Sai Pallavi Relationship : शादीशुदा एक्टर को date कर रहीं south की ये actress

Sai Pallavi Kisko Date Kar Rhi Hai in Hindi
 
 
sai pallavi ramayana

Sai Pallavi Boyfriend

Gossip News Today

Sai Pallavi Love Story in Hindi

Sai Pallavi Relationship : साई पल्लवी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसे कहा जाये तो गलत नहीं होगा। क्यूंकि उन्होंने अब तक साउथ की कई टॉप मूवीज में काम किया है. वहीँ 2015 में आई मलयालम फिल्म प्रेमम से साई पल्लवी लोगों की फेवरेट बन गयीं। जिसके बाद काली, मिडिल क्लास अब्बाई, मारी 2, एनजीके, गार्गी और कई टॉप मूवीज में उनका memorable performance रहा. वैसे एक्ट्रेस अपने acting talent, dance skills और film industry के famous artificial beauty standards के प्रमोशन को मना करके अक्सर सुर्खियां बटोरती रही हैं।

क्या शादीशुदा एक्टर पर साई का दिल? 

हालाँकि, अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बोलने से हमेशा बचती रही हैं। लेकिन अब साई पल्लवी को लेकर एक बहुत ही शॉकिंग न्यूज़ सामने आई है.  तो भाई, शॉकिंग न्यूज़ ये है, की साई पल्लवी इस समय अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि साई पल्लवी एक मैरिड साउथ एक्टर को डेट कर रही हैं। इस खबर ने साई पल्लवी के फैन्स को Confusion में डाल दिया है। सिनेजोश की रिपोर्ट के मुताबिक साई पल्लवी का अफेयर एक शादीशुदा इंसान के साथ है और इस खबर ने सभी को चौंका दिया है। स्पेशली उनके फैंस को। साई पल्लवी के फैन्स को यकीन ही नहीं हो रहा है।

gossip news today

हालांकि साई पल्लवी ने भी अब तक इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है और ना ही अफेयर की ख़बरों को confirmed किया है। लेकिन जब ऐसी खबरें वायरल होती हैं तो बहुत जल्दी catch up होती हैं. जिसके बाद सेलिब्रिटीज अक्सर अपना पक्ष रखते हैं. बहरहाल, हम इन रिपोर्ट्स को महज अफवाहें मानकर reject कर सकते हैं और पेशेंसली एक्ट्रेस के अपने real intentions का खुलासा करने का इंतजार कर सकते हैं। हालाँकि, ये बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि साई शायद ही कभी अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं.

रणवीर कपूर संग रामायण में नज़र आएँगी साई पल्लवी?

वैसे अगर मैं उनके प्रोफेशनल लाइफ की बात करूं, तो साई पल्लवी इस समय अपकमिंग बॉलीवुड मूवी 'रामायण' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें साई पल्लवी को पहली बार रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। और मूवी में साई पल्लवी को माता सीता के रोल में देखने के लिए हरकोई बेताब है।  वैसे आपको क्या लगता है की साई के बारे में चल रहे रूमर्स, वाकई में रियल हैं या फेक. कमेंट करके जरूर बताइयेगा। 

Tags