Emergency Movie Review In Hindi : कंगना और इमरजेंसी फिल्म की तारीफ में क्या बोले सद्गुरु

Sadhguru Jaggi Vasudev Reaction on Emergency Movie in Hindi
 
 
Sadhguru Jaggi Vasudev Reaction on Emergency Movie in Hindi
Supriya singh 

Emergency Movie Review In Hindi : आपने अक्सर सुना होगा कि कोई भी सच्चा एक्टर या personality अपने टाइम की सच्चाई और परिस्थिति को पर्दे पर उतारने में माहिर होता है। लेकिन जब एक एक्टर या एक्ट्रेस, न सिर्फ एक्टिंग में, बल्कि समाज और इतिहास के सबसे सेंसिटिव मुद्दों को सामने लाती है, तो उसकी पहचान एक नई रोशनी में उभर कर आती है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे बेबाक और Controversial actress कंगना रनौत की, जिनकी हालिया फिल्म "Emergency" ने राजनीतिक इतिहास को एक नया मोड़ दिया है। और अब, जब सद्गुरु ने कंगना की इस फिल्म पर अपनी राय दी, तो उन्होंने केवल तारीफों की झड़ी नहीं लगाई, बल्कि इस फिल्म और कंगना के दृष्टिकोण पर गहरी समझ और सूझ-बूझ भी दिखाई। तो चलिए जानते हैं कि सद्गुरु ने कंगना की इस इमरजेंसी पर क्यों तारीफ के पुल बांधे। 

इमरजेंसी की तारीफ कर रहे लोग 

तो कंगना रनौत का नाम सुनते ही कुछ लोग उन्हें उनके बेबाक बयानों के लिए जानते हैं, तो कुछ उन्हें उनकी फिल्मों और एक्टिंग के लिए पहचानते हैं। लेकिन कंगना ने हाल ही में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के जरिए एक ऐतिहासिक कालखंड को नया रूप दिया। इमरजेंसी, वो समय जब देश में आपातकाल की स्थिति लागू की गई थी, कंगना ने उस घटनाक्रम को अपनी फिल्म में lively present किया है। लेकिन ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, ये उस दौर के अंधेरे को समझने और उसे उजागर करने का प्रयास था। जो लोग कंगना के बारे में कुछ कहते हैं, उन्हें ये समझना चाहिए कि वो सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं। वो एक दृष्टिकोण, एक विचार, और अपने समय की सच्चाई को सामने लाने का साहस रखती हैं।

सद्गुरु ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की

अब इसी सिलसिले में कंगना रनौत की हालिया फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी टाइम से सुर्खियों में छाई हुई थी. बता दें की 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत की एक्टिंग को काफी सराहा गया है. उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने के साथ ही ‘इमरजेंसी’ को डायरेक्ट और produce  किया है. और हाल ही में ईशा फाउंडेशन के फाउंडर और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की.

kangana ranaut emergency movie release date

आपको बता दें की सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपने पोस्ट में कंगना की जमकर तारीफ के पुल बांधे हैं. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मुंबई में आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ देखने का सौभाग्य मिला. कंगना ने हमारे इतिहास की जटिल परिस्थितियों को बखूबी बयां किया है. उन्होंने निश्चित रूप से फिल्म निर्माण की कला को एक लेवल ऊपर उठाया है’. इसके साथ ही वो आगे लिखते हैं, ‘की युवाओं के लिए ये फिल्म देखना बहुत अच्छा रहेगा. मैं अपने यूनिवर्सिटी के दिनों में ‘इमरजेंसी’ के दौर से गुजरा हूं और हम में से हर कोई उस समय हुई सभी घटनाओं को जानता है. नई पीढ़ी को इसके बारे में शायद ज़्यादा जानकारी न हो, क्योंकि किताबों में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और अधिकांश लोगों ने इसके अलावा इतिहास की किताब भी नहीं पढ़ी होगी.’

इमरजेंसी’ को बताया कैप्सुल

वहीँ सद्गुरु ने ‘इमरजेंसी’ को कैप्सुल बताते हुए आगे लिखा, ‘ ‘इमरजेंसी’ एक कैप्सूल है, जो कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माण के माध्यम से भारत के हालिया इतिहास पर एक बहुत ही संक्षिप्त इतिहास पाठ की तरह है. देश के युवाओं को यह फिल्म देखनी चाहिए’. वहीँ फिल्म को मिली सराहना से खुश कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर सद्गुरु की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे बड़ी तारीफ या प्रोत्साहन और क्या हो सकता है. मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सद्गुरु के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘सद्गुरु जी ‘इमरजेंसी’ स्क्रीनिंग में शामिल हुए और फिल्म को शानदार बताया’.

इमरजेंसी के दौरान उठाये गए थे कठोर कदम 

इमरजेंसी के दौर में कई राजनीतिक नेताओं, पत्रकारों, और आम नागरिकों ने संघर्ष किया। ये वो दौर था जब सरकार ने अपने विरोधियों को कुचलने के लिए कठोर कदम उठाए थे, और जनता की आवाज़ को दबा दिया गया था। कंगना ने इस कठिन और संवेदनशील समय को अपने फिल्मी दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया। कंगना ने न सिर्फ अपनी फिल्म के माध्यम से उस समय की सच्चाई को उजागर किया है, बल्कि उसने ये भी दिखाया कि सिनेमा सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं है, बल्कि ये समाज और राजनीति की एक आईना भी हो सकता है।

इमरजेंसी में ये है स्टार कास्ट 

वैसे अगर मैं फिल्म के बारे में बात करूं, तो कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और विशाक नायर जैसे स्टार्स ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फँस के बीच काफी चर्चा में है. 'इमरजेंसी' न सिर्फ इतिहास को सामने लाती है बल्कि आज की युथ को inspire करती है कि वे अपने देश के अतीत को बेहतर समझें.

क्या है आपकी राय?

तो कंगना की इमरजेंसी सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक जंग है, एक सवाल है – क्या हम अपने इतिहास को समझते हैं? क्या हम उस दौर की सच्चाई को जानने के लिए तैयार हैं? तो, क्या आप भी कंगना की इमरजेंसी को देखने के बाद कुछ और नए दृष्टिकोण से इस इतिहास को समझने की कोशिश करेंगे? हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा।

Tags