Untold Stories Of Rekha : रेखा के जीवन के अनसुने रहस्य, जिन्हे नहीं जानते आप

Untold Stories Of Rekha : भारत जैसे पुरुष प्रधान देश में जहां हर फिल्म की कहानी हीरो के आस-पास ही घूमती रहती है. वहां एक ऐसी एक्ट्रेस आईं जिन्होंने ना सिर्फ महिला प्रधान रोल किए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक मजबूत महिला किरदार के रूप में नजर आईं. अपने पिता की गैरकानूनी संतान होने से लेकर, 2 शादी और 6 अफेयर्स तक उनकी लाइफ हमेशा विवादों में घिरी रही . और 80 के दशक की इस हीरोइन की चर्चा आज भी बॉलीवुड से लेकर मीडिया तक होती है. क्यूंकि उन्होंने अपने बेहतरीन और दमदार एक्टिंग से ना सिर्फ बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया, बल्कि आज की young generation के लिए भी वो एक एक्ट्रेस के रूप में मिसाल मानी जाती हैं.
रेखा की ये कहानियां हैं अनसुनी
जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रेखा की. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रेखा फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चे में बनी रहती हैं. उनकी लाइफ में ऐसी कई बातें हुईं जिन्हें सोचकर आपको भी यही लगेगा कि कोई इंसान इतना कैसे झेल सकता है. फिर भी रेखा हमेशा मुस्कुराती और मनमौजी बनकर सबसे मिलती हैं. तो आज की इस स्टोरी में हम रेखा से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनाने जा रहे हैं, जो आपके लिए अनसुने होंगे या जिन्हे सुनकर आपको भी तगड़ा झटका लगेगा। तो चलिए अब ज्यादा देरी न करते हुए हम उन साडी स्टोरीज के बारे में जानते हैं.
एक्ट्रेस रेखा बॉलीवुड वो अदाकारा हैं जो आज भी अपनी अदाकारी और खूबसूरती से young actresses को मात दे सकती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेखा ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है। भूख से संघर्ष करते परिवार में जन्मी रेखा ने शून्य से शिखर तक का सफर अपने अपने दम पर किया और आज बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस कही जाती हैं। इसके साथ ही आपको बता दें की रेखा ने सिनेमा में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी अपनी अच्छी पहचान बनाई है.
बेस्ट एक्ट्रेस का जीता नेशनल अवॉर्ड
रेखा ने स्क्रीन पर गांव की गौरी, मां, प्रेमिका, इंतकाम लेने वाली औरत, विलेन, फाइटर जैसे हर तरह के किरदार को निभाया और अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई। वहीँ रेखा ने तीन बार फिल्मफेयर की ट्रॉफी जीती और 55 साल की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता और आज 30 साल बाद भी उनके लिए लोगों में वही दीवानगी है। तो बॉलीवुड के अलावा संसद में भी जिनकी एक झलक के लिए कायल लोग.. इस शख्सियत पर ना कभी उम्र हावी हुई.. ना कभी खूबसूरती ने इनका साथ छोड़ा.. ये कहानी हैं फिल्म एक्ट्रेस रेखा की। लेकिन ये कहानी इतनी आसान नहीं है.
रील लाइफ के साथ-साथ रेखा की रियल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव आये। कहते हैं जब रेखा का जन्म हुआ था, तब उनके पेरेंट्स की शादी नहीं हुई थी। रेखा के पिता ने कभी उनकी मां से शादी नहीं की। यहां तक कि वो रेखा को अपना खून भी नहीं मानते थे। और इसी वजह से रेखा को अपने पिता से इतनी नफरत हुई कि वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गईं। मां पर कर्ज होने की वजह से उन्हें छोटी उम्र में ही काम करना पड़ा। पैसे की तंगी की वजह से रेखा ने सी-ग्रेड फिल्में भी कीं। बॉलीवुड में रेखा को फिल्म 'सावन भादो' से पहला ब्रेक मिला। फिल्म की सक्सेस ने रेखा के सपनों को उड़ान दी। और रेखा ने पूरा बचपन फिल्मों में काम कर बिताया।
कांजीवरम क्वीन के नाम से मिली पहचान
वैसे आपने रेखा को कई फंक्शन में पार्ट लेते हुए देखा होगा और उसमें वे अधिकतर कांजीवरम साडी में नजर आती है, इसलिए इन्हें कांजीवरम क्वीन के नाम से भी जाना जाता हैं। वहीँ एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि जब रेखा 15 साल की थी तो फिल्म ‘अनजाना सफर’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के को-स्टार विश्वजीत चटर्जी ने उनके साथ काफी बदसलूकी की थी। जिसमे रेखा ने बताया कि विश्वजीत चटर्जी के साथ इनको एक रोमांटिक गाना शूट करना था, और डायरेक्टर ने जैसे ही एक्शन बोला विश्वजीत ने रेखा को लगातार किस करना शुरू कर दिया।
अमिताभ के आने से बदली रेखा की जिन्दगी
और ये मामला इतना बढ़ गया था कि इस सीन को काटने के लिए सेंसर बोर्ड ने कई कोशिश की लेकिन सीन फिल्म से कट नहीं हुआ। वहीँ मामला कोर्ट तक पहुंचा जिसके बाद अमेरिका की ‘लाइफ मैग्जीन’ ने इस पर कवर स्टोरी की थी। इसके बाद अमिताभ के आने से रेखा की जिंदगी के मायने ही बदल गए। फिर शुरू हुई एक ऐसी प्रेम कहानी जो जमाने भर के लिए मिसाल बन गई। इस प्रेम कहानी में बेपनाह मोहब्बत थी, जुनून था, वफाई थी, बेवफाई थी, खुशियां थीं, दर्द था और बिछड़न था।
दो अंजाने’ से शुरू हुई महोब्बाट की दास्ताँ
अमिताभ-रेखा का इश्क कहने के लिए तो छुपा रहा लेकिन उनकी प्रेम कहानियां हवाओं में तैरती रहीं। ये मोहब्बत का वो सिलसिला था जिसका जादू गुजरता वक्त भी कम ना कर सका। अमिताभ-रेखा पहली बार फिल्म ‘दो अंजाने’ में नज़र आये थे। रेखा से मुलाकात के तीन साल पहले अमिताभ जया से शादी कर चुके थे और बॉलीवुड में स्टार बन चुके थे। वहीं रेखा को कोई एक्ट्रेस के तौर पर सीरियस से नहीं लेता था। फिल्म के सेट पर अमिताभ से मुलाकात के बाद रेखा का rejuvenation हुआ। और अमिताभ का ऐसा जादू हुआ कि रेखा अपने काम को पहले से ज्यादा संजीदगी से लेने लगीं। और फिल्म ‘दो अंजाने’ हिट होते ही बॉलीवुड को एक खूबसूरत जोड़ी मिल चुकी थी।
वहीँ फिल्मों की खूबसूरत जोड़ी की केमिस्ट्री अब रियल लाइफ में भी एंट्री मार चुकी थी। फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर अमिताभ ने रेखा को परेशान करने वाले एक शख्स की पिटाई तक कर दी। जिससे दोनों के अफेयर की खबरें जया तक पहुंच गयीं। रेखा खुद अपने करीबियों से अपने इश्क और रिस्क का ज़िक्र करने लगी। लेकिन कोई था जो इस लव स्टोरी को नकार रहा था वो थे अमिताभ बच्चन। रेखा चाहती थी कि अमिताभ इस रिश्ते पर बात करें, लेकिन वो कभी खुलकर नहीं बोले। एक बार तो रेखा पार्टी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गईं। तभी दबी ज़ुबान से आवाज़ उठने लगी कि कहीं रेखा और अमिताभ ने शादी तो नहीं कर ली।
'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' बायोग्राफी में किया गया जिक्र
लेकिन फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ-जया-रेखा ने एकसाथ स्क्रीन शेयर किया। जिसमे अमिताभ ने यश चोपड़ा को साफ कहा कि जब तक जया रेखा के साथ काम करने की इजाजत नहीं देगी तब तक मैं फिल्म नहीं करूंगा। फिर यश चोपड़ा ने जया को मनाने की पहल की। जिसका नतीजा हुआ कि जया ने फिल्म में खुद के भी काम करने की शर्त रख डाली। और फिल्म खत्म होने के साथ ही अमिताभ-रेखा भी हमेशा के लिए जुदा हो गए। वहीँ लेखक यासिर उस्मान ने 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' नाम की एक बायोग्राफी किताब लिखी थी. उन्होंने उस दौरान एक्ट्रेस रेखा का इंटरव्यू लिया था जिसमें रेखा ने अपनी लाइफ की ढेरों बातें उनके साथ शेयर की थीं. रेखा की उस बायोग्राफी में सबकुछ लिखा है और उसी में उनके अफेयर्स, शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर भी बातें लिखी हैं.
क्या है आपकी राय?
खैर, देखा जाये तो रेखा का जीवन हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन है। उनका स्ट्रगल, उनकी कठिनाइयाँ, और उनके द्वारा हासिल की गई सफलता ने उन्हें न केवल बॉलीवुड की एक आइकॉन बनाया, बल्कि उन्होंने ये भी साबित किया कि आत्मनिर्भरता और मेहनत से किसी भी स्थिति को बदलना संभव है। वैसे आपका बॉलीवुड में आइकोनिक स्टार कौन है और आपको रेखा की ये अनटोल्ड स्टोरी कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताइयेगा