Sahil Khan's Wife, Milena Alexandra got trolled
क्या है साहिल खान का वायरल मुद्दा ?
आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी वायरल मुद्दे की, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही है। क्या आप जानते हैं साहिल खान की पत्नी को क्यों ट्रोल किया गया ? हां, आपने सही सुना! बिकिनी से लेकर हिजाब तक.आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी!"साहिल खान, बॉलीवुड के एक जाने-माने actor और फिटनेस एक्सपर्ट हैं,जो अपनी Physical appearance और फिटनेस वीडियो के लिए popular हैं। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी, जो कि उनसे 26 साल छोटी हैं, उनके के साथ picture share की। इन pictures में उनकी पत्नी बिकिनी पहने हुए थीं, जो बहुत ही attractive और ग्लैमरस लग रही थीं।"

क्यों हुई साहिल खान की पत्नी ट्रोल हालांकि, जहां एक तरफ ये pictures सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुईं, वहीं दूसरी तरफ साहिल खान की पत्नी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। लोगों ने उन्हें ग़लत तरीके से जज किया और तरह-तरह के negative comments किये । उन्हें बिकिनी पहनने के लिए Criticism का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ लोग उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाने लगे।"लेकिन जैसे ही साहिल खान की पत्नी ने मुस्लिम धर्म अपनाया और हिजाब पहनना शुरू किया, तो एक और नई कहानी शुरू हुई। अब लोगों ने उन्हें हिजाब पहनने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा कि ये सिर्फ एक दिखावा है, तो कुछ ने उन्हें अपनी सोच बदलने के लिए comment किया। हालांकि, साहिल खान और उनकी पत्नी ने अपने धर्म और विश्वास के बारे में खुले तौर पर बात की और इस बदलाव को अपनी खुशी के तौर पर लिया।"

कौन है साहिल खान ? साहिल खान कभी एक्टर थे उनको भला कौन नहीं जानता.. लेकिन उनका करियर सही नहीं चला तो फिटनेस आइकन बन गए। आज पूरी इंडिया में उनके कई जिम भी हैं और वो youth को काफी impress भी करते हैं।इसके अलावा साहिल खान अपनी personal life को भी लेकर खबरों का हिस्सा रहते हैं। फिलहाल तो वो अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चे में हैं। ये सवाल उठता है कि आखिरकार ट्रोलिंग के पीछे असल वजह क्या है? क्या ये केवल एक धर्म परिवर्तन को लेकर था, या फिर ये समाज की सोच और Mentality का Result था? क्या हमें किसी के Personal विश्वास या उनके पहनावे के बारे में बिना जानने-समझे Critisise करने का Rights है? सवालों का जवाब आपको खुद ही देना होगा, लेकिन एक बात तो साफ है – हमें दूसरों की Personal पसंद और धार्मिक विश्वास की respect करना चाहिए।"

साहिल खान और उनकी पत्नी ट्रोलिंग से जरा भी affect नहीं हुए। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी और धर्म परिवर्तन को खुलकर अपनाया। साहिल खान ने भी बार-बार ये कहा कि हर इंसान की अपनी personal लाइफ होती है और उन्हें इस पर कोई टिप्पणी करने का हक नहीं है। साहिल और उनकी पत्नी दोनों ही अपनी जिंदगी में खुश हैं और लोगों की negativity को Ignore करते हुए अपनी खुशियों को जी रहे हैं।"end में हम यही कहना चाहेंगे कि हम सभी को एक-दूसरे की respect करना चाहिए, खासकर जब बात किसी के Personal beliefs और Lifestyle की हो। साहिल और उनकी पत्नी ने हमें ये सिखाया कि हर किसी को अपनी जिंदगी जीने का right है, और हमें किसी को जज करने से पहले उनके नजरिए को समझने की कोशिश करनी चाहिए।"