Salman Khan Upcoming Movie List : सलमान खान की आने वाली धमाकेदार फिल्में
Kick 2 Salman Khan Movie Release Date
Tiger vs Pathaan Release Date
The Bull Salman Khan Movie Release Date
Salman Khan Upcoming Movie List : सलमान खान के जितने भी फैंस हैं, वो हमेशा ये जानने के लिए exited रहते हैं कि उनके favourite स्टार की नेक्स्ट मूवी बड़े पर्दे पर कब आएगी। खैर, ये वीडियो आप सभी के लिए एक ट्रीट है. क्योंकि आज हम सलमान खान की आने वाली सारी फिल्मों की लिस्ट लेकर आये हैं. जिसमे एक्शन से भरपूर "टाइगर 3" से लेकर करण जौहर के साथ 'द बुल तक, सलमान की आने वाली मूवीज entertainment का एक बड़ा डोज हैं. वहीँ किक 2 में डेविल के रूप में सलमान की वापसी फैंस के excitment को और बढ़ा रही है, तो चलिये फिर, बिना देरी किये हुए आपके favourite स्टार की अपकमिंग मूवीज के बारे में जानते हैं.
सलमान खान की upcoming movies
भारत में, एक बॉलीवुड एक्टर से उम्मीद की जाती है कि वह ऑफ-स्क्रीन भी हीरो ही रहे, और सलमान खान इस Role में पूरी तरह से फिट बैठते हैं। और वो Indian cinema के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और वो हर मूवी के लिए 150 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। वैसे सलमान खान की अपकमिंग मूवीज की बात करें, तो उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं। और ये सारी फिल्में एक-एक करके साल 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
1. 'टाइगर वर्सेज पठान'
जिसमे सबसे पहले सलमान खान और शाहरुख खान जल्द ही much awaited movie 'टाइगर वर्सेज पठान' में साथ नजर आएंगे। आपको बता दें की बड़े पैमाने पर बनने वाली ये मूवी काफी ज्यादा महंगी साबित हो रही है। जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह दोनों फिल्मों का mixup है जो काफी सफल रही हैं। जानकारी के मुताबिक पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान 2' तैयार होगी और उसके बाद 'टाइगर वर्सेस पठान' की शूटिंग शुरू होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म 2027 तक सिनेमाघरों में आ सकती है।
2. किक 2
इसके बाद है सलमान खान की किक 2. वैसे इस मूवी के पहले पार्ट को भी बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे जल्द ही रिलीज़ कर दिया जाएगा। लेकिन अभी इसके पूरी कास्ट की डिटेल announce नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद है की इस मूवी में पहले पार्ट की तरह ही entertainment का मसाला देखने को मिलेगा। जिसमे सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ते हुए नज़र आएंगे।
3. “शेर खान”
इसके बाद सलमान खान KI “शेर खान मूवी भी 2024 के लास्ट तक रिलीज़ हो सकती है. अगर बात करें मूवी की स्टोरी की तो फैंटेसी एक्शन फिल्म “शेर खान” एक ऐसे युवा लड़के के बारे में है जो शेर को अपना दोस्त बनाता है। और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में शानदार Scene होंगे, जिसमें अट्रैक्टिव CGI इफ़ेक्ट भी देखने को मिलेंगे। वैसे सलमान खान अपनी एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और “शेर खान” में उनके लिए एक अलग तरह का challenge देखने को मिलेगा।
4. दबंग 4
वहीँ अगर दबंग 4 की बात करें। तो बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक सलमान खान की चुलबुल पांडे के रूप में वापसी definitely बड़ी बात होगी। वहीँ सबसे most awaited movies में से एक, दबंग 4 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। बता दें की fans ने दबंग फिल्मों में कॉमेडी और एक्शन का बेसब्री से इंतजार करना सीख लिया है, और दबंग 4 में भी एक charming story होने वाली है। इस फिल्म में चुलबुल पांडे की हिस्ट्री और उनके परिवार के साथ उनकी बातचीत को दिखाया जाएगा। इसे शायद नेक्स्ट ईयर theatres में रिलीज़ किया जायेगा ।
5. 'द बुल'
और इस लिस्ट में सबसे लास्ट है 'द बुल' मूवी। आपको बता दें की 25 सालों के लंबे वक्त के बाद सलमान खान और करण जौहर एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. और उनकी नई मूवी 'द बुल' 2024 में ही रिलीज़ हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म एक real life की स्टोरी पर डिपेंड होगी. जिसमे सलमान खान एक पैरामिलिट्री ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे।
तो ये कुछ सलमान खान के अपकमिंग मूवीज की लिस्ट हैं. जो पाइपलाइन में हैं और इनमे जल्द ही सलमान खान एक्शन का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइये की आप किस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.