Salman Khan Bigg Boss News : बिग बॉस 18 में नहीं नज़र आएंगे सलमान खान 

Shocking News Coming From Big Boss Set

Salman Khan Bigg Boss News

Bigg Boss 18 Update

Bigg Boss 18 Upcoming Date

Salman Khan Bigg Boss News : बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 की कड़वी यादें अभी फैंस से भुलाए नहीं भूले थी कि अब बिग बॉस सीज़न 18 को लेकर जो खबर सामने आई है, वो यकीनन सलमान खान के फैंस के लिए दिल दहला देने वाली खबर है... दरअसल बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में जैसे तैसे उन्होंने अनिल कपूर को बतौर होस्ट कबूल किया था, बस इस इंतज़ार में कि सलमान खान बिग बॉस सीज़न 18 में फिर से वापस लौटेंगे... यही वजह है कि फैंस को सीज़न 18 के ऑन एयर होने का बहुत इंतज़ार था. अब जब इंतज़ार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, तो पता चल रहा है कि सलमान खान नहीं रहे, बिग बॉस सीज़न 18 के होस्ट.ये खबर सुनकर सलमान खान के फैंस को यकीनन एक बहुत बड़ा झटका लगा होगा. लेकिन उन्हें ये यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर सलमान खान कैसे बिग बॉस को छोड़ सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में चलो वो अपनी अपकमिंग बिग प्रोजेक्ट सिकंदर की शूट के लिए बिज़ी थे. लेकिन अब ऐसी कौन सी आफत आन पड़ी है कि सलमान खान बिग बॉस को अलविदा कह रहे हैं... 

क्या बिग बॉस में नहीं दिखेंगे सलमान खान

इसका जवाब चलिए हम आपको दे देते हैं. आपको मालूम ही होगा कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं... सलमान खान की वापसी से फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो रही है... लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार का सीजन सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे... ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह सामने आयी है. दरअसल, सलमान खान इस वक्त अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में बने हुए हैं... पिछले दिनों उनकी पसलियों में गंभीर चोटें लग गई थी, चोट लगने के बाद सलमान को मुंबई में बच्चों के एक फंक्शन में देखा गया था, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था... वीडियो में सलमान को दर्द में देखा गया था... 

injured state में देखे में गए सलमान 

सलमान खान को injured state में देखे जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद सलमान खान इस बार बिग बॉस 18 सीज़न को होस्ट नहीं करेंगे. इसके अलावा शो की प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने भी सलमान खान की वापसी को लेकर एक अपडेट शेयर किया है. मालूम चला है कि सलमान खान रिकवर होकर वापस आ जाएंगे क्योंकि बिग बॉस उनके बिना अधूरा है... हालांकि सच ये भी है कि सलमान injured हैं. उनकी हेल्थ को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता. आगे ये भी बताया गया है कि अगर सलमान वापस आ जाते हैं, तो मेकर्स इस बात का ख्याल रखेंगे कि सलमान खान का शेड्यूल स्ट्रेस फ्री हो. ताकि उन्हें मेंटली कोई दिक्कत न हो सके..

bigg boss 18 update

हालांकि प्रोडक्शन हाउस अभी भी सलमान खान की हामी पर आखिरी जवाब का इंतजार कर रहा है. तो कुल मिलाकर आप सब कुछ सलमान खान और उनकी हेल्थ पर डिपेंड है. अगर वो पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं, तभी वो बिग बॉस 18 पोस्ट करने के लिए हम ही भरेंगे वरना 18वां सीज़न भी लोगों को सलमान खान के बिना ही देखना पड़ेगा...  खैर, एक बार मान लिया कि सलमान खान आने वाला बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे, तो सवाल ये सबसे बड़ा आता है कि आखिर कौन बिग बॉस सीजन 18 होस्ट करेगा. इतना तो तय है कि अनिल कपूर तो होस्ट करने से रहे. क्योंकि वो सलमान खान की तरह फैंस का दिल छु लेने में नाकामयाब रहे.

सलमान खान का सब्सीट्यूट मिलना है मुश्किल 

बिग बॉस मेकर्स के लिए भी ये काफी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि सलमान खान का सब्सीट्यूट मिलना तो बिग बॉस में क्या पूरे बॉलीवुड में नामुमकिन है.. अच्छा वैसे आपको क्या लगता है, सलमान खान से बेहतर तो नहीं लेकिन सलमान खान के जैसा बिग बॉस को और कौन सा एक्टर या कौन सा सेलिब्रिटी होस्ट कर सकता है... अपने जवाब हमें इस वीडियो के कोमेंट बॉक्स में ज़रूर दीजिएगा.

Share this story