Salaar 2 Release Date 2025 : प्रभास की सालार के बाद अब सालार 2  तैयारी जोरों पर

Salaar Movie Trailer Review in Hindi
salaar 2 release date 2025

Salaar 2 Star Cast

Salaar 2 Movie Story in Hindi

Prabhas Upcoming Movie

 

Salaar 2 Release Date 2025 : प्रभास साउथ के वो एक्टर हैं. जिनकी फिल्मों का इन्तजार सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में होता है. और इसका example आप उनकी अभी हाल ही में आई फिल्म कल्कि से तो देख ही रहे हैं. जिसने 1200 करोड़ का worldwide कलेक्शन किया है. और अगर आप अपने ज़हन में थोड़ी सी और तक़ल्लुफ़ देने की कोशिश करें, तो आपको याद होगा की पिछले साल प्रभास की एक फिल्म आई थी ‘सलार पार्ट वन सीज फायर’। और इस मूवी के आते ही लोग कभी इसकी तुलना बाहुबली से कर रहे थे तो कभी kgf से. लेकिन कुछ भी कहो. पर फिल्म थी बहुत जबरदस्त, और प्रभास का इसमें एक्शन तो सच में क़ाबिल-ए-तारीफ था. 

प्रभास के फैंस का इंतजार जल्द होगा ख़त्म 

वैसे अब प्रभास के फैंस के लिए एक  ख़ुशख़बरी है. और वो ये की अब प्रभास की most popular फिल्म सालार का 2 पार्ट भी जल्द ही आने वाला है. अगर मैं प्रभास की बात करूं तो उनका नाम इंटरनेशनल पॉपुलर एक्टर की फेहरिस्त में दर्ज है. और यही वजह है की उनकी कोई भी मूवी आते ही एक सैलाब सा आ जाता है. प्रभास की आपको सालार फिल्म तो याद ही होगी। जो पिछले साल ही रिलीज़ हुई थी. लेकिन अब साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म सालार और कल्कि की अपार सफलता के बाद अपनी अपकमिंग फिल्मों में से एक सालार के अगले पार्ट पर काम शुरु करने वाले हैं. और अभी हाल ही में मेकर्स ने बताया है कि एक्टर जल्द ही इस मूवी को अपने फैंस के लिए लाने वाले हैं. 

कैसी थी सालार 1 की स्टोरी

अगर हम सालार के पार्ट 1 की बात करें, तो आपको बता दें की सालार पार्ट 1 सीजफायर ने दुनियाभर में बहुत ही शानदार कमाई की थी और इस फिल्म ने प्रभास का स्टारडम डबल कर दिया था. अब क्यूंकि इसका दूसरा पार्ट आने वाला है और मेकर्स ने इसकी official announcement भी कर दी है. तो अब प्रभास के फैंस का exictment भी अलग लेवल पर है. अब फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने इनफार्मेशन देते हुए बताया है कि, 'सालार 2 की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और हाल ही में  इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. और प्रभास इसे जल्द से जल्द फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं.'

कैसी होगी प्रभास की सालार 2

अगर आपने सालार मूवी देखी है तो उसकी कहानी आपको जुबानी याद होगी, लेकर अगर नहीं देखी है तो आपको बता दें की ये कहानी है दो दोस्तों की, जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं. देवा और वर्धा, इसके अलावा जिसका नाम सबसे ज्यादा सुना जाता है वो है टैटू. फिल्म में श्रुति हासन का बहुत ही जबरदस्त कैरक्टर दिखाया गया है., और इस मूवी का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन है खानसार, जहां पर सारे अपराधी रहते हैं. और वहां के लोगों की दुनिया काफी अलग है. और यहां तक मूवी नार्मल वे में चलती है लेकिन ट्विस्ट तब आता है कब प्रभास की एंट्री होती है. और इसके बाद शुरू होता है मेन एक्शन। प्रशांत नील की डायरेक्शन में बनी ये मूवी आपको बाहुबली वाला फील देती है. 

salaar movie trailer review in hindi

वहीँ अगर अब सालार 2 की कहानी पर नजर डालें तो दावा किया जा रहा है कि इसकी कहानी सालार के पार्ट के पार्ट 1 से भी ज्यादा अच्छी और मजबूत होगी. इस फिल्म में पॉलिटिक्स, ड्रामा, और एक्शन की भरमार होने वाली है. इसके साथ ही विजय किरागांदुर ने बताया है कि, सालार का पार्ट 1 उसके पार्ट 2 की एक झलक मात्र है. जिसे आप ट्रेलर के रूप में मान सकते हैं और साथ ही सालार का सीक्वल, एक्शन के मामले में बहुत बड़ा साबित होने वाला है. 

सालार 2 की starcast

अब अगर मैं सालार 2 के स्टारकास्ट की बात करूं. तो सालार 2 में प्रभास अपने लीड रोल में नज़र आएंगे। जिसमे वो फिर से 'देव' रायसर का रोल प्ले करेंगे. वहीँ श्रुति हासन, बॉबी सिम्हा और रामचंद्र राजू भी सालार पार्ट 1 के बाद सालार पार्ट 2 में वापसी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही आपको वर्धा राजा के रूप में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी देखने को मिलेंगे. और सालार 1 के डायरेक्टर प्रशांत नील ही सालार 2 को भी डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

कब होगी release 

और अगर आप भी अब मेरी तरह इसकी release के लिए exicted हैं, तो आपको बता दूँ. 'सालार 2' की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं, की जब फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. तो सालार 2, 2025 के शुरुआत तक ही सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

 

Share this story