bollybood latest news in hindi : सलमान खान ने दी Echoes of Us'को अपनी खास शुभकामनाएं यूलिया वंतूर की फिल्म बनी चर्चा का केंद्र

Salman Khan gave his special best wishes to Echoes of Us   Yulia Vantur's film became the center of discussion
 
bollybood latest news in hindi : सलमान खान ने दी Echoes of Us'को अपनी खास शुभकामनाएं  यूलिया वंतूर की फिल्म बनी चर्चा का केंद्र

bollybood latest news in hindi  :  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपने खास अंदाज़ में समर्थन जताते हुए यूलिया वंतूर की नई फिल्म ‘Echoes of Us’ को सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है। इस शॉर्ट फिल्म में दीपका स्केच और एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।जैसे ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ, सलमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसे शेयर करते हुए लिखा: "टीम को शुभकामनाएं… @vanturilia @deepkatojowritem", जिससे यह साफ हो गया कि भाईजान का आशीर्वाद इस फिल्म के साथ मजबूती से जुड़ा है।

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में मचा रही है धूम

‘Echoes of Us’ का निर्देशन किया है जो राजन ने, जबकि पूजा बत्रा ने इसे एलायंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। यह एक भावनात्मक शॉर्ट फिल्म है जो वैश्विक संवेदनाओं और अंतरराष्ट्रीय अपील से भरपूर है। फिल्म पहले ही कई प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स—जैसे बार्सिलोना और कैलिफोर्निया—में नॉमिनेशन हासिल कर चुकी है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई है।

सलमान खान की सराहना से बढ़ी फिल्म की चर्चा

सलमान खान जैसे मेगास्टार द्वारा प्रमोशन मिलने के बाद, यह फिल्म सिर्फ एक शॉर्ट फिल्म नहीं रह गई है, बल्कि एक सिनेमाई अनुभव बनती जा रही है, जिसे दर्शक बेसब्री से देखना चाहेंगे।  टीज़र देखकर यह साफ है कि फिल्म इमोशन्स, आर्टिस्टिक अप्रोच और वैश्विक दृष्टिकोण का एक अनोखा संगम है।

Tags