अबकी बार, सलमान का Hollywood अवतार

This time Salmans Hollywood avatar
Salman Khan Sikandar 2025 Movie Budget | Salman with Rashmika Mandana | Aap Ki Khabar

क्या सच में हॉलीवुड की राह चले सलमान खान?

मिशन इंपॉसिबल के डायरेक्टर से सलमान का कैसे कनेक्शन?

शूटिंग के पहले ही चर्चा में क्यों बनी हुई है सलमान की अगली मूवी सिकंदर?

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान नवंबर, 2023 में टाइगर 3 लेकर आए थे. तबसे अब तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. और न ही ये पूरे साल उनकी कोई फिल्म आएगी. वो इसलिए क्योंकि सलमान खान इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसे देखने के बाद शायद उनके फैंस के होश ही उड़ जाएं... जी हां, आपको मालूम होगा कि सलमान खान की आने वाली फिल्म का नाम है सिकंदर. कहा जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी साबित होगी. और वो इसलिए क्योंकि इसमें ऑडियंस को हॉलीवुड जैसी फीलिंग आएगी |

बॉलीवुड डायरेक्टर हैं जो अपनी फिल्म में हॉलीवुड जैसी छाप छोड़ पाएंगे

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से बॉलीवुड डायरेक्टर हैं जो अपनी फिल्म में हॉलीवुड जैसी छाप छोड़ पाएंगे. तो हम आपको ये बता दें कि सिकंदर के मेन डायरेक्टर तो एआर मुरुगादास हैं और वो कितने हाइली टैलेंटेड हैं ये तो आपको उनकी फिल्में देखने पर ही मालूम चल जाता होगा.लेकिन बावजूद इसके मुरुगादास, सिकंदर के एक्शन सीन्स हॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर से शूट करवाना चाहते हैं.

सलमान खान की सिकंदर के एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने की प्लानिंग की जा रही है

जी हां, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर के लिए हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल की टीम के साथ काम कर सकते हैं.खबरें हैं कि मिशन इम्पॉसिबल की टीम से सलमान खान की सिकंदर के एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने की प्लानिंग की जा रही है.

सिकंदर के लिए भी एक्शन सीन डिजाइन करेंगे मिशन इम्पॉसिबल के फेमस जंप सीन

कहा जा रहा है कि वो मशहूर एक्शन डायरेक्टर जिन्होंने मिशन इम्पॉसिबल के फेमस जंप सीन को डिजाइन किया था, अब वही सिकंदर के लिए भी एक्शन सीन डिजाइन करेंगे. सलमान खान की फिल्म का एक्शन सीन सी-लेवल से 33,000 फीट ऊपर एयरक्राफ्ट में फिल्माया जाएगा. इस खबर को लेकर सलमान खान के फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर किसी तरह की official announcement नहीं की है. सलमान खान के इस प्रोजेक्ट पर 18 जून से काम शुरू हो जाएगा.

तो अब ऐसे में अगर ये मिशन इंपॉसिबल वाला शगुफा पॉसिबल होता है तो ये हॉलीवुड और बॉलीवुड का एक बेहतरीन कोलैबोरेशन होगा..यकीनन, इसके रिज़ल्ट्स भी ज़बरदस्त होंगे.बहरहाल, सिकंदर से जुड़े सभी अपडेट्स सही समय पर हम आप तक पहुंचाते रहेंगे, इसलिए अगर आपने हमारे चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो प्लीज़ फौरन कर लें...

 

Share this story