Khatron ke Khiladi 14 Update : शालीन के 200 बिच्छू काटने वाली बात को लेकर रोहित ने उड़ाया मज़ाक
Rohit Shetty Reaction on Asim Riaz
Khatron Ke Khiladi season 14 Contestants 2024
Khatron ke Khiladi 14 Update : खतरों के खिलाड़ी 14 हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी shows में से एक रहा है। स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो की काफी अच्छी fan following है। इस सीजन में शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, करणवीर मेहरा, अभिषेक कुमार, आशीष मेहरोत्रा, सुमोना चक्रवर्ती, निमृत कौर अहलूवालिया, असीम रियाज, गश्मीर महाजनी और नियति फतनानी कंटेस्टेंट हैं। रोहित शेट्टी और उनके को-कंटेस्टेंट्स से बहस होने के कारण आसिम को पहले एपिसोड के दौरान ही शो से बाहर कर दिया गया था। मामला काफी बढ़ गया और रोहित शेट्टी असीम का behaviour बर्दाश्त नहीं कर सके। उसके बाद, भी शो में कई अलग अलग contestent के बीच बहस देखने को मिली।
शालीन के 200 बिच्छू काटने की बात को लेकर रोहित ने दिया रिएक्शन
इन सबके बीच खतरों के खिलाड़ी 14 शो को देखकर इस बार दर्शक इसकी तुलना बिग बॉस से भी कर रहे हैं, क्यूकि शो में खतरनाक स्टंट के साथ साथ controversy भी उतनी ही देखने को मिल रही है। शो में आसिम रियाज का झगड़ा काफी चर्चित रहा था। इस बीच शालीन भनोट का एक वीडियो काफी चर्चा में है। जिसमे उन्होंने दावा किया था कि उन्हें stunt के दौरान 200 बिच्छुओं ने काटा था। अब इस पर रोहित शेट्टी का reaction सामने आया है। उन्होंने शालीन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इतने बिच्छू काट लेते तो आदमी मर जाता।
अब एक एपिसोड के टेलिकास्ट में रोहित ने शालीन का मजाक उड़ाया है। रोहित बोले, अब एक और खबर आने वाली है। इस बार होगा 2000 बिच्छू थे। अगर उतने बिच्छुओं ने किसी को काट लिया होता तो आदमी मर जाता। मैंने अचानक से न्यूज देखी और लगा, हैं ये सुनकर शालीन हंसने लगे। बोले कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। जिसके बाद रोहित बोलते है की शालीन ने ही टेंशन वाले म्यूजिक और अजीब सी शक्ल बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की थी । बोले कि जब एपिसोड आएगा तो शालीन मूर्ख लगेंगे क्योंकि 200 बिच्छू तो थे भी नहीं।
रोहित ने शालीन को बताया विजेता
पिंकविला के source के according शो में एक स्टंट करते समय शालीन भनोट को 200 से अधिक बिच्छुओं ने काट लिया था। जिस वजह से एक्टर के चेहरे की बुरी हालत हो गई थी। बता दें कि हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि रोहित शेट्टी को भी शालीन काफी पसंद आ रहे हैं। शो में रोहित ने एक्टर की खूब तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें उनके अंदर एक विनर नजर आता है।