें कोमेंट करके बता सकते हैं.