Rekha Said that i am Infamous actress biography: Rekha ने एक बार खुद को ही कहा था बदनाम Actress, Rekha की Biography book में ऐसी कई चीज़े है लिखी...

बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस जो हमेशा ही लोगो के दिलो पर राज करती है, glamouras world की एक्ट्रेस रेखा फिल्मों के साथ अपनी personal life को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी लाइफ में ऐसे कई incident हुए, जो वाकई में सबको परेशान कर दे, जिन्हें सोचकर आपको भी यही लगेगा कि कोई इंसान इतना कैसे झेल सकता है. लेकिन फिर भी रेखा हमेशा मुस्कुराती और मन मौजी बनकर सबसे मिलती हैं. रेखा अपनी खूबसूरती के साथ ही बेबाकी से अपनी बातें कहने के लिए भी चर्चा में रहती हैं.
रेखा ने अपनी लाइफ के बारे में openly सबके सामने कई बातें share करती हैं. कभी शादी तो कभी affairs पर चर्चा करती हैं. रेखा इस बात को कहने से भी avoid नहीं करती कि लड़की-लड़की का रिश्ता नहीं हो सकता क्या ? ऐसी ही कुछ बातों पर रेखा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है की रेखा ने एक बार खुद को ही बदनाम एक्ट्रेस कहा था , तो चलिए आपको बताते है की रेखा ने खुद को बदनाम एक्ट्रेस क्यों कहा था ?
writer यासिर उस्मान ने 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' नाम की एक biography किताब लिखी थी. उन्होंने उस दौरान एक्ट्रेस रेखा का interview लिया था जिसमें रेखा ने अपनी लाइफ की कई बातें उनके साथ शेयर की थीं. रेखा की उस biography में सबकुछ लिखा है और उसी में उनके affairs, शादी और pregnancy को लेकर भी बातें लिखी हैं.
'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' के according , रेखा ने कहा था की , 'फिल्म इंडस्ट्री में भले ही मेरा बहुत नाम हो लेकिन सच ये है कि मेरी लाइफ इतनी भी ठीक नहीं रही. मैं सिर्फ एक actress नहीं हूं बल्कि मैं एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका past बहुत खराब रहा. मैंने प्यार भी किया, शादी भी की लेकिन कभी मां नहीं बन सकी क्योंकि ये सिर्फ एक संयोग है कि मैं अब तक प्रेग्नेंट नहीं हुई. फिर भी मुझे लाइफ से कोई शिकवा नहीं है और उन्हें सबकुछ मंजूर है.' रेखा अपनी हर बात को बेबाकी से कहना पसंद करती हैं और उनका यही अंदाज उनके फैंस को हमेशा पसंद आता है.
रेखा और विनोद मेहरा की शादी के चर्चे खूब रहे हैं लेकिन रेखा ने इस बात को कभी accept नहीं किया. अमिताभ बच्चन के साथ भी रेखा का काफी समय तक affair रहा जिसे रेखा ने सिमी के शो में खुलकर accept किया था. इसके अलावा रेखा पब्लिकली बिना नाम लिए अमिताभ बच्चन के लिए कुछ ना कुछ कह ही देती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के according अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी year 1976 में फिल्म दो अंजाने के सेट पर हुई थी. वहीं दोनों के बीच की कैमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को गंगा की सौगंध के सेट पर हुआ था. दरअसल शूट के दौरान एक को-स्टार ने रेखा के साथ बदसलूकी की थी, उस को-स्टार पर अमिताभ बच्चन ने अपना आपा खो दिया था.
रेखा ने कई बार अपने प्यार का खुलेआम इजहार कर ये साबित किया है कि उनके दिल में अमिताभ बच्चन के लिए खास जगह है, रेखा ने अमिताभ बच्चन से बेशुमार मोहब्बत की है. जब रेखा ने इंडियन आइडल शो में बतौर guest गई थी. उस दौरान शो होस्ट जय भानुशाली ने नेहा कक्कड़ और रेखा से सवाल किया था कि क्या आपने कभी किसी शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल औरत को देखा है ? जय का ये सवाल सुनकर हर कोई हैरान हो गया था. वहीं रेखा के जवाब ने एक बार फिर साबित किया कि वो अमिताभ बच्चन से कितना प्यार करती हैं.
year 1990 में रेखा ने businessman मुकेश अग्रवाल से शादी भी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद ही उनके husband की death हो गई. रेखा ने उसके बाद शादी नहीं की और आज भी अकेले हैं. रेखा के साथ फरजाना नाम की एक manager है जो सालों से उनके सुख-दुख की साथी हैं और उनका ध्यान रखती हैं.
अगर आप भी रेखा के किसी ऐसे incident के बारें में जानते है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताईयेगा.