Restrictions on Vimal Pan Masala in India : Vimal का Advertisment करने वाले Stars पर Case, करते है गलत Publicity

 
 Restrictions on Vimal Pan Masala in India

बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ  एक बार फिर अपने advertisment को लेकर  मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. इन तीनों actors को Jaipur Consumer Disputes Redressal Forum ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस पान मसाले के एक advertisment  को लेकर जारी किया किया गया है. पान मसाला के add को लेकर इन actors को पहले ही काफी criticize किया जा चूका है. वहीं अब इस मामले में फिर ये तीनों ही कानूनी मामले में फंस गए है. 

बॉलीवुड actors शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ  को जयपुर Consumer Dispute Redressal Forum ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस पान  मसाले के एक advertisment को लेकर जारी किया किया गया है. याचिकाकर्ता ने actors  पर पान मसाले में केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए झूठी  Publicity करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने इस misleading advertising पर restrictions लगाने की मांग भी की है.   

जयपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह की शिकायत पर commission के chairman ग्यारसीलाल मीना और member  हेमलता अग्रवाल ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. दरअसल ‘बोलो जुबां केसरी’ टैग लाइन के साथ आने वाले विमल पान मसाला का add  इन तीनों ने ही किया है. इस add  में दावा किया गया है कि पान मसाले के हर दाने में केसर होता है. तीनों actors  को  advertisment  में ‘दाने-दाने में केसर का दम’ कहते हुए देखा और सुना जा सकता है.  

इसी दावे के base  पर तीनों ही actors के against शिकायत दर्ज कराई गई  . याचिकाकर्ता योगेंद्र सिंह ने इन  पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने इस misleading advertisment  पर restriction  लगाने की मांग की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन तीनों actors  की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, बहुत से youth  इन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. और ये लोग पान मसाला में केसर मिले होने की झूठी publicity कर रहे हैं. 

साथ ही आपको ये भी बतादे की इस मामले की सुनवाई कब होगी 

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस वक़्त  केसर की कीमत कई लाख रुपए किलो है जबकि इस पान मसाले की कीमत सिर्फ 5 रुपए है, ऐसे में इसमें केसर तो क्या उसकी खुशबू मिलाना भी possible नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के product  कैंसर को बढ़ावा देते हैं इसलिए इस advertisment  पर भी restriction लगाया जाना चाहिए. इस मामले की सुनवाई आने वाली  19 मार्च को सुबह 10 बजे रखी गई है. नोटिस में कहा गया है कि तीनों actors  30 दिनों के अंदर side present करें. commission के chairman ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने योगेंद्र सिंह की शिकायत पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है. 

जहां तकstars  की बात है, अभी तक किसी भी actor  ने इस नोटिस पर अपना feedback नहीं दिया  है। लेकिन मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि ये stars  इस मामले में legal advice ले रहे हैं और जल्द ही इस पर अपना feedback देंगे । अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ, दोनों ही फिल्मों के जरिए अपनी image  को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं, और ऐसे controversies  से बचने की कोशिश करेंगे। वहीं, शाहरुख खान का भी इस मामले में अपना तरीका हो सकता है, जो वो  अपने fans  को समझाने के लिए अपनाएंगे।

अब सवाल ये है कि इस मामले का final  क्या होगा ?  क्या इन stars  को legal problems  का सामना करना पड़ेगा ?  क्या इन पान मसाला कंपनियों को जुर्माना या कोई और  सजा मिलेगी ? ये सब आने वाले समय में ही पता चलेगा,  लेकिन ये  भी possible  है कि actors  इन adds को हटाने या अपने आप को इससे अलग करने की कोशिश करें। 

इसके अलावा, ये  भी हो सकता है कि सरकार इस मामले को और बढ़ाकर तंबाकू जैसे products पर पूरी तरह से restrictions लगाने  के लिए नए नियम लाए। 

 तो दोस्तों, ये  था पूरा मामला शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के पान मसाला advertisment  को लेकर। क्या आपको लगता है कि ये stars इस controversy  से बाहर निकल पाएंगे ? और क्या सरकार को इस मामले में strict action लेना  चाहिए ? अपने opinion  हमें कमेंट में जरूर बताईयेगा,

Tags