Sahil Khan's Wife, Milena Alexandra got trolled :बकिनी से हिजाब तक के सफर पर क्यों हुए ट्रोल
Who is the wife of Milena Sahil?
Wed, 5 Mar 2025
Sahil Khan's Wife, Milena Alexandra got trolled
क्या है साहिल खान का वायरल मुद्दा ?
आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी वायरल मुद्दे की, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही है। क्या आप जानते हैं साहिल खान की पत्नी को क्यों ट्रोल किया गया ? हां, आपने सही सुना! बिकिनी से लेकर हिजाब तक.आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी!"साहिल खान, बॉलीवुड के एक जाने-माने actor और फिटनेस एक्सपर्ट हैं,जो अपनी Physical appearance और फिटनेस वीडियो के लिए popular हैं। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी, जो कि उनसे 26 साल छोटी हैं, उनके के साथ picture share की। इन pictures में उनकी पत्नी बिकिनी पहने हुए थीं, जो बहुत ही attractive और ग्लैमरस लग रही थीं।"

क्यों हुई साहिल खान की पत्नी ट्रोल हालांकि, जहां एक तरफ ये pictures सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुईं, वहीं दूसरी तरफ साहिल खान की पत्नी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। लोगों ने उन्हें ग़लत तरीके से जज किया और तरह-तरह के negative comments किये । उन्हें बिकिनी पहनने के लिए Criticism का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ लोग उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाने लगे।"लेकिन जैसे ही साहिल खान की पत्नी ने मुस्लिम धर्म अपनाया और हिजाब पहनना शुरू किया, तो एक और नई कहानी शुरू हुई। अब लोगों ने उन्हें हिजाब पहनने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा कि ये सिर्फ एक दिखावा है, तो कुछ ने उन्हें अपनी सोच बदलने के लिए comment किया। हालांकि, साहिल खान और उनकी पत्नी ने अपने धर्म और विश्वास के बारे में खुले तौर पर बात की और इस बदलाव को अपनी खुशी के तौर पर लिया।"


